Scalping Trading पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसकी जानकारी भारत के लगभग 80% लोगों को नहीं है. और जो 20% लोग इसके बारे में जानते हैं वह यहां से दबाकर पैसा कमाते हैं. अगर सिंपल भाषा में कहूँ तो स्काल्पिंग ट्रेडिंग पैसा छापने की एक मशीन है.
जैसा कि आपको पता है दोस्तों, Share Market में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो 2 से 3 मिनट में ही हजारों रुपए आराम से कमा लेते हैं और वह जिस तरीका से कमाते हैं उसी तरीका को Scalping Trading कहा जाता है.
शेयर मार्केट में Scalping Trading बहुत कम समय के लिए किया जाता है. अगर आपको Scalping Trading करना है तो आप 1 मिनट के अंदर ही या ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट तक किसी भी Stock, Nifty या फिर Banknifty में अपनी पोजीशन बनाकर उसमें Profit Book करना होता है.
तो चलिए आज विस्तार से जानते हैं कि What Is Scalping Trading In Hindi. क्योंकि अगर आप अभी एक New Trader है तो आपके भी दिमाग में यह सभी सवाल जरूर आते होंगे जैसे कि – Scalping Trading Meaning, InTraday Trading Kya Hai, Swing Trading Kya Hai, Scalping Trading Kya Hai, Scalping Trading Ka Matlab Kya Hota Hai, Scalping Trading Kaise Kam Karta Hai.
What Is Scalping Trading In Hindi
Scalping Trading का मतलब ही होता है जितना जल्दी से जल्दी हो सके अपना प्रॉफिट बुक कीजिए और मार्केट से बाहर निकल जाइए.
Scalping Trading में आप किसी भी खरीदे हुए Share को पूरे दिन के लिए Hold नहीं कर सकते हैं क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो वह फिर Scalping नहीं कहलाएगा.
ज्यादातर लोग Scalping Trading Nifty, Bank Nifty, Finnifty और कुछ Famous Stocks में जैसे SBI, HDFC, ADANI जैसे स्टोक्स में स्काल्पिंग करते हैं क्योंकि यहां पर Volatility बहुत ज्यादा होती है और कम समय में अच्छा प्रॉफिट हो जाता है.
Scalping Trading Meaning In Hindi
दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता है कि नहीं हमारे प्यारे देश भारत में शेयर बाजार 9:15 पर खुलता है और 3:30 पर बंद हो जाता है. तो जब 9:15 पर मार्केट खुलता है तो उस समय मार्केट में वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा तेज होती है और आप इसी समय में 1 से 2 मिनट के लिए बैंक निफ्टी या निफ्टी में पैसा लगाते हो और जैसे ही आपका Profit दिखाई देने लगता है आप Position close कर के मार्केट से निकल जाते हो.
मतलब आप 1 से लेकर 5 मिनट तक के लिए मार्केट में पैसा लगाते हो और जैसे ही प्रॉफिट होता है आप तुरंत ही मार्केट से निकल जाते हो इसी को Scalping Trading कहते हैं.
Scalping Trading Kaise Kare In Hindi
Scalping Trading करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demat Account होना चाहिए. अब Demat Account क्या होता है अगर आप एक ट्रेडर बनना चाहते हैं तो सबसे इंपोर्टेंट चीज है कि आपको डिमैट अकाउंट के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए जैसे कि डिमैट अकाउंट खोलने पर कितना चार्ज लगता है, उसका Annual Maintenance Charge कितना होता है और भी बहुत सारी चीज है. Demat Account Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी मैंने इसी पोस्ट में बताया है बस आप पढ़ते जाओ.
तो अगर आपके पास डिमैट अकाउंट है तो आपको सबसे पहले Scalping Trading के बारे में कुछ चीजें सीखनी होगी.
Scalping Trading करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है Price Action को फॉलो करना अब Price Action क्या होता है इसकी जानकारी आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी.
तो अगर आप Price Action , Candlestick Pattern, Support And Resistance यह तीन – चार चीजें सीख लेते हैं तो आप आसानी से Scalping Trading का पाएंगे.
Demat Account Kya Hota Hai
डिमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जहां पर ट्रेडिंग करने के लिए आप अपना पैसे, बैंक अकाउंट से transfer कर के यहाँ रखते हो.
एक Example से समझते हैं – जैसे आप बैंक में पैसे रखने के लिए किसी भी बैंक में खाता खुलवाते हैं और वहां अपने पैसे को रखते हैं. ठीक उसी तरह Demat Account होता है जहां आप Trade करने के लिए या किसी भी Stock को खरीदने के लिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर, कर डिमैट अकाउंट में रखते हैं.
आप ऐसे समझो Demat Account एक ऐसा जरिया होता है जिसकी सहायता से हम किसी भी बड़ी कंपनी के Stock या फिर Nifty, Bank Nifty, FinNifty में Scalping, Intraday Trading या फिर Swing Trading करते हैं.
Scalping Trading Kaise Kam Karti Hai
Scalping Trading को आप Very Short Term Trading भी कह सकते हो. क्योंकि यहां पर बहुत ही कम समय के लिए पैसा लगाया जाता है और जैसे ही आपका प्रॉफिट दिखाई देने लगता है वैसे ही आप अपनी पोजीशन को क्लोज कर देते हो, मतलब उसको सेल करते हो और मार्केट से अपना प्रॉफिट लेकर बाहर निकल जाते हैं.
देखिए दोस्तों ऐसा नहीं है कि सिर्फ यहाँ प्रॉफिट ही होता है. यहाँ पर 80% ऐसे लोग होते है जिनका नुकसान भी होता है. तो स्कल्पिन ट्रेनिंग करना एक जोखिम भरा हुआ काम होता है यहां आपका पैसा भी डूब सकता है अगर आपने सही से मार्केट की एनालिसिस नहीं की तो.
कमाने वाले यहां से 1 दिन के 10 – 10 हजार रूपए कमा लेते हैं, मगर बहुत से लोगों के यहां पैसे भी ज्यादा डूबते हैं. तो जब भी आप ट्रेडिंग करें वह चाहे Intraday Trading हो गया फिर Swing Trading या फिर Scalping Trading किसी भी प्रकार की Trading हो पहले उसको अच्छे से सीख लीजिए उसके बाद ही इसमें आप पैसे लगाइए.
किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 में | कौन से शेयर में निवेश करें – एकदम Simple भाषा में जानो
[2023] शेयर मार्केट कैसे सीखे ? | Learn Share Market In Hindi
Paper Trading Kya Hoti Hai Aur Kaise Kare
दोस्तों Paper Trading, ट्रेडिंग करने का एक ऐसा तरीका है जहां पर आप अपना रियल पैसा नहीं लगाते हो यहां पर किसी Aaps या Paper Trading Website के द्वारा वर्चुअल पैसा लगाया जाता है जो कि रियल पैसा नहीं होता है.
अगर आप एक नए ट्रेडर हो और अभी अभी आपने ट्रेडिंग शुरू की है और इसको सीखना चाहते हो तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है Paper Trading करना. Paper Trading में आपका रियल पैसा नहीं लगता है मगर आपको ऐसी फीलिंग आएगी कि आपने सच में अपना रियल पैसा लगाया हुआ है.
आप Paper Trading करके और बिना पैसे ही गवाए अच्छे से Trading सीख सकते हो.
Paper Trading Kaise Kare
वैसे तो Paper Trading करने के लिए बहुत सारे Apps और Website है मगर इन सभी में सबसे ज्यादा पॉपुलर Neostox वेबसाइट है जहां पर आप वर्चुअल पैसा लगाकर Paper Trading आसानी से सीख सकते हो.
Scalping Trading Strategy In Hindi
वैसे तो Scalping Trading बहुत सी चीजो में कर सकते है जैसे – Nifty, Bank Nifty, finnifty या फिर कोई भी फेमस Stock में किया जाता है लेकिन मैं यहां पर आपको Bank Nifty के बारे में बताऊंगा क्योंकि इसमें जब 9:15 पर मार्केट खुलती है उस समय बहुत ज्यादा Volatility होती है.
Scalping Trading करने के लिए सबसे पहले हमें मार्केट में पहले से एक View बनाना होता है कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे. अगर मार्केट ऊपर जाता है तो हमें CE लेना होता है और जब मार्केट नीचे गिरता है तब हमें PE लेना होता है.
मान लेते हैं Bank Nifty का Strike Price अभी 41200 चल रहा है. और हमें यह लग रहा है कि मार्केट ऊपर की ओर जाएगा तो हम लोग सबसे पहले अपना डिमैट अकाउंट ओपन करेंगे और उसमें 41200 CE का प्रीमियम खोलेंगे.
अब वहां पर आपको 41200 CE प्रीमियम का रेट 200 Rs से लेकर 300 Rs तक के बिच या इससे भी ज्यादा या इससे भी कम का मिल सकता है. और Bank Nifty में 1 Lot में 25 Share होता है.
तो यहां पर आपको कम से कम 1 Lot और ज्यादा से ज्यादा आप जितना भी ले सकते हैं. लेकिन अगर आप कम से कम 1 Lot लेते हैं तो उसमें आपको 25 Bank Nifty का Share मिलता है. तो यहां अगर 41200 CE का प्रीमियम का रेट ₹200 चल रहा है तो यहां आपका इन्वेस्टमेंट ₹5000 तक का हो जाएगा.
अब आपको मार्केट में Order Place कर देना है और जैसे मार्केट ऊपर की ओर जाता है और आपको अपना प्रॉफिट दिखाई देने लगता है वैसे ही आप कुछ प्रॉफिट लेकर अपना पोजीशन क्लोज कर दे और इस तरह से आपका फायदा हो जाएगा.
Trading Karte Time Kin-Kin Baaton Ka Dhyan Rakhna Hota Hai
- सबसे पहला ध्यान ये रखना है कि अगर आपके पास ₹20,000 है तो आप 10,000 से ही ट्रेड करो. मेरे कहने का मतलब है पूरी मर्जिंग का उपयोग कभी मत करो.
- Trading करते समय हमें ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए और सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट चीज हमें Hope में कभी नहीं रहना चाहिए.
- Trading करते समय हमेशा Stop Loss के नियम का पालन जरूर करें. Stop Loss लगाने से फायदा यह होता है कि आपका नुकसान ज्यादा बड़ा नहीं होता है आपने जो Fixed Amount डाला है कि मुझे इतना से ज्यादा का नुकसान नहीं चाहिए उतने का Stop Loss लगा दो अगर आपका नुकसान होता है तो खुद-ब-खुद उतने नुकसान के बाद जितना आप चाहते हो आप का पोजीशन Close हो जाएगा और आप बड़े नुकशान से बच जाओगे.
- 1 दिन में 2 बार से ज्यादा Trade मत करो, चाहे आपका नुकसान होता है या प्रॉफिट उस से मतलब नहीं है.
- कभी किसी दूसरे के कहने पर Trade मत लो. खुद से Price Action की सारी चीजें सीखो उसके बाद खुद पर विश्वास करके Trade लो.
अगर आप इन सभी बातों को फॉलो कर लेते हो तो आप फ्यूचर में एक
Trader बन जाओगे. उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट What Is Scalping Trading In Hindi – Scalping Trading Meaning, Strategy अच्छी लगी होगी और आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा. अगर आपके साथ कोई और भी Scalping Trading को सीखना चाहता है तो उसके साथ भी यह पोस्ट शेयर कीजिए ताकि आपके साथ साथ उनका भी फायदा हो सके.
यह भी पढ़े :-
▶ [2023] पैसे कमाने की ट्रिक – Paise Kamane Ka Tarika (Trick)
▶ 2023 – होलसेल मेडिकल स्टोर कैसे खोलें – Medicine Ka Wholesale Business Kaise Kare
▶ [New] 2023 पिज़्ज़ा का बिज़नेस कैसे करे | Pizza Ka Business Kaise Shuru Kare, Banane Ki Vidhi
▶ [2023] लाखो कमाओ – Noodle Ka Business Kaise Kare | Noodles Making Business, Idea, Plan In Hindi
Wow, fantastic blog structure! How long have you ever been blogging for?
you make blogging glance easy. The whole look of your website is great, as neatly as
the content! I read similar here prev next and that was wrote by
Mel09.
Wow, marvelous blog layout! How long have you ever been running a blog for?
you made running a blog look easy. The whole glance of your website is excellent, let alone the content!
I read similar here prev next and it’s was wrote by Frances98.
Right now it seems like Movable Type is the best blogging platform available right now. (from what I’ve read) Is that what you’re using on your blog?
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information. Your website is very useful. Thanks for sharing.
I’m still learning from you, as I’m trying to achieve my goals. I absolutely love reading everything that is written on your website.Keep the stories coming. I enjoyed it!
I consider something really interesting about your web blog so I saved to bookmarks.
Simply desire to say your article is as surprising. The clearness on your submit is just spectacular and that i can assume you’re knowledgeable on this subject. Fine together with your permission let me to grasp your feed to stay updated with coming near near post. Thank you a million and please carry on the gratifying work.
Thank you for the good writeup. It in truth used to be a amusement account it. Glance complex to more brought agreeable from you! By the way, how could we communicate?
Hiya, I’m really glad I have found this information. Today bloggers publish only about gossips and net and this is actually irritating. A good web site with exciting content, that is what I need. Thank you for keeping this web-site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.
I like this web blog very much so much good information.
I’m curious to find out what blog platform you are using? I’m having some minor security problems with my latest blog and I would like to find something more safeguarded. Do you have any solutions?
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं
अगर याद करना फितरत है आपकी
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं.
😌