YouTube से लाखो रूपए कमाने का तरीका – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Youtube Se Paise Kaise Kamaye

2023 आ चुका है और अभी के समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की लोगों का गुजारा करना मुश्किल हो चुका है.  साथ में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए हर किसी को सरकारी तो क्या प्राइवेट नौकरी भी नहीं मिल सकती इसलिए मैं आज आप लोगों को Youtube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाला हूं, जिसे जानने के बाद आप महीने के ₹20,000 से ₹25,000 तक आराम से कमा सकते हो.

इस पोस्ट में मैंने आपको ऐसे पैसे कमाने के Genuine तरीके बताए हैं जिसे फॉलो करके आप ₹20,000 से ₹25,000 तक तो कमा ही लोगे.

Youtube Se Paise Kaise Kamaye

पैसे कमाने की ट्रिक के बारे में बात करें तो सबसे पहले नाम आता है Youtube Channel का. दोस्तों Please मैं जो बता रहा हूं उसको एक बार Follow जरूर करके देख लेना आपको Success जरूर मिलेगी. 

Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye 2023

अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे Genuine और सबसे आसान तरीका है एक यूट्यूब चैनल.

आप यकीन करो दोस्तों एक यूट्यूब चैनल से आप एक महीने में इतना पैसा कमा सकते हो जितना एक सरकारी नौकरी वाला बंदा दो-तीन महीने में कमाता है. बस आपको शुरू के कुछ दिनों में मेहनत करनी होती है अगर आपने इस मेहनत को पार कर लिया और लगातार वीडियोस अपने यूट्यूब चैनल पर डालते रहे तो यकीन मानो आप महीने के ₹20,000 से ₹25,000 तो छोड़ो इससे भी कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हो. तो अब जान लेते है एक Professional Youtube Channel कैसे बनाया जाता है.

Youtube Channel Kaise Banaye 2023

देखिए दोस्तों एक यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है और उसको प्रोफेशनल लुक कैसे दिया जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको यूट्यूब पर वीडियो के फॉर्मेट में मिल जाएगी. मगर एक सबसे ज्यदा जरुरी बात है और इस बात का हमेशा ध्यान रखना.

Youtube पर जब भी कोई वीडियो देखना तो वह वीडियो देखना जो Latest Upload की गई हो. क्योंकि अभी के टाइम में यूट्यूब इतना अपडेट हो चुका है कि उसने अपने सेटिंग में बहुत सारे परिवर्तन कर दिया है. तो अगर आप पुरानी वीडियो देखोगे तो उसमें आपको बहुत सारी कन्फ्यूजन हो जाएगी और आपका यूट्यूब चैनल भी प्रॉपर तरीके से नहीं बन पाएगा. 

इसका सबसे अच्छा तरीका है आप यूट्यूब पर जाकर सर्च करो, यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2023. इस KeyWord को डालने के बाद आप Right Side में ऊपर देखना वहां आपको एक 3dot वाला option दिखाई देगा.

जब आप उस पर click करोगे तो आपको फिल्टर करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आप Upload Date पर This Month वाला ऑप्शन क्लिक कर देना. ऐसे करने पर आपको इस महीने की जो भी वीडियो अपलोड की गई हो वही सारी वीडियो आपको दिखाई जाएगी और इस तरह आप यूट्यूब चैनल बनाते समय Youtube की जो Latest Setting होगी उसकी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.

Youtube Channel Banate Samay Kin Kin Chijo Ki Jarurat Parti Hai 

यूट्यूब चैनल बनाते समय अगर आपके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन भी है तो आप आसानी से एक यूट्यूब चैनल बना लेंगे. साथ में आपको एक Email Id भी बनानी होगी जिस Email Id से आप अपना यूट्यूब चैनल Loging करंगे.

अगर आपके पास पहले से ही Email Id है तो आप उससे भी बना सकते हैं, लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप एक नई Email Id बना लो और उस ईमेल आईडी का पासवर्ड मजबूत रखना ताकि आपका यूट्यूब चैनल Secure रहे. 

आपको Video Edit करने के लिए एक वीडियो एडिटर ऐप की भी जरूरत पड़ेगी. अभी के समय में सबसे ज्यदा Kinemaster, Powerdirector जैसे Video Editor Apps पॉपुलर है और बड़े-बड़े Youtubers भी इसका यूज करते हैं.

YouTube चैनल बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

यूट्यूब चैनल बनाते समय आपको कुछ ऐसी चीजों को ध्यान में रखना होता है जो बेहद जरूरी होता है तो आइए जानते हैं कि किन-किन बातों को हमें ध्यान में रखना चाहिए. 

1. Youtube Channel Name

आपको अपने यूट्यूब चैनल का एक ऐसा यूनिक नाम रखना होगा जो पहले से यूट्यूब पर मौजूद नहीं है.  इसके पीछे का कारण क्या है मै वह भी बताता हूं.  

देखो दोस्तों होता क्या है, क्योंकि आपका यूट्यूब चैनल नया है और आपने एक नाम अपने चैनल का रख लिया तो जो पहले से किसी और यूट्यूब चैनल का नाम है. तो जब कोई आपके यूट्यूब चैनल का नाम सर्च करेगा तो आपका चैनल उसको Show नहीं करेगा, आपके चैनल के जगह पर उस व्यक्ति का चैनल Show करेगा क्योंकि उसने इसी नाम से बहुत पहले से ही यूट्यूब पर चैनल बना दिया था.

2. Youtube Channel Logo

आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा सा Logo भी बनाना होगा जो आपके चैनल की Category से मैच खाता हो. 

आप Logo बनाने के लिए Pixellab, Canva जैसे apps का यूज कर सकते हैं. वहां आपको पहले से एक Professional Template दिया जाता है जिसमें आप Edit कर के अपना Logo तैयार कर सकते हैं. 

3. Youtube Channel Art 

Youtube Channel Art क्या होता है पहले इसको समझ लेते हैं. देखिए दोस्तों जब कोई आपकी वीडियो को प्ले करता है, और वह वीडियो उसको काफी ज्यादा पसंद आती है तब वह आपके चैनल पर जाना चाहता है. तो जैसे ही वह आपके चैनल पर क्लिक करता है तो आपके चैनल का होम पेज Open होता है और वहीं पर आपका युटुब चैनल आर्ट सबसे ऊपर दिखाई देता है. तो इसको भी अच्छे से Customize करना जरूरी होता है ताकि लोगों को देखने में यह Attractive लगे.

4. Youtube Channel About Us

Youtube Channel के About Us में उस चीज के बारे में लिखा जाता है जो आपके चैनल से रिलेटेड है. जैसे – आपके चैनल पर किस तरह के Videos Upload होती हैं आप अपने सब्सक्राइब उसके लिए कुछ मैसेज उसमें लिख सकते हैं. आप अपने बारे में भी बता सकते हैं

About Us में Email Id डालना Important होता है ताकि अगर कोई आपसे कांटेक्ट करना चाहता है तो उस ईमेल के जरिए कर पाए.

5. Youtube Channel Verify 

यूट्यूब चैनल बनाते समय आपको अपना Youtube Channel Verify जरूर करना है. यह सबसे ज्यादा इंर्पोटेंट सेटिंग होती है. आप अपने यूट्यूब चैनल को अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Verify कर सकते हैं. 

क्युकी जब तक आपका यूट्यूब चैनल पर Verify नहीं होगा, तब तक आप अपने Videos पर जो Thumbnail होता है वह Thumbnail Upload नहीं कर पाएंगे. 

दोस्तों और भी बहुत सारे पैसे कमाने की ट्रिक हैं.  यहां मैंने केवल यूट्यूब के बारे में बताया है क्योंकि इसमें आपका कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगता है. बस आपको अपना टाइम देना होता है और क्वालिटी कांटेक्ट अपलोड करना होता है. 

पैसे कमाने के लिए और भी ट्रिक मैं आगे लेकर आता रहूंगा, क्युकी और भी बहुत सारे तरीके हैं जिन पर आप काम करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी ये Post Youtube Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी हो तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे.

आप यह भी पढ़े सकते है :-

2023 में लाखों कमाए | मिठाई का बिज़नेस कैसे करे – Sweet Shop Business Idea, Plan In Hindi

[New] 2023 पनीर का बिज़नस कैसे शुरू करे – Paneer Making Business Plan, Cost, Profit In Hindi

अंडे का बिज़नेस कैसे करे, Egg Agency कैसे ले, अंडा थोक व्यापारी – Ande ka Business Kaise Kare

मुर्गी पालन कैसे करें – Murgi farm कैसे खोले, Loan कैसे ले, रजिस्ट्रेशन करे – Murgi Palan Kaise Kare

[New] 2023 Dudh Ka Business Kaise Kare – दूध का बिज़नस, डेयरी उद्योग कैसे शुरू करे

Previous article[New] 2024 Sbi Atm Se Paise Kaise Nikale – एटीएम से पैसा कैसे निकले Step-by-Step
Next articleWhat Is Scalping Trading In Hindi – Scalping Trading Meaning, Strategy In Hindi 2024
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

5 COMMENTS

  1. Mujhe doctor banna hai aur NEET ki coaching karne ke liye mujhe ₹100000 chahie main kafi samay se message kar raha hun but mujhe Koi response nahin mila aakhiri tarikh 30April tarikh hai please help kar do aur maine aapko Instagram per bhi follow kar rakha hai Google form bhi Kai bar bar Rakha hai

  2. Sir muze 6000ki jarurt he kya aap meri madt kar do kya please sir 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺

  3. Muze meri admission ke liye 6000 rupees chahiye please help me sir please 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here