दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपलोगों को भारतीय संविधान के भाग और अनुच्छेद की लिस्ट (Indian Constitution Articles List) की पूरी जांनकारी दूंगा |
भाग (1) : संघ और उसके राज्य क्षेत्र (अनुच्छेद 1 से 4 तक )
अनुच्छेद 1 – एक संघ का नाम और राज्य क्षेत्र
अनुच्छेद 2 – नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना
अनुच्छेद 3 – नए राज्यों का निर्माण, वर्तमान राज्यों के क्षेत्र, सीमओं या नामों में परिवर्तन
अनुच्छेद 4 – पहली और चौथी अनुसूची में संशोधन से संबंधित प्रावधान
भाग (2) : नागरिकता (अनुच्छेद 5 से 11 तक )
अनुच्छेद 5 – संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता
अनुच्छेद 6 – पाकिस्तान से भारत को प्रवजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता का अधिकार
अनुच्छेद 7 – पाकिस्तान को प्रवजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता का अधिकार
अनुच्छेद 8 – भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उदभव के कुछ व्यक्तियों के नागरिकता का अधिकार
अनुच्छेद 9 – विदेशी राज्य की नागरिकता स्वच्छ सुरक्षा से अर्जित करने वाले व्यक्तियों का भारत का नागरिक ना होना
अनुच्छेद 10 – नागरिकता के अधिकारों का बना रहना
अनुच्छेद 11 – संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना
भाग (3) : मूल या मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 12 से 35 तक )
अनुच्छेद 12 – राज्य की परिभाषा
अनुच्छेद 13 – मूल अधिकार से विरोधाभासी या उन्हें कम करने वाली विधियों का अमान्य होना | अनुच्छेद 13 के अनुसार न्यायपालिका को संबोधन की न्यायिक समीक्षा का अधिकार प्राप्त है
समानता अधिकार :-
अनुच्छेद 14 – विधि के समक्ष समानता और विधियों का समान संरक्षण
अनुच्छेद 15 – मूल वंश, धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर विभेद पर रोक
अनुच्छेद 16 – लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता
अनुच्छेद 17 – छुआछूत का अंत
अनुच्छेद 18 – उपाधियों का अंत
स्वतंत्रता का अधिकार :-
अनुच्छेद 19 – बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 20 – अपराधियों के लिए दोस्त सीधी के संबंध में संरक्षण तथा दोहरे दंड से संरक्षण
अनुच्छेद 21 – दैहिक एवं प्राण की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 21(क) – शिक्षा का अधिकार
नोट:- उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 21 के तहत ही निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना है |
अनुच्छेद 22 – कुछ स्थितियों में गिरफ्तारी एवं निरोध से संरक्षण
शोषण के विरुद्ध अधिकार :-
अनुच्छेद 23 – मानव के वलातश्रम और दुर्व्यापार पर रोक
अनुच्छेद 24 – 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखाने आदि पर नियोजन पर रोक
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार :-
अनुच्छेद – (25) से (28) तक
शिक्षा एवं संस्कृति से सम्बंधित अधिकार
अनुच्छेद – (29) से (30) तक
संवेधानिक उपचारों का अधिकार
अनुच्छेद – (32) से (35) तक
भाग (4) : राज्य से निति निदेशक तत्व (अनुच्छेद 36 से 51 तक )
अनुच्छेद 36 – राज्य के नीति निदेशक तत्व की परिभाषा
अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का गठन (अनुच्छेद 40 पर गांधी जी के विचारों का प्रभाव है)
अनुच्छेद 44 – नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता
अनुच्छेद 48 – पर्यावरण का संरक्षण तथा वनजीवो की रक्षा
अनुच्छेद 49 – राष्ट्रीय महत्व के स्मारको, स्थानों तथा वस्तुओं का संरक्षण
अनुच्छेद 50 – कार्यपालिका का न्यायपालिका से पृथक्करण
अनुच्छेद 51 – अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिव्रिधि
भाग (4) क :-इस भाग में केवल एक अनुच्छेद 51(क) को शामिल है, जिसमें 11 मौलिक कर्तव्यों का समावेश किया गया है |
भाग (5) : संघ (अनुच्छेद 52 से 151 तक )
अध्याय – 1 – कार्यपालिका
अनुच्छेद 52 से 62 तक राष्ट्रपति, उनके निर्वाचन, कार्यकाल, योग्यता आदि से संबंधित बातों का उल्लेख है |
अनुच्छेद 52 – भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद 54 – राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद 55 – राष्ट्रपति के निर्वाचन की विधि
अनुच्छेद 56 – राष्ट्रपति का कार्यकाल
अनुच्छेद 61 – राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद 63 से 71 तक उपराष्ट्रपति से संबंधित है |
अनुच्छेद 63 – उपराष्ट्रपति के पद को उपबंधित करता है
अनुच्छेद 72 – राष्ट्रपति की क्षमा, दंडादेश का निलंबन, लघुकरण, और परिहार से सम्बंधित
अनुच्छेद 76 – भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद 79 – संसद का गठन
अनुच्छेद 80 – राज्यसभा की संरचना
अनुच्छेद 81 – लोकसभा की संरचना
अनुच्छेद 89 – राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद 93 – लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष
अनुच्छेद 98 – संसद का सचिवालय
अनुच्छेद 108 – विशेष स्थिति में लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन
अनुच्छेद 110 – धन विधायक की परिभाषा
अनुच्छेद 112 – वित्त विधायक की परिभाषा
अनुच्छेद 124 – उच्चतम न्यायालय की स्थापना
अनुच्छेद 148 – भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
भाग (6) : इस भाग को राज्यों का संबिधान कहा जाता है (अनुच्छेद 152 से 237 तक)
अनुच्छेद 152 – परिभाषा
अनुच्छेद 153 – राज्यों के राज्यपाल
अनुच्छेद 165 – राज्य का महाधिवक्ता
अनुच्छेद 168 – राज्यों के विधान मंडल का अध्ययन
अनुच्छेद 170 – विधानसभा की संरचना
अनुच्छेद 171 – विधान परिषद की संरचना
अनुच्छेद 187 – राज्य के विधान मंडल का सचिवालय
अनुच्छेद 199 – धन विधायक की परिभाषा
अनुच्छेद 214 – राज्य के लिए उच्च न्यायालय
अनुच्छेद 231 – दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
अनुच्छेद 239 – संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन
अनुच्छेद 243 – ग्राम पंचायत और नगरपालिका
अनुच्छेद 244 – अनुसूचित क्षेत्र एवं जनजाति क्षेत्रों के लिए प्रशासन
अनुच्छेद 280 – वित्त आयोग का गठन
अनुच्छेद 300(क) – संपत्ति के अधिकार को विधिक अधिकार बनाया गया
अनुच्छेद 312 – अखिल भारतीय सेवाएं
अनुच्छेद 315 – संघ एवं राज्यों के बीच लोक सेवा आयोग
भाग 18 : (अनुच्छेद 352 से 360 तक)
अनुच्छेद 352 – आपातकाल की उद्घोषणा बाह्य युद्ध आक्रमण यह सशत्र विद्रोह की स्थिति में इसे राष्ट्रीय आपात कहते हैं |
अनुच्छेद 356 – राज्यों में संवैधानिक तंत्र विफल होने की दशा में राज्यों को लगाए जाने वाला यह राष्ट्रपति शासन है |
अनुच्छेद 360 – वित्तीय आपात के बारे में उपबंध
भाग 20 : (अनुच्छेद 368 ) संविधान संसोधन की प्रक्रिया
अनुच्छेद 368 – संविधान में संशोधन करने के लिए संसद की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया
भाग 21 : (अनुच्छेद 369 से 392 तक)
अनुच्छेद 369 – राज्य सूची के कुछ विषयों पर कानून बनाने को संसद की इस प्रकार अस्थायी शक्ति जो ऐसा लगता हो की वे समवर्ती सूची के विषय हो |
अनुच्छेद 370 – जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध
अनुच्छेद 371 – महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के सम्बन्ध में विशेष उपबंध
अनुच्छद 371(क) – नागालैंड राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
अनुच्छेद 371(ख) – असम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
अनुच्छेद 371(ग) – मणिपुर राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
अनुच्छेद 371(घ) – आंध्र प्रदेश राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
अनुच्छेद 371(ङ) – आंध्र प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना
अनुच्छेद 371(च) – सिक्किम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
अनुच्छेद 371(छ) – मिजोरम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
अनुच्छेद 371(ज) – अरुणाचल प्रदेश राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
अनुच्छेद 371(झ) – गोवा राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
भाग 22 में अनुच्छेद 393 से 395 तक आता है |
यह Polity का Part 4 है, मैंने आप लोगों के लिए एक Polity Subject की Category बना दी है जहां आपको Polity की सीरियल वाइज सारी टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगी |
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप Comment जरुर करे | अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दें ताकि हम और भी सुधार करके आप लोगों के लिए आर्टिकल पब्लिश कर पाए |
Q1. संविधान में कितने अनुच्छेद है ?
Ans – संविधान में कुल 395 अनुच्छेद है |
अन्य पढ़े :-
▶ (Part-2)संविधान सभा के कांग्रेसी सदस्य, गैर कांग्रेसी सदस्य, समितियों का गठन, प्रारूप समिति