Valentine Day का इंतजार हर एक सिंगल लड़का या लड़की करता है. इस समय को लोग अपने वर्षो से छुपाए प्यार का इजहार करने के लिए करते है. अगर आप भी मेरी तरह इस Valentine भी सिंगल ही है तो चलिए जानते है Valentine Week List With Dates के बारे में. जानते है Valentine week में कौन सा दिन कब है और उसको क्या कहते है.
Valentine Week List 2024
Valentine Day को हर एक कपल अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे में जो पहला हफ्ता होता है उसको वेलेंटाइन वीक के रूप में जाना जाता है जिसको 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है. यह सातो दिन हर प्यार करने वालो के लिए बेहद खाश होता है.
रोज डे (Rose Day 2024)
जब वैलेंटाइन डे की शुरुआत होती है तब सबसे पहला दिन जिसे 7 फरवरी के रूप में मनाया जाता है. उसको रोज डे के रूप में जाना जाता है.
इस दिन लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को या फिर लड़की अपने बॉयफ्रेंड को गुलाब का फूल देती हैं. इस दिन लाल गुलाब के साथ और भी कई तरह के रंगो वाले गुलाब के फूल दिए जाते हैं, जिसका अलग-अलग मतलब होता है. Generally इस दिन को अपनी फीलिंग को व्यक्त करने के लिए गुलाब का फूल दिया जाता है.
प्रपोज डे (Propose Day 2024)
रोज डे के खत्म होने के बाद बारी आती है प्रपोज डे की यह वैलेंटाइन विक का दूसरा दिन होता है, जो कि 8 फरवरी को बनाया जाता है इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं.
अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो 8 फरवरी का इंतजार कीजिए और 8 फरवरी को उनको प्रोपोज कर दीजिए. और अगर आप मेरी ही तरह सिंगल है तो आप भी 8 फरवरी खत्म होने का इंतजार कीजिए.
चॉकलेट डे (Chocolate Day 2024)
वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी की जब प्रपोज डे खत्म हो जाता है उसके बाद का दिन चॉकलेट कहलाता है जिसे 9 फरवरी को मनाया जाता है.
इस दिन बॉयफ्रेंड अपने गर्लफ्रेंड को उसकी सबसे पसंदीदा चॉकलेट देता है. गर्लफ्रेंड भी अपने बॉयफ्रेंड को उसकी सबसे पसंदीदा चॉकलेट देती है. तो अगर आप भी किसी को प्यार करते हैं तो 9 फरवरी के दिन उसकी पसंदीदा चॉकलेट देकर उसको और भी इंप्रेस कर सकते हैं और उसके दिन को खास बना सकते हैं.
टेडी डे (Teddy Day 2024)
रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के खत्म होने के बाद चौथा दिन टेडी डे होता है जिसे 10 फरवरी के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को और गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को टेडी बेयर गिफ्ट के रूप में देते हैं. आप भी किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उसको प्रपोज कर दिया है तो 10 फरवरी का दिन भूल कर भी मत भूल जाना क्योंकि सभी लड़कियों को टेडी बेहद पसंद होती है. तो टेडी डे के दिन अपने लवर को टेडी दे कर और भी इंप्रेस कर सकते हो और उनके दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हो.
प्रॉमिस डे (Promise Day 2024)
टेडी डे के खत्म हो जाने के बाद अब बारी आती है प्रोमिस डे की, जो कि वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है और इसे 11 फरवरी मनाया जाता है .
इस दिन कपल एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं कि वह एक दूसरे से कभी चीट नहीं करेंगे और धोखा नहीं देंगे. एक दूसरे से जीवन भर प्यार करंगे और एक साथ जीवन निभाने का वादा करते हैं. तो अगर आपके जीवन में कोई है तो 11 फरवरी का इंतजार कीजिए और 11 फरवरी के दिन उनसे हमेशा प्यार करने की प्रॉमिस उनको कर दीजिए.
हग डे (Hug Day 2024)
जब प्रॉमिस डे भी खत्म हो जाता है उसके बाद यानी कि 12 फरवरी को हग डे आता है.
हग डे के दिन लवर्स अपने पार्टनर को गले लगा करो अपने प्यार का इजहार करते हैं. अपने दिल की सारी बातें 12 फरवरी को अपने पार्टनर को गले लगा कर बताते हैं. आप यू समझ लो जिन बातों को शब्दों के जरिए नहीं कहा जा सकता है उसे एक प्यार की झपकी देकर feel कराया जाता है और बिना कुछ बोले अपने दिल की बात अपने पार्टनर को बताई जाती है
किस डे (Kiss Day 2024)
हग डे के भी खत्म हो जाने के बाद बारी आती है किस डे की. 13 फरवरी के दिन किस डे के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन का इंतजार हर एक कपल्स करते हैं क्योंकि इसी दिन एक दूसरे के हाथों और माथे को चूम कर अपने प्यार को व्यक्त किया जाता है और बताया जाता है की वह आपके लिए कितने मायने रखते हैं. किस डे को लोग गलत अर्थ में ले लेते हैं मगर अब लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है.
वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2024)
वैलेंटाइन वीक का यह सबसे अंतिम दिन होता है जिसे वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है और यह 14 फरवरी का दिन होता है.
यह दिन लवर्स के लिए बेहद खास दिन होता है क्योंकि रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे के बाद वैलेंटाइन डे आता है. यह एक ऐसा दिन होता है जिस दिन पार्टनर को फाइनली शादी के लिए प्रपोज किया जाता है और बहुत से लोगों का यह प्रपोजल एक्सेप्ट भी हो जाता है और वह कुछ समय बाद शादी के बंधन में बंध जाते हैं और जीवन भर का साथ निभाते हैं. हर एक कपल इसे अपने – अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं, और वैलेंटाइन डे के अंतिम दिन को खास बनाते हैं.
उम्मीद है आपको यह जानकारी Valentine Week List 2023, Days, Dates In Hindi पसंद आई होगी और आपको मालूम चला होगा कि वैलेंटाइन डे में किस दिन को क्या कहते हैं और उस दिन का क्या महत्व होता है. इस पोस्ट को आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी वैलेंटाइंस डे के सभी दिनों और महत्व के बारे में पता चले सके.
FAQs – Valentine Week List 2024
वैलेंटाइन डे के साथ दिन कौन से हैं?
Ans- वैलेंटाइन डे के सातों दिन में सबसे पहला दिन आता है रोज डे उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, Kiss Day और उसके बाद आता है वैलेंटाइन डे.
8 फरवरी कौन सा विशेष दिन है ?
Ans- वैलेंटाइन डे में 8 फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अपने प्यार का इजहार किया जाता है.
लोग वेलेंटाइन क्यों मनाते हैं ?
Ans- भारतीय संस्कृति में वेलेंटाइन जैसा कोई त्यौहार नहीं है. यह एक वेस्टर्न कल्चर है जो पूरे विश्व फैल चूका है. लोग वैलेंटाइन डे को अपने प्यार का इजहार करने के के लिए मनाते हैं
यह भी पढ़ सकते है
▶ 2023 – होलसेल मेडिकल स्टोर कैसे खोलें – Medicine Ka Wholesale Business Kaise Kare
▶ [New] 2023 पिज़्ज़ा का बिज़नेस कैसे करे | Pizza Ka Business Kaise Shuru Kare, Banane Ki Vidhi
▶ [2023] लाखो कमाओ – Noodle Ka Business Kaise Kare | Noodles Making Business, Idea, Plan In Hindi