2024 में कहानी लिखने के नियम क्या है?

कहानी लिखने के नियम क्या है
कहानी लिखने के नियम क्या है

दोस्तों हम सभी जानते हैं कहानियां हमें कितनी अच्छी लगती है. कहानियां ना सिर्फ बच्चों को अच्छी लगती है बल्कि बड़े लोगों को भी अच्छी लगती है.  बात करें दादा-दादी, नाना-नानी की तो अगर उनके मुंह से हम कोई कहानी सुनते हैं तो उसका मजा दो गुना-तिन गुना हो जाता है.

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की कहानियां इतनी अच्छी क्यों लगती है? इसका सबसे बड़ा कारण होता है कहानीकार क्योंकि कहानीकार कुछ ऐसे-ऐसे मजेदार उदाहरणों के साथ कहानियों को इतनी अच्छी तरीके से लाइन बाई लाइन सेट करते हैं कि कहानी पढ़ने और सुनने में हमें मजा आ जाता है.

तो दोस्तों अगर आप भी कहानी लिखने का शौक रखते हैं और लिखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले कुछ फूल होते हैं जिस को फॉलो करना जरूरी होगा उसके बाद ही एक अच्छी कहानी का स्ट्रक्चर तैयार होगा.

अगर आप कहानी लिखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज होता है कि आप जिस टॉपिक पर कहानी लिखना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी आपके पास हो साथ में आप खुद से भी उसमें कुछ क्रिएटिविटी कर सकते हो. तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहो आपको इस पोस्ट में कहानी लिखने के नियम क्या है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. 

कहानी लिखने के नियम क्या है ?

कहानी लिखना एक ऐसी कला है जो हमारे भावों और विचारों को लोगो के सामने लाती है. अगर आपको कहानी लिखने का बहुत शौक है तो आपको कुछ बेहद जरूरी नियमों को ध्यान में रखना होगा.

जैसे की – 
Selection Kare
सबसे पहले आपको उन विषयों का चयन करना है जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते हैं या जिनमें आपकी स्पेशल इंटरेस्ट है.

पुरे जोश के साथ लिखें

अपनी कहानी लिखते समय उत्साह के साथ लिखें। यदि आप अपनी कहानी को लेकर उत्साहित नहीं हैं, तो आपके पाठक भी इसमें रुचि नहीं लेंगे.

Writing Style

आप जो लिख रहे है उसका ध्यान रखें. कहानी लिखते समय लिखने की शैली आपकी कहानी की विशेषता होनी चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी कहानी पढने वाली लोगो को पढने में मन लगा रहेगा. 

Readers के लिए कुछ छोटे Informative बातें

अपनी कहानी में कुछ Informative बातें जरूर शामिल करें, ताकि पाठक आपकी कहानी से कुछ सीख सकें. मेरे कहने का मतलब है की जब कोई आपकी लिखी हुई कहानी को पढने के लिए टाइम दे रहा है तो उसको भी तो Quality content चाहिए.
अगर आप ऐसे करेंगे तो आपको Long Term में बहुत फायदा होगा.

Structure

अपने कहानी के Structure को हमेसा attractive बनाए. क्युकी 90% लोग इस तरह की कहानिया पढना पसंद करते है जो Structure wise लिखा हो. 

शब्द सीमा का ध्यान रखें

अपनी कहानी लिखते समय आपको शब्द सीमा का ख्याल रखना चाहिए. एक बहुत बड़ी या लंबी कहानी लिखने की कोशिश आपको नहीं करनी चाहिए और इसके बजाय आप अपनी कहानी को छोटे-छोटे पैराग्राफों में विभाजित कर सकते है और हर पैराग्राफ को शब्द सीमा के अंदर रख सकते है.

इस तरह से, आपकी कहानी  पाठकों के समय बचाने के साथ-साथ उन्हें बोर नहीं करेगी और अगर आप शब्द सीमा के भीतर अपनी कहानी को संक्षेप में लिखते है तो आपके पाठक को कहानी समझ में भी आएगी.

Description का उपयोग करे

दोस्तों कहानी में विवरण का उपयोग करना एक अच्छी कहानी लिखने की बेहद important तरीका है. विवरण के जरिए हम  अपनी कहानी के महत्वपूर्ण घटनाओं, स्थानों, व्यक्तियों और उनकी भावनाओं का वर्णन करते है.

विवरण का उपयोग करने से कहानी इंट्रेस्टिंग बन जाती है, जिससे पाठकों के मन में एक imagination बनाने लगता है कि वह खुद ही कहानी के अंदर है.  Example के लिए, यदि आप किसी समुद्र के तट पर बैठे हुए एक शांत वातावरण का वर्णन करते हैं, तो आप अपने पाठकों को यह अनुभव देते हैं कि वह खुद वहाँ पर हैं और उन्हें समुद्र तट की peace and beauty का अनुभव हो रहा है.

विवरण का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा है की यह आपकी कहानी को ज्यादा दिलचस्प बना देता है और आपके पाठकों को आपकी कहानी से जुड़ने में मदद करता है.

अच्छी सी कहानी लिखने के नियम क्या है? 

दोस्तों कहानी लिखने के लिए तो कोई भी लिख सकता है लेकिन हर कहानी बुक में और मैगजीन में नहीं छपती है. 

वह इसलिए होता है क्योंकि किसी भी कहानी को लिखने से पहले कुछ नियम होते हैं जिसको फॉलो करके ही उस कहानी को लिखना चाहिए ताकि वह एक इंट्रस्टिंग कहानी लगे और पढ़ने वाले लोगों को उसमें रूचि आए. 

अगर पढने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होगी तो सिंपल सी बात है आपकी कहानी किताबों में और मैगजीन में भी आनी शुरू हो जाएगी और आप कहानी लिख कर ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हो.

तो आइए जानते हैं कहानी लिखने के नियम क्या है के कुछ और तरीके के बारे में.

सही Headline का Selection करे 

दोस्तों अगर आप किसी भी कहानी को लिखना चाहते हैं, तो उसका सबसे पहला और important rule है सही Headline का सिलेक्शन करना. कहानी की Headline  आपकी कहानी के सार को दर्शाता है, जिससे पढ़ने वाले व्यक्ति को कहानी के विषय, संदेश, या विवरण के बारे में अंदाजा लगा जाता है.  इसलिए, Headline का चुनाव ध्यानपूर्वक करना बेहद जरुरी होता है.

सभी Characters का बराबर Contribution

अगर आप एक अच्छी कहानी लिखना चाहते है तो उस कहानी में जितने भी Characters आने वाले है उन सभी Characters का समान योगदान होना बेहद जरुरी होता है. ऐसा नहीं लगाना चाहिए की आप किसी एक Character ही ज्यदा Value दे रहे है.

कहानी में बताए जाने वाले किरदारों की जिंदगी, उनकी संघर्ष, उनकी आशाएं और उनकी भूमिका कहानी को दिलचस्प बनती हैं. इन Characters को उस समय ही कहानी में लाना जरुरी होता है जब इसकी जरूरत सबसे ज्यदा हो. इससे पाठक को Characters से related सही जानकारी मिलती है और उन्हें समझने में भी आसानी होती है. 

कहानी की Starting Attractive होनी चाहिए 

दोस्तों जब तक किसी कहानी की Starting अट्रैक्टिव नहीं होगी तब तक लोग उसे आगे पढ़ना ही नहीं चाहेंगे.  लेकिन अगर आप कहानी के शुरू में ही कुछ ऐसी इंटरेस्टिंग चीजें बता देते हैं जो आगे कहानी में होने वाली होती है तो इससे लोगों के मन में curiosity जाग जाती है कि आगे क्या होगा. 

अपने यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे Ads देखे होंगे जहां पर वीडियो फॉर्मेट में कहानी बताई जाती है. तो जब आप उस Ads को देखेंगे तब आपको समझ में आएगा कि वह एंड मात्र 50 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक का होता है. लेकिन उसी 50 सेकंड से लेकर 1 मिनट के बीच में कहानी से related कुछ ऐसी इंटरेस्टिंग चीजें बता दी जाती है जिसकी वजह से लोग उस कहानी को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर देते हैं और उस पूरी कहानी को पढ़ने लगते हैं. यही काम आपको करना है. जैसे कि आप ये एक कहानी पढ़ के देख सकते है.

एक बार की बात है एक जंगल में 2 दोस्त रहते थे.  एक दिन जब वे दोनों जंगल में घूमने निकले तो उन्हें ऐसा लगा कि उनके आसपास पहले से जो चीजें थी उनमें से बहुत सारी चीजें गायब है. 

तो अब इस चीज का पता लगाने के लिए कि पहले से जो चीजें थी वह आखिर गई कहां वे दोनों आगे बढ़ते हैं जाते हैं.  जैसे ही उन्होंने कुछ दूरी तय की तो उन्हें सामने एक रहस्यमई गुफा दिखा जो जंगल की काफी अंदर था.

दोनों दोस्तों ने अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए उस गुफा के अंदर चल दिया. जब उन्होंने गुफा के अंदर पैर रखा तोउन्होंने देखा कि वहां पर एक लंबी सीढ़ी जो गुफा के और अंदर जा रही है, ये देख उन दोनों दोस्तों की जिज्ञासा और बढ़ गई.  और इसका नतीजा यह हुआ की दोस्त उस सीढ़ी से गुफा के और अंदर चले गए.

वे दोनों सीधी की मदद से गुफा के अंदर जाते गए. मगर जाते-जाते कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर उनकी आँखे फटी की फटी रह गई. उन्होंने कुछ ऐसी चीजे देख की जिसके बाड़े में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा.

आखिर उस गुफा से अन्दर उन लोगो ने ऐसा क्या देख लिया जिसकी कल्पना भी उन लोगो ने नहीं की थी. क्या वे दोनों दोस्त कभी उस गुफा से बाहर आ पाएंगे.

तो दोस्तों कहानी के स्टार्टिंग कुछ इस तरीके से कर सकते हैं आपने देखा कि मैंने कैसे शुरू में ही कुछ ऐसा सस्पेंस क्रिएट कर दिया जिससे आपके भी मन में जिज्ञासा आ गई होगी की आखिर उन दोनों दोस्तों के साथ क्या हुआ होगा. तो कुछ इसी तरीके से आप भी अपनी कहानी लिख सकते हैं.

कहानी लिखते समय फोटो का Use करे

यदि आप कहानी लिखते समय फोटो का यूज़ करेंगे तो इससे यूजर का रीडिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहता है. फोटो के यूज करने से कहानी को एक विजुअल अनुभव मिलता है जो पाठकों को कहानी पढ़ने के लिए अट्रैक्ट करता है. 

जब आप कहानी लिख रहे हो तो आप उस कहानी के मुख्य चरित्र, स्थान और वातावरण को देखते हुए कुछ ऐसे फोटो को लगा सकते हो जो उसे से मेल खाती हो इससे कहानी को समझने में बहुत आसानी होती है.

फोटो का यूज़ करते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस फोटो का उपयोग कर रहे हैं वह कॉपीराइटेड फोटो नहीं होनी चाहिए. आपको केवल वैसे ही फोटो का उपयोग करना है जो जनरल लाइसेंस के तहत आता है. अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहां पर आपको जनरल लाइसेंस के तहत फोटो मिलती है जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं.
जैसे – pixabay.com
तो दोस्तों यदि आप ऊपर दिए गए नियमों जो कहानी लिखने के नियम क्या है से सम्बंधित है. इसका पालन करते हैं तो आप कहानी आसानी से लिख पाएंगे और आपकी कहानी famous भी होगी.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट कहानी लिखने के नियम क्या है अच्छी लगी होगी. अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव समझ में आता है तो आप हमें कमेंट में लिख कर बता सकते हैं ताकि हम और भी अच्छे से आप लोगों के लिए कांटेक्ट ला पाए.  

अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट की आपके दोस्त, भाई या किसी और व्यक्ति को जरूरत है तो उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं ताकि उनकी मदद हो सके.  क्योंकि जब तक आप किसी दूसरे की मदद नहीं करेंगे कोई दूसरा आपकी मदद क्यों करेगा. 

पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद.

यहाँ पोस्ट पढ़े

[New] 2023 सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

[2023] Cafe कैसे खोले | Coffee Shop Kaise Khole | Coffee Shop Business Plan In Hindi

[2023] लाखो कमाने का तरीका – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Previous articleWhatsApp से पैसे कैसे कमाए – 100% Genuine तरीका
Next articleHello Google Kaise Ho – हाई गूगल कैसे हो ? 2024
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

1 COMMENT

  1. Wow, fantastic weblog structure! How lengthy have
    you ever been blogging for? you make blogging glance easy.
    The whole look of your web site is great, as smartly
    as the content! I saw similar here prev next and it’s
    was wrote by Kanisha82.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here