2024 में सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है
सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है

अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है तो आज इस पोस्ट आपको इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है. तो सबसे पहले नंबर पर नाम आता है Youtube Channel का, दूसरे नंबर पर नाम आता है Freelancing का, तीसरे नंबर पर नाम आता है Blogging Website का, चौथे नंबर पर नाम आता है Affiliate Marketing का, और पांचवें नंबर पर नाम आता है Content Writing का.

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है

दोस्तों अभी के समय में लोग ऑनलाइन काम करके लाखों रुपए कमा रहे हैं. अगर आप भी ऑनलाइन काम करते हैं तो आप भी कुछ ना कुछ पैसे कामा ही लेंगे. बस इसमें जरूरी होता है किसी भी एक स्किल में माहिर हो जान.

जैसे कि अगर आप अपना यूट्यूब चैनल ही  खोलते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल किसी एक Niche पर होना चाहिए इसमें आपको माहिर होना चाहिए. ताकि आप लगातार अपने वीडियो अपलोड करते रहें और इसी तरह बाकी के बिजनेस में भी होता है. 

Youtube Channel से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अभी के समय में youtube इतना ज्यादा फेमस हो चुका है, पैसे कमाने का इतना आसान जरिया बन गया है की हर कोई अभी यू ट्यूब से पैसा कमाना चाहता है. एक गरीब से गरीब आदमी यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करके आज के समय में लाखों रुपए कमा रहा है. 

आप यकीन नहीं मानेंगे यूट्यूब से आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितना  एक नौकरी वाला आदमी नहीं कमा पाता है. 

यूट्यूब पैसे कमाने का एक ऐसा माध्यम है जहां आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो.  बस आपके पास एक बढ़िया फोन होना चाहिए और फोन रिचार्ज होना चाहिए.

अगर यह दो चीज है आपके पास तो आप भी यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

अगर आप यूट्यूब पर Low Competition Niche पर अपना एक यूट्यूब चैनल खोलते हैं तो यकीन मानिए आप अपनी एक यूट्यूब चैनल से महीने के ₹50,000 से ₹60,000 तक या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.

Blogging Website से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अभी जो आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है. यह आर्टिकल मैंने पोस्ट की है इसलिए आप इसे पढ़ पा रहे है. तो इसी काम को करना Blogging कहलाता है. 

Blogging आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला तरीका है फ्री में Blogging करना और दूसरा तरीका है कुछ पैसे इन्वेस्ट करके Blogging करना.

जो पहला तरीका है जिसमें आप फ्री में Blogging कर सकते हैं उसके लिए आपको गूगल पर blogger नाम का एक प्लेटफार्म है जो की Google का खुद का है. जहां पर आप अपना वेबसाइट बना सकते हो बिल्कुल फ्री में और वहां पर आप आर्टिकल डालकर अगर उस आर्टिकल पर ट्रैफिक आते हैं तो वहां से पैसे कमा सकते हो.

फ्री वाले प्लेटफॉर्म जो कि blogger है उस पर सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि वहां किसी article को किसी keyword पर रैंक कराने में में थोड़ी दिक्कत आती है.

लेकिन फिर भी आज के समय में ऐसे लोग हैं जो blogger पर ही काम करके महीने के ₹50,000 से ₹70,000 तक कमा लेते हैं.

दूसरा तरीका पैसे इन्वेस्ट करके ब्लॉगिंग करने वाला है उसमें आपको WordPress पर अपनी वेबसाइट बनानी होती है जिसके लिए आपको एक Hosting और Domain खरीदना होता है.

Hosting क्या होती है

Hosting का मतलब होता है एक ऐसा घर जहा आप अपनी सामानों को रख पाए. जैसे कि मान लीजिए आपने एक वेबसाइट तो बना ली और उस पर आर्टिकल पोस्ट करते हैं तो आपका जो article है वह गूगल पर कहां रहेगा. आपका article गूगल पर जहां रहेगा उसी को Hosting कहते हैं मतलब कि गूगल पर आपने एक जगह खरीद लिया जहां आप का लिखा हुआ आर्टिकल हमेशा रहेगा और इसी को Hosting कहते हैं.

अगर आप भी blogging शुरू करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको एक hosting खरीदनी होगी. अगर आप मुझ से पूछेंगे की कौन सी hosting सबसे अच्छा है तो अभी के लिए Hostinger सबसे अच्छा hosting प्रोवाइडर है. यहाँ आपको 1 साल के लिए डोमेन free में मिल जाता है.

डोमेन(Domain) नाम क्या होता है

डोमिन का मतलब सीधा सीधा समझे तो यह एक आपके ब्रांड का नाम होता है. जैसे कि आप जो अभी post पढ़ रहे है वो मेरे वेबसाइट पर पढ़ रहे है  तो मेरी इस वेबसाइट का कुछ न कुछ तो नाम होगा. तो इंटरनेट पर इसी नाम को लेने के लिए हमें डोमेन नेम खरीदना होता है और इसी को Domain कहते हैं 

अगर आप अपनी एक ब्लॉगिंग वेबसाइट गूगल पर बना लेते हैं और उसको Adsense से अप्रूव करवा लेते हैं और आपके वेबसाइट पर महीने के 25,000 से 50,000 ट्रैफिक भी आते हैं तो आप अपने एक वेबसाइट से ही महीने के लिए ₹20,000 से ₹25,000 या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.

Freelancing क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए 

Freelancing एक ऐसा काम होता है जहां पर आप किसी दूसरे के काम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जैसे- फाइबर पर करते हैं. जिसके बदले आप अपने काम के लिए उनसे पैसे चार्ज करते हैं. Freelancing का काम करके अभी के समय में लोग महीने के ₹25,000  से ₹30,000 तक आसानी से कमा लेते हैं.  मगर इस काम को करने के लिए आपको किसी एक स्किल में माहिर होना पड़ेगा वह चाहे ग्राफिक डिजाइनिंग हो या कंटेंट राइटिंग.

Affiliate Marketing क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम होता है जहां पर ऑनलाइन किसी प्लेटफॉर्म जैसे – अमेजॉन से प्रोडक्ट सेलेक्ट करते हो और उसको ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर सेल करते हो जिसके बदले अमेजॉन आपको 1 से लेकर 5% तक का कमीशन देता है. इस बिजनेस को करके भी अभी के समय में लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं.

Content Writing से पैसे कैसे कमाए

Content Writing का काम करना आपके लिए बेहद फायदेमंद बिज़नेस हो सकता है क्योंकि अभी के समय में हर एक Youtuber को या फिर हर एक ब्लॉगर को जिन्होंने वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाई हुई है उन सभी लोगों को कांटेक्ट राइटर की जरूरत होती है. जिसके बदले वे कंटेंट राइटर को महीने के ₹25,000 से ₹30,000 तक भी देने को तैयार होते हैं. अगर मैं अपनी पर्सनली बात करू तो मैंने भी StoryPedia Youtube Channel के लिए इस काम को करके ₹50,000 से ₹60,000 तक कमाया है.

उमीद है सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो comment में लिख कर जरुर पूछे आपके हर एक सवाल का जबाव देने का हम पूरा प्रयास करंगे.

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है – FAQs

Q ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

Ans – रोज 1000 रुपए कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी एक स्किल सीखनी होगी. आप content writing का स्किल सिख सकते है क्युकी अभी के समय में इसकी डिमांड सबसे ज्यदा है. हर blogger और youtuber को content writer की जरूरत होती है. इसलिए आप इस स्किल को इस स्किल को सिख कर रोज 1000 रूपए या इससे ज्यदा भी कामा सकते है.

Q फोन में पैसे कैसे कमाए

Ans – फ़ोन से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है. मगर आप कौन से तरीके को चुनते है ये सबसे important है. मेरा मानना है आपको फ़ोन से पैसे कमाने के लिए वही तरीका चुनना चाहिए जिसमे आपको मज़ा आता हो. फ़ोन से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी ऊपर पोस्ट में दी हुई है आप इसे अच्छे से पढ़ सकते है.

यहाँ पोस्ट पढ़े :-

[2023] लाखो कमाने का तरीका – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 में | कौन से शेयर में निवेश करें – एकदम Simple भाषा में जानो

2023 – What Is Scalping Trading In Hindi – Scalping Trading Meaning, Strategy In Hindi

[2023] Cafe कैसे खोले | Coffee Shop Kaise Khole | Coffee Shop Business Plan In Hindi

2023 – होलसेल मेडिकल स्टोर कैसे खोलें – Medicine Ka Wholesale Business Kaise Kare

Previous article[2024] शेयर मार्केट कैसे सीखे ? | Learn Share Market In Hindi
Next article2024 में बिजनेसमैन कैसे बने | Business बनाने के गुण
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

4 COMMENTS

  1. Bhaiya Mere ka tabiyat kharaab aur mere pass paise nahi hai mujhe 10000 ki zaroorat hai please help me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here