संविधान के भाग और अनुच्छेद की लिस्ट | All Article Of Indian Constitution, Articles List In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपलोगों को भारतीय संविधान के भाग और अनुच्छेद की लिस्ट (Indian Constitution Articles List) की पूरी जांनकारी दूंगा |

संविधान के भाग और अनुच्छेद की लिस्ट | All Article Of Indian Constitution, Articles List In Hindi
संविधान के भाग और अनुच्छेद की लिस्ट | All Article Of Indian Constitution, Articles List In Hindi

भाग (1) : संघ और उसके राज्य क्षेत्र (अनुच्छेद 1 से 4 तक )

अनुच्छेद 1 – एक संघ का नाम और राज्य क्षेत्र

अनुच्छेद 2 – नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना

अनुच्छेद 3 – नए राज्यों का निर्माण, वर्तमान राज्यों के क्षेत्र, सीमओं या नामों     में परिवर्तन

अनुच्छेद 4 – पहली और चौथी अनुसूची में संशोधन से संबंधित प्रावधान

भाग (2) : नागरिकता (अनुच्छेद 5 से 11 तक )

अनुच्छेद 5 – संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता

अनुच्छेद 6 – पाकिस्तान से भारत को प्रवजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता का अधिकार

अनुच्छेद 7 – पाकिस्तान को प्रवजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता का अधिकार

अनुच्छेद 8 – भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उदभव के कुछ व्यक्तियों के नागरिकता का अधिकार

अनुच्छेद 9 – विदेशी राज्य की नागरिकता स्वच्छ सुरक्षा से अर्जित करने वाले व्यक्तियों का भारत का नागरिक ना होना

अनुच्छेद 10 – नागरिकता के अधिकारों का बना रहना

अनुच्छेद 11 – संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना 

भाग (3) : मूल या मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 12 से 35 तक )

अनुच्छेद 12 – राज्य की परिभाषा

अनुच्छेद 13 – मूल अधिकार से विरोधाभासी या उन्हें कम करने वाली विधियों  का अमान्य होना | अनुच्छेद 13 के अनुसार न्यायपालिका को संबोधन की न्यायिक समीक्षा का अधिकार प्राप्त है

समानता अधिकार :-

अनुच्छेद 14 – विधि के समक्ष समानता और विधियों का समान संरक्षण

अनुच्छेद 15 –  मूल वंश, धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर विभेद पर रोक 

अनुच्छेद 16 – लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता

अनुच्छेद 17 – छुआछूत का अंत

अनुच्छेद 18 – उपाधियों का अंत 

स्वतंत्रता का अधिकार :-

अनुच्छेद 19 – बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

अनुच्छेद 20 – अपराधियों के लिए दोस्त सीधी के संबंध में संरक्षण तथा दोहरे दंड से संरक्षण

अनुच्छेद 21 – दैहिक एवं प्राण की स्वतंत्रता

अनुच्छेद 21(क) – शिक्षा का अधिकार

नोट:- उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 21 के तहत ही निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना है |

अनुच्छेद 22 – कुछ स्थितियों में गिरफ्तारी एवं निरोध से संरक्षण

शोषण के विरुद्ध अधिकार :- 

अनुच्छेद 23 – मानव के वलातश्रम और दुर्व्यापार पर रोक 

अनुच्छेद 24 – 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखाने आदि पर नियोजन पर रोक 

धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार :-

अनुच्छेद – (25) से (28) तक 

शिक्षा एवं संस्कृति से सम्बंधित अधिकार 

अनुच्छेद – (29) से (30) तक

संवेधानिक उपचारों का अधिकार 

अनुच्छेद – (32) से (35) तक

भाग (4) : राज्य से निति निदेशक तत्व (अनुच्छेद 36 से 51 तक )

अनुच्छेद 36 – राज्य के नीति निदेशक तत्व की परिभाषा

अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का गठन (अनुच्छेद 40 पर गांधी जी के विचारों का प्रभाव है)

अनुच्छेद 44 – नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता

अनुच्छेद 48 – पर्यावरण का संरक्षण तथा वनजीवो की रक्षा

अनुच्छेद 49 – राष्ट्रीय महत्व के स्मारको, स्थानों तथा वस्तुओं का संरक्षण

अनुच्छेद 50 – कार्यपालिका का न्यायपालिका से पृथक्करण

अनुच्छेद 51 – अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिव्रिधि 

भाग (4) क :-इस भाग में केवल एक अनुच्छेद 51(क) को शामिल है, जिसमें 11 मौलिक कर्तव्यों का समावेश किया गया है |

भाग (5) : संघ (अनुच्छेद 52 से 151 तक )

अध्याय – 1 – कार्यपालिका 

अनुच्छेद 52 से 62 तक राष्ट्रपति, उनके निर्वाचन, कार्यकाल, योग्यता आदि से संबंधित बातों का उल्लेख है |

अनुच्छेद 52 – भारत का राष्ट्रपति

अनुच्छेद 54 – राष्ट्रपति का निर्वाचन

अनुच्छेद 55 – राष्ट्रपति के निर्वाचन की विधि

अनुच्छेद 56 – राष्ट्रपति का कार्यकाल

अनुच्छेद 61 – राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया

अनुच्छेद 63 से 71 तक उपराष्ट्रपति से संबंधित है |

अनुच्छेद 63 – उपराष्ट्रपति के पद को उपबंधित करता है 

अनुच्छेद 72 – राष्ट्रपति की क्षमा, दंडादेश का निलंबन, लघुकरण, और परिहार से सम्बंधित 

अनुच्छेद 76 – भारत का महान्यायवादी

अनुच्छेद 79 – संसद का गठन

अनुच्छेद 80 – राज्यसभा की संरचना

अनुच्छेद 81 – लोकसभा की संरचना

अनुच्छेद 89 – राज्यसभा का सभापति और उपसभापति

अनुच्छेद 93 – लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष

अनुच्छेद 98 – संसद का सचिवालय

अनुच्छेद 108 – विशेष स्थिति में लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन

अनुच्छेद 110 – धन विधायक की परिभाषा

अनुच्छेद 112 – वित्त विधायक की परिभाषा

अनुच्छेद 124 – उच्चतम न्यायालय की स्थापना

अनुच्छेद 148 – भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 

भाग (6) : इस भाग को राज्यों का संबिधान कहा जाता है (अनुच्छेद 152 से 237 तक)

अनुच्छेद 152 – परिभाषा

अनुच्छेद 153 – राज्यों के राज्यपाल 

अनुच्छेद 165 – राज्य का महाधिवक्ता 

अनुच्छेद 168 – राज्यों के विधान मंडल का अध्ययन

अनुच्छेद 170 – विधानसभा की संरचना

अनुच्छेद 171 – विधान परिषद की संरचना

अनुच्छेद 187 – राज्य के विधान मंडल का सचिवालय

अनुच्छेद 199 – धन विधायक की परिभाषा

अनुच्छेद 214 – राज्य के लिए उच्च न्यायालय

अनुच्छेद 231 – दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना

अनुच्छेद 239 – संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन

अनुच्छेद 243 – ग्राम पंचायत और नगरपालिका

अनुच्छेद 244 – अनुसूचित क्षेत्र एवं जनजाति क्षेत्रों के लिए प्रशासन

अनुच्छेद 280 – वित्त आयोग का गठन

अनुच्छेद 300(क) – संपत्ति के अधिकार को विधिक अधिकार बनाया गया

अनुच्छेद 312 – अखिल भारतीय सेवाएं

अनुच्छेद 315 – संघ एवं राज्यों के बीच लोक सेवा आयोग 

भाग 18 : (अनुच्छेद 352 से 360 तक)

अनुच्छेद 352 – आपातकाल की उद्घोषणा बाह्य युद्ध आक्रमण यह सशत्र  विद्रोह की स्थिति में इसे राष्ट्रीय आपात कहते हैं |

अनुच्छेद 356 – राज्यों में संवैधानिक तंत्र विफल होने की दशा में राज्यों को लगाए जाने वाला यह राष्ट्रपति शासन है |

अनुच्छेद 360 – वित्तीय आपात के बारे में उपबंध 

भाग 20 : (अनुच्छेद 368 ) संविधान संसोधन की प्रक्रिया 

अनुच्छेद 368 – संविधान में संशोधन करने के लिए संसद की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया 

भाग 21 : (अनुच्छेद 369 से 392 तक)

अनुच्छेद 369 – राज्य सूची के कुछ विषयों पर कानून बनाने को संसद की इस प्रकार अस्थायी शक्ति जो ऐसा लगता हो की वे समवर्ती सूची के विषय हो |

अनुच्छेद 370 – जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध 

अनुच्छेद 371 – महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के सम्बन्ध में विशेष उपबंध 

अनुच्छद 371(क) – नागालैंड राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्छेद 371(ख) – असम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्छेद 371(ग) – मणिपुर राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्छेद 371(घ) – आंध्र प्रदेश राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्छेद 371(ङ) – आंध्र प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 

अनुच्छेद 371(च) – सिक्किम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्छेद 371(छ) – मिजोरम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्छेद 371(ज) – अरुणाचल प्रदेश राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

अनुच्छेद 371(झ) – गोवा राज्य के संबंध में विशेष उपबंध 

भाग 22 में अनुच्छेद 393 से 395 तक आता है |

यह Polity का Part 4 है, मैंने आप लोगों के लिए एक Polity Subject  की Category बना दी है जहां आपको Polity की सीरियल वाइज सारी टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगी |

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप Comment जरुर करे | अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दें ताकि हम और भी सुधार करके आप लोगों के लिए आर्टिकल पब्लिश कर पाए | 

Q1. संविधान में कितने अनुच्छेद है ?

Ans – संविधान में कुल 395 अनुच्छेद है |

अन्य पढ़े :-

▶ (Part-1)संविधान क्या है | संविधान का विकाश(Part- 1) |अंतरिम सरकार के सभी मंत्रियो | संविधान सभा में महिला सदस्य

▶ (Part-2)संविधान सभा के कांग्रेसी सदस्य, गैर कांग्रेसी सदस्य, समितियों का गठन, प्रारूप समिति

▶ (Part-3)Indian Polity Complete Study (P-3) – संविधान की प्रस्तावना, आधारभूत तथ्य, संविधान के भाग, संविधान की अनुसूचियां

Previous articleIndian Polity Complete Study (P-3) – संविधान की प्रस्तावना, आधारभूत तथ्य, संविधान के भाग, संविधान की अनुसूचियां
Next articleराज्यों का पुनर्गठन | मणिपुर, जूनागढ़, हैदराबाद, पुदुच्चेरी, सिक्किम, गोवा और दमन – दीव का भारत में विलय – Reorganization Of Indian State
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here