अंडा खाना किसको पसंद नहीं है. विश्व के लगभग सभी देशों में और खासकर भारत में अंडा खाने वाले लोगो की संख्या शायद सबसे ज्यादा है.
अंडा खाने वाली यह ऐसी खाद्य पदार्थ है, जिसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. यह इंसानों के प्रोटीन की जरूरतों को आसानी से पूरा कर देता है. प्रोटीन की पूर्ति करने वाले सभी अन्य चीजों से यह सबसे सस्ता पड़ता है और बाकियों के मुकाबले इसमें प्रोटीन सबसे ज्यादा पाया जाता है.
अंडे की मांग भारत ही नही पुरे विश्व में इतनी ज्यादा है कि कभी-कभी तो मार्केट में शोर्टेज आ जाती है. जिसकी वजह से अंडे के दाम 1 से ₹2 तक महंगे हो जाते हैं. इसलिए मार्किट में अंडे की मांग को देखकर यह कहा जा सकता है, इस बिजनेस को करना बाकि Business की तुलना में ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.
तो अगर आप भी Ande Ka Business करना चाहते हैं, और आपके मन में Ande Ka Business Kaise Kare, Egg Agency Kaise Le, अंडे का थोक रेट, Ande Ka Wholesale Business Kaise Kare, अंडा थोक व्यापारी, जैसे सवाल आ रहे हैं. तो इस आर्टिकल की मदद से इन सारे सवालों का जवाब आपको मिलने वाले हैं.
Ande Ka Business Kaise Kare
अंडे का बिजनेस करना कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है. इसमें ऐसा नहीं है कि जो ज्यादा पढ़े लिखे हैं वही इस बिजनेस को कर सकते हैं. इस बिजनेस को कम पढ़ा लिखा कोई भी व्यक्ति कर सकता है.
इस बिजनेस को करने के लिए आपको बस इतना काम करना है. जो मुर्गी फार्म मुर्गी पालने का काम करते हैं आप उनसे अंडे के लिए संपर्क कर सकते हैं या फिर आप उस कंपनी से बात कर सकते हैं जो अंडे का उत्पादन बड़ी मात्रा में करते हैं.
मगर इन सभी बातों से पहले आपको अपने लिए एक दुकान की आवश्यकता होगी जहां पर आप अंडे को रोजाना बेच सके.
आपकी दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहां लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है, इसके लिए आप अपने आसपास के मार्केट में अपनी दुकान खोल सकते हैं या फिर अपनी दुकान को आप किसी ऐसे रोड किनारे खोल सकते हैं जहां लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है. अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को अपने घर से भी कर सकते हैं.
● मुर्गी पालन कैसे करें – Murgi farm कैसे खोले, Loan कैसे ले, रजिस्ट्रेशन करे – Murgi Palan Kaise Kare
Egg Agency Kaise Le
Egg Agency Kaise Le उससे पहले जानते हैं कि Egg Agency Kya Hota Hai.
Egg एजेंसी एक ऐसी Agency होती है जहां पर अंडे एकत्रित किये जाते है. जितने भी लोग अंडे उत्पादित करने वाली कंपनी से जुड़े होते हैं जिन्हें हम फ्रेंचाइजी यार डीलरशिप कहते हैं, उन लोगों के आर्डर पर वह कंपनी उन्हें अंडे सप्लाई करती है.
अब बात करते हैं कि आप कैसे अंडे की एजेंसी ले सकते हैं?
अगर आप भी अंडे की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अंडे उत्पादित करने वाली किसी बड़ी कंपनी से संपर्क करना होगा. अगर आपकी डील उस कंपनी से हो जाती है तो आपके ऑर्डर पर वह कंपनी आपको अंडे की सप्लाई करना शुरू कर देगा.
इससे कंपनी को फायदा कुछ इस तरह से होता है कि उनके अंडे थोक में बिक जाते है, और उनकी एजेंसी के द्वारा पुरे देशों में अंडे की सप्लाई हो जाती है.
अगर आप अंडे की एजेंसी लेना चाहते हैं तो यहां कंपनी को सर्च कर सकते हैं जो अंडे की सप्लाई करती है.
अंडे की सप्लाई कारने वाली कंपनी
अंडा थोक व्यापारी – Ande Ka Wholesale Business Kaise Kare
अगर आप अंडे का होलसेल बिजनेस करना चाहते हैं इसका मतलब आप थोक में ही अंडे को बेचना चाहते हैं. इसके लिए आपको 15 से 20 ऐसे दुकानदारों को पकड़ना होगा, जो अंडे की सेल काफी अच्छी मात्रा में प्रतिदिन कर लेते हैं. अगर ऐसे 15 से 20 दुकानदार मिल जाते हैं तो प्रतिदिन आप अपने 1,500 से 2,000 अंडे बेच सकते है.
Ande Ka Wholesale Business करने का एक और तरीका है इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी नॉन वेज रेस्टोरेंट(Non Veg Restaurants) से संपर्क कर सकते हैं यहां भी अंडे की खपत काफी ज्यादा मात्रा में होती है.
अगर आपको 15 से 20 दुकानदार और 1 से 2 नॉनवेज रेस्टोरेंट मिल जाते हैं तो आप महीने की लाखों रुपए कमा सकते है.
Egg Business Profit Margin In Hindi
अगर आप एक छोटी सी दुकान लगाकर प्रतिदिन 150 से 200 अंडे बेच लेते हैं तो आप दिन के ₹1,000 से ₹1,200 आसानी से कमा लेंगे. यानी कि आप महीने के ₹30,000 से ₹35,000 तक कमा सकते है.
वहीं अगर आप होलसेल में प्रतिदिन 1,500 से 2,000 अंडे बेच लेते हैं तो ₹10,000 रू से लेकर ₹12,000 रु तक दिन के कमा लेंगे. यानी कि अगर महीने की बात करें तो ₹2,50,000 (2.5L) से ₹3,00,000 हर महीने कमा सकते है.
● [New] 2023 Dudh Ka Business Kaise Kare – दूध का बिज़नस, डेयरी उद्योग कैसे शुरू करे
सबसे सस्ता अंडा कहां मिलता है या कहां से ख़रीदे
अगर आपको सस्ते दाम में अंडे चाहिए तो इसके लिए आपको अपने आसपास के पोल्ट्री फार्म से संपर्क करना होगा. पोल्ट्री फार्म वाले लोग आपकी जरूरतों के हिसाब से कम दाम में अच्छी क्वालिटी की अंडे दे सकते हैं.
आप जहां रहते हैं अगर वहां पर कोई भी पोल्ट्री फॉर्म नहीं है तो आप अंडे सप्लाई करने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि अंडे सप्लाई करने वाली कंपनियां बहुत से पोल्ट्री फॉर्म से जुड़ी हुई रहती हैं, और उनके पास अंडे की स्टॉक होता है.
Ande Business License
किसी भी बिजनेस को करने के लिए उस बिजनेस का लाइसेंस बनवाना अति आवश्यक है वरना आपका बिजनेस कभी भी बंद हो सकता है. अगर आपके पास अंडे के बिजनेस का लाइसेंस होगा तो आप खुले द्वार पर इस बिजनेस को कर सकते हैं.
Ande Business License बनवाने के लिए आपको
- Shop License बनवाने होंगे
- Fssai License बनवाने होंगे
- MSME Registration करवाना होगा
- GST Number लेना होगा
- एक Current Account खोलवाला होगा जिसपे सारे Transaction होंगे
लेकिन अगर आप छोटे लेवल पर इस काम को करते हैं तो आपको इन सब चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी.
● [New] 2023 पानी पूरी का Business कैसे Start करे – कम पूंजी में गोलगप्पे का बिज़नस कैसे करें
● [New]2023 UP Me Job Kaise Paye – उत्तर प्रदेश में जॉब कैसे करे – UP Job Search
Ande Business Nuksan
हर बिजनेस का अपना कुछ ना कुछ नुकसान होता है. अगर आप अंडे के बिजनेस को करते हैं तो इसमें सबसे बड़े नुकसान का डर यह होता है कि कहीं रास्ते में गलती से अंडे फुट न जाए.
अगर दूसरे नुकसान की बात करें तो अंडे लाते समय कुछ अंडे खराब भी निकल जाते हैं जिसे ग्राहक नहीं खरीदता. उस अंडे को घर पर भी खाया नहीं जा सकता है इसलिए उस अंडे को फेंकना पड़ता है जिससे आपका नुकसान होता है.
अगर आपको हमारी ये Post अंडे का बिज़नेस कैसे करे और Egg Agency कैसे ले अच्छी लगी हो तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे. अगर आपके साथ और कोई इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उनका भी फायदा हो पाए.
अंडे का बिज़नेस कैसे करे और Egg Agency कैसे ले – FAQs
अंडे को कितने दिन तक स्टोर कर सकते हैं?
Ans- अगर आप अंडे को बाहर रखेंगे तो वह 6 से 7 दिन में खराब हो जाएगा, लेकिन अगर उसी अंडे को फ्रिज में रखा जाए तो वह 1 महीने तक खराब नहीं होगा.
एक पेटी में कितने अंडे होते हैं?
Ans – एक पेटी में 210 अंडे होते है.
यहाँ पोस्ट पढ़े :-
▶ [New] 2023 घर बैठे सिलाई का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare
▶ [New] 2023 चप्पल का Business कैसे करें – Chappal Ka Business Kaise Start Kare
▶ [New]2023 UP Me Job Kaise Paye – उत्तर प्रदेश में जॉब कैसे करे – UP Job Search
Wow, amazing weblog structure! How lengthy have you been blogging for?
you make running a blog glance easy. The overall glance of your website is magnificent, let alone
the content! I read similar here prev next and that was wrote by Willard04.