इस दुनिया में सभी लोग एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन बनकर अपने सारे सपने पूरे करना चाहते हैं लेकिन बिजनेसमैन शब्द जितना सुनने में अच्छा लगता है बिजनेसमैन बनना इतना ही कठिन है.
दोस्तों ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना तो सब कुछ आता है लेकिन जब बात बिजनेसमैन बनने की आती है तो बिजनेसमैन बनना है इतना आसान काम नहीं है क्योंकि एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए आपको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. एक सफल बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ता है.
लेकिन एक बार जब आप एक सफल बिजनेसमैन बन जाते हैं उसके बाद अपने कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न किया हो वह सारी कठिनाइयों छोटी लगाने लगती है.
तो अगर आप भी बिजनेसमैन कैसे बने के बारे में जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहो आपको इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी.
बिजनेसमैन कैसे बने
दोस्तों एक बिजनेसमैन बनाने वाले आदमी के अंदर कुछ ऐसी खास चीजों का होना बहुत जरूरी है जिसका इस्तेमाल करके वह एक सफल बिजनेसमैन बन पाए.
कोई भी व्यक्ति अगर वह बिजनेसमैन बनना चाहता है तो उसके अंदर गंभीरता बेहद जरूरी होती है क्योंकि जब तक वह किसी काम के लिए गंभीर नहीं होगा तब तक उस काम को मन से नहीं कर पाएगा.
अगर आपको सफलता हासिल करनी है तो आपको गंभीर होना ही होगा और यही चीज एक आम इंसान को एक बिजनेसमैन बनाती है.
बिजनेसमैन बनने के लिए क्या करना पड़ता है
एक बिजनेसमैन बनाने के लिए आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा.
- आपको हमेशा खुद को किसी काम को करने के लिए मोटीवेट रखना होगा.
- आपको लोगो से बहुत मिल कर रहना होगा.
- एक बिजनेसमैन का दिमाग हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती है तो ये चीज भी आपको देखना होगा.
- मार्किट में अभी के समय में क्या चल रहा है उसकी पूरी जानकारी आपको रखनी होगी .बहुत से लोगो का सवाल होता है की क्या हमें बहुत ज्यदा पढना होगा तो देखिए दोस्तों जरुरी नहीं है की हमें MBA जैसे पढाई करनी होगी. मगर ये बात भी सही है की हमें पढ़ा लिखा होना बेहद जरुरी है. क्युकी हमें ही अपने बिज़नेस के लिए सभी चीजे करनी होती है. इसलिए पढाई जरुरी है. मगर ये जरुरी नहीं है की हमें MBA करना ही होगा.
Successful Businessman के गुण क्या – क्या होते है
जो व्यक्ति एक सफल businessman बनना चाहता है.
- उसे business करने में काफी इंटरेस्ट होनी चाहिए.
- वह हर काम अपने दिमाग से करता है.
- गंभीरता उसकी पहचान होती है.
- उसमें हर काम में सफल होने का विश्वास और अलग सोचने की क्षमता होनी चाहिए.
- वह हमेशा दूसरे बिज़नस में जो बहुत ज्यादा सक्सेसफुल है उनके बारे में पढ़ते रहता है.
- वह जल्दी किसी बात पर गुस्सा नहीं करता है और कहीं भी बोलने से पहले बहुत सोच समझ कर बोलता है .
- उसका स्वभाव आम आदमी की तुलना में अलग होता है.
एक बिज़नेसमैन का मन
एक बिजनेसमैन का मन हमेशा किसी भी काम को करने के लिए उत्साहित रहता है क्योंकि जब तक एक बिजनेसमैन का मन किसी काम को करने के लिए उत्साहित नहीं रहेगा तो वह बिजनेस में नहीं टिक सकता और हार मान लेगा.
एक बिजनेसमैन हमेशा खुद को मोटिवेट रखने के लिए दूसरे बिजनेसमैन की जीवनी पढ़ते रहता है ताकि इनकी जिंदगी में कैसे-कैसे कठिनाइयां आएगी और उन कठिनाइयों से कैसे उन्होंने सामना किया उसके बारे में जानकारी खुद को मोटिवेट कर पाए.
अगर आप मेरी सुझाव मानो तो स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रतन टाटा, धीरूभाई अंबानी, राकेश झुनझुनवाला, एलन मस्क, जैसे महान लोगों की किताबों को आप इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं या फिर अगर इनकी बुक मिलती है तो आप बुक में भी पढ़ सकते हैं. अगर आप इनकी जीवनी पढ़ते हैं तो काफी सीखने को मिलेगी.
एक बिज़नेसमैन का उसके कामो के लिए रूचि
एक सक्सेसफुल बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसका काम.
जब भी आप किसी सक्सेसफुल बिजनेसमैन से मिलेंगे तब आप देखेंगे कि वह टाइम से हर एक काम तो करते हैं. और ऐसा नहीं होता है कि वह उस काम बिना रुचि है करते हैं.
एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है कि हमेशा उसका मान अपने कामों में रुचि लेता रहे. क्योंकि जब तक उसका मन अच्छे तरीके से उसके कामों में रुचि नहीं लेगा तब तक वह सक्सेसफुल नहीं हो सकता है.
Audience की पसंद – नापसंद को समझना
जब तक आप अपनी ऑडियंस के पसंद और नापसंद को नहीं समझेंगे तब तक आप किसी भी बिजनेस में सक्सेसफुल नहीं हो सकते हैं. इसलिए सबसे जरूरी काम है आप अपनी ऑडियंस के पसंद को समझे आखिर आपका ग्राहक किस प्रकार का प्रोडक्ट लेना पसंद करता है.
आप ग्राहक के पसंद और नापसंद को समझने के लिए एक छोटा सा सर्वे कर सकते हैं जिस में ग्राहकों के पसंद नापसंद की बातें करें और उनसे पूछे कि वह कौन से प्रोडक्ट है जिनकी जरूरत से ज्यादा है.
क्योंकि जब तक ग्राहकों के पसंद का प्रोडक्ट नहीं बनाएंगे तब तक आपने जो प्रोडक्ट बनाकर बेचना चाहते है उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी. और जब आपको एक बार पता चल जाएगी ग्राहकों को किस तरह का प्रोडक्ट चाहिए उसके बाद आप चाहे तो होलसेल में उस प्रोडक्ट खरीद करके आया फिर अपने यहां बनाकर उस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.
टीम बनाना
एक बिजनेसमैन के लिए उसकी टीम उसके परिवार से भी ज्यादा प्यारी होती है क्योंकि इसी टीमों की सामूहिक मेहनत से वह किसी भी सक्सेस को हासिल करता है.
एक बिजनेसमैन हमेशा टीम बनाने से पहले बहुत ही चीजों का ध्यान रखता है ताकि आगे जाकर उसे कोई प्रॉब्लम ना हो.
हमेशा किसी नए बिजनेस या आइडिया पर काम करने के लिए या करने से पहले अपनी टीम के साथ एक बार discuss जरूर करता है. उसके बाद ही वह उस काम को करने का फैसला लेता है.
अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए टीम बनाना चाहते हैं तो आप वैसे लोगों को अपनी टीम में रखें जिनका किसी भी काम में 3 से 4 साल का अनुभव रहा हो.
बिजनेसमैन की सोच – कुछ बड़ा सोचना और उसको करना
अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो आपको 90% लोगों से कुछ अलग करना पड़ेगा जो एक ही तरह की चीज सोचते हैं आपको उन 10% लोगों में आना होगा जो कुछ यूनिक सोचते हो करते हैं.
जैसे कि मान लीजिए अगर आप एक कपड़े की दुकान खोलना चाहते हैं तो पहले से भी तो मार्केट में कपड़े की दुकान है जो आपके दुकान से काफी पुरानी है तो क्यों ग्राहक आपकी दुकान में आएगा. तो यहां पर आपको कुछ ऐसी चीजें करनी होगी कुछ ऐसी खास चीजें करनी होगी जिसकी वजह से ग्राहक आपकी दूकान में आने को मजबूर हो जाए.
इसके लिए आप ऐसी कुछ खास ऑफर निकाल सकते हैं जो ग्राहकों को आपकी दुकान की तरफ खिचे और एक बार जब ग्राहक आपकी दुकान में आ जाए उसके बाद आप उनके साथ कुछ ऐसी बॉन्डिंग बना लो ताकि जब भी उसको कोई सामान खरीदना हो वह आपके पास ही आए.
एक बिजनेसमैन को रिस्क लेना सीखना होता है
यह रिस्क लेने का काम एक ऐसी चीज है जो हर कोई नहीं कर सकता. और शायद 90% लोग इसी वजह से अपने बिजनेस सक्सेस नहीं हासिल कर पाते हैं. क्योंकि वह रिस्क लेने में डरते हैं.
रिस्क लेना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि जब तक आप किसी बिजनेस में या किसी भी काम में रिस्क नहीं लेते हो तब तक आप सफल नहीं हो पाते.
दोस्तों अगर देखा जाए तो risk तो हर काम में होती और उसकी कोई भी गारंटी नहीं होती है कि वह काम पूरा ही हो जाए लेकिन फिर भी कुछ प्लानिंग के साथ उस risk को कम किया जा सकता है. तो अगर आप बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको risk तो लेना ही पड़ेगा क्योंकि किसी भी काम का 100% success होने की गारंटी नहीं होती है.
अच्छी पर्सनालिटी बना कर रखना
एक अच्छे बिजनेसमैन की पर्सनैलिटी और बात करने का तरीका दूर से ही देखने में पता चल जाती है.
जब एक बिजनेसमैन आप से बात करेगा तो आपको अपनी बातों से अपनी औरपूरी तरह से आकर्षित कर लेगा.
जब वह कहीं जाता है तो उसकी पर्सनैलिटी ऐसी होती है कि लोग देखते ही समझ जाते हैं कि यह कोई बिजनेसमैन है.
इसलिए अगर आप भी एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको अपनी बात करने के तरीके को सुधारना होगा और साथ ही अपनी पर्सनालिटी पर भी ध्यान देना होगा.
जैसे कि मान लीजिए आपके पास बहुत पैसे हैं लेकिन आपको बात करने का तरीका नहीं पता है और आपकी कोई पर्सनैलिटी नहीं है तो कोई भी व्यक्ति आपके साथ क्यों जुड़ना चाहेगा जब तक उस आदमी को आप में कुछ खास ना देखें. इसलिए एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए Communication skill और Personality skill दोनों का होना बेहद जरुरी है.
उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट बिजनेसमैन कैसे बने अच्छी लगी होगी.
बिजनेसमैन कैसे बने- FAQs
Q1 – बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
Ans – देखिए दोस्तों जरुरी नहीं है की एक बिजनेसमैन बनाने के लिए आपको बहुत ज्यदा पढाई करनी होती है. बहुत से जैसे बिजनेसमैन है जो college dropout मगर उनका आज के समय में एक अच्छा खाशा बिज़नेस चल रहा है.
मगर दोस्तों एक बिज़नेस मैन के लिए पढ़ा लिखा होना भी बेहद जरूरी होता है. कम से कम आपको ग्रेजुएशन तक तो पढाई कर ही लेनी चाहिए. उसके बाद अगर आपको और पढाई करनी है तो आप BBA और MBA की पढाई कर सकते है तो खाश कर के बुसिनेस करने में हेल्फुल होती है.
Q2 – बिजनेसमैन की सैलरी कितनी होती है?
Ans – एक बिजनेसमैन की सैलरी उसके बिज़नेस के profit के ऊपर डिपेंड करती है. हो सकता है वह एक महीने में 5 लाख या उससे ज्यदा भी कमा ले और ये भी हो सकाता है की किसी महीने में वो loss में भी हो.
यहाँ पोस्ट पढ़े
Wow, amazing blog layout! How long have you been blogging for?
you made blogging look easy. The overall look of your site is fantastic,
let alone the content! I saw similar here prev next and
that was wrote by Millard96.
Sir mujhe music instrument chahiye but mere parents merepe vishwas nhi krte so plss aap mujhe 5000 dedo itne me mera music instrument aa jayega
wbvm83
x65i35
yes
oq4zrq
Ye
Follower 1k
Insta user name vip.ayushjha
vip.ayushjha
kq9yrn
h97eto
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
r48kdo
ljwog4
enclomiphene low prices
how to buy enclomiphene cheap online pharmacy
generique kamagra pharmacie en ligne en suisse generique
sans ordonnance kamagra prescrire eu medicament
order androxal france where to buy
order androxal generic uk buy
cheapest buy flexeril cyclobenzaprine price south africa
cheap flexeril cyclobenzaprine generic how effective
buying dutasteride canada discount
order dutasteride generic does it works
online order gabapentin real price
order gabapentin toronto canada
fildena compare price washington dc
discount fildena generic health
discount itraconazole cheap mastercard
itraconazole drug interaction
staxyn without a perscription cheap
buy staxyn uk where buy
how to order avodart cheap in uk
buy cheap avodart generic good
purchase rifaximin canadian online pharmacy
rifaximin by mail
discount xifaxan buy virginia
get xifaxan cheap online no prescription
kamagra bez rx
kamagra srovnání cen
Please give me 5k instagram followers
kg5uvf
2vrzg3