मुर्गी पालन कैसे करें – Murgi farm कैसे खोले, Loan कैसे ले, रजिस्ट्रेशन करे – Murgi Palan Kaise Kare

अभी के समय में गाव और शहरों में दूध और अंडे की खपत इतनी ज्यादा हो गई है कि कभी-कभी तो इसकी बाज़ार में शोर्टेज हो जाती है. इसलिए इसकी बढ़ती मांगों को देखकर ये कहा जा सकता है की मुर्गी पालन का बिजनेस अभी के समय में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले बिज़नेस में से एक है.

Murgi Palan Kaise Kare
Murgi Palan Kaise Kare

तो अगर आप भी Murgi Palan Kaise Kare, Murgi Farm Kaise Khole, Murgi Palan Loan जैसे सब सवालो का जवाब जानना चाहते हो, तो यह पोस्ट पढना आपके लिए बहुत जरूरी है. क्युकी बिना जानकारी के किसी भी बिज़नेस को करना नुकसानदायक होता है.

Poultry Farm Kya Hota Hai

पोल्ट्री फार्म उस जगह को कहा जाता है जहां पर सारे मुर्गियों को एक साथ रखा जाता है.

यहां पर हमें मुर्गी के बच्चों को पलना होता है. उसके बड़े हो जाने के बाद उससे प्राप्त अंडे को बाजार में बेच दिया जाता है फिर मुर्गी को भी बाजार में बेच दिया जाता है.

Murgi Palan Kaise Karen

Murgi Palan Kaise Karen: मुर्गी पालन या मुर्गी पालन का बिजनेस करना कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है. इस काम को कम पढ़ा लिखा भी व्यक्ति कर सकता है. मुर्गी पालन के लिए आपको सबसे पहले एक जगह खोजना होगा, जहां पर आप सारे मुर्गियो को एक साथ रख सके.आप यह काम अपने घर पर भी कर सकते है.

लेकिन अगर आप Murgi Palan Ka Business एक बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक मुर्गी फार्म बनाना पड़ेगा. जहां पर आप एक साथ अधिक से अधिक संख्या में मुर्गियों के बच्चों को पाल सके.

अगर आप एक मुर्गी फार्म की व्यवस्था कर लेते हैं तो अब आपको इन सभी मुर्गियों को दूसरे जानवरों के हमले से बचाकर रखने होंगे और इस बात का ध्यान देना होगा कि आपने जहां पर मुर्गियों को रखा है वहां पर बिल्ली या कुत्ता जैसे जानवर ना जा पाए.

अगर आप इतना कर लेते हैं तो अब आपको मुर्गियो के लिए अच्छे आहार और पानी की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि जब तक मुर्गियां स्वस्थ नहीं होंगी वह अच्छी तरह से अंडे नहीं दे पाएगी. 

Murgi Farm Kaise Khole 

मुर्गी फार्म खोलने के लिए आपके पास एक बढ़िया जगह होना चाहिए. जहां आप मुर्गियों को रख सके. 

मुर्गी फार्म में आपको साफ-सुथरे पानी की व्यवस्था करनी होगी ताकि मुर्गी साफ-सुथरे पानी को पीकर स्वस्थ रहे हैं.  

उसके बाद मुर्गियों के लिए बढ़िया अहार की व्यवस्था करनी होगी. जो कि आपको मुर्गियों को खाने वाली सामाग्री बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

इसके बाद बारी आती है मुर्गियों की टीकाकरण की जो की इनके लिए बेहद आवश्यक है. आपको मुर्गियों का टीकाकरण करने के लिए उचित व्यवस्था का इन्तेजाम करना परेगा. 

जब मुर्गी अंडा देने लगेगी फिर उस अंडे को रखने के लिए आपको उचित से उचित व्यवस्था का प्रबंध करना पड़ेगा. ताकि कोई भी अंडा समय से पहले टूट ना पाए.

इस मुर्गी फार्म में आपको मुर्गियों को गर्मी, धूप, बरसात से बचाने के लिए उचित से उचित व्यवस्था का प्रबंध करना पड़ेगा. क्योंकि मुर्गी ज्यादा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाती है.

अब इस सभी मुर्गियों को कुत्ते, बिल्ली जैसे जानवरों से बचाने के लिए खास तरह का प्रबंध करना पड़ेगा. आपको हमेशा ध्यान देना होगा कहीं कोई बिल्ली या कुत्ता आपके मुर्गी फार्म में प्रवेश न कर जाए.

[New] 2023 Dudh Ka Business Kaise Kare – दूध का बिज़नस, डेयरी उद्योग कैसे शुरू करे

Murga Palan Kaise Karen

मुर्गा पालन या मुर्गी पालन में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों का देखरेख समान ढंग से ही किया जाता है. बस अंतर यह है मुर्गी जहां आपको अंडे देकर मुनाफा करवाती है, वही सीधा मुर्गा बेचने से हमको फायदा होता है. 

आप अपने मुर्गी फार्म में मुर्गा और मुर्गी को एक साथ भी रख सकते हैं इससे आपका डबल मुनाफा होगा. 

जहां आपको मुर्गी पालन में खास तरह के नस्ल के मुर्गी की आवश्यकता होती है वही मुर्गा में ऐसी बात नहीं है मुर्गा आप किसी भी नस्ल का पाल सकते हैं क्योंकि आप उसके बड़े होने के बाद सीधा बेच देते हैं. 

Murgi Ke Bache Ko Kya Khilaye

अगर आप चाहते हैं आपकी मुर्गी ज्यादा से ज्यादा अंडे दे तो इसके लिए आपको मुर्गी का पालन पोषण अच्छी तरह से करना होगा, क्योंकि मुर्गी जितना स्वस्थ होगी वह उतनी ही ज्यादा अंडे देगी. 

जो अंडा जितना ज्यादा स्वस्थ होगा वह अंडा उतनी ही जल्दी पड़ी होगी जिससे आपका मुनाफा जल्दी जल्दी होगा.

मुर्गियों के पोषण के लिए उसका आहार बहुत ज्यादा जरूरी है. इसलिए जब भी बाजार से मुर्गियों के आहार की खरीदारी करें तो उसकी क्वालिटी जरूर चेक करें. 

अगर आप चाहें तो मुर्गियो के लिए अच्छी क्वालिटी का आहार घर पर भी तैयार कर सकते हैं. मगर उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी.

सामान्यता मुर्गी के आहार के लिए टूटे हुए चावल,  पीली मक्का, गेहूं के दाने,  मूंगफली के खली, सरसों की खली जैसे खाद्य पदार्थ की जरूरत होती है. 

मुर्गियों को दाने देने से पहले एक बार उन दानो का अच्छे से जांच कर ले. क्योंकि अगर आहार दूषित हुआ तो मुर्गियों की तबीयत खराब हो सकती है जिससे उनकी मौत भी हो सकती है.

Murgi Palan Ki Training

मुर्गी पालन की शुरुआत करने से पहले आप मुर्गी पालन की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं क्योंकि अभी के समय में सरकार फ्री में ऐसे संस्थानों का गठन कर रही है जो कि आपको निशुल्क Murgi Palan Ki Training देती है.

अब तो राज्य सरकार भी मुर्गी पालन का व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर प्रयास कर रही है.  हर जिले में मुर्गी पालन ट्रेनिंग कैंप लगाया जाता है. बस आप जिला या राज्य के मुर्गी पालन प्रशिक्षण केन्द्र से संपर्क करके इस Training से जुड़ सकते है. 

Murgi Palan Loan Kaise Le

राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों मिलकर मुर्गी पालन का व्यवसाय करने के लिए 0% ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं. यहाँ आपको इस बिज़नेस को करने के लिए भारत सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है.

यहां पर General Category और SC/ST Category के लोगो के  लिए अलग-अलग सब्सिडी का प्रावधान है.  

General Category वाले लोगो को 25% तक की सब्सिडी दी जाती है.

SC/ST Category वाले लोगों को 35% तक की सब्सिडी दी जाती है.

Murgi Palan Per Loan Kaise Milega

मुर्गी पालन पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक को मुर्गी फार्म खोलने में लगने वाले पैसों का विवरण देना होगा.

आपको मुर्गी फार्म खोलने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और इन चीजों को करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी यह सारी जानकारी आपको आवेदन करते समय देनी होगी.

मुर्गी पालन करने के लिए आपको कितना लोन सरकार के द्वारा दिया जाएगा यह आपके आवेदन के ऊपर निर्भर करता है.

अगर बैंक के द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तब लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. जिसका उपयोग आप मुर्गी फार्म खोलने में लगने वाले आवश्यक वस्तुओं को खरीदने में कर सकते हैं. 

Murgi Palan Loan Subsidy

भारत सरकार मुर्गी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अच्छी खासी सब्सिडी देने का भी काम करती है.

इस सब्सिडी के कारण आपका जो लोन होता है उस लोन पर अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं तो 25% तक और अगर आप एससी/एसटी कैटेगरी के हैं तो 35% तक पैसा नहीं चुकाना पड़ता है.

बस बैंक से लोन लेते समय सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का फॉर्म साथ में ही अप्लाई करना होता है. जिससे आपको 25% से 35% तक की सब्सिडी मिल जाती है.

मुर्गी फार्म में कितनी कमाई है  

मुर्गी पालन का व्यवसाय करना एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है क्योंकि यह व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसकी डिमांड बढ़ती जनसंख्या के साथ बढ़ती जा रही है.

इस बिजनेस को करने के लिए सरकार भी 0% ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है जिससे इस बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा  मिल सके.

इस बिजनेस को करने के लिए सरकार 0% ब्याज दर के साथ-साथ 25 से 30% तक की सब्सिडी भी प्रदान करती है जिससे मुर्गी फार्म के बिजनेस को करने वाले लोगो को अधिक से अधिक फायदा हो सके. 

मुर्गी फार्म बनाने का नक्शा 

मुर्गी फार्म बनाने के लिए पहले आपको इसके नक्शे की जरूरत होगी.  इसकी जानकारी आप यूट्यूब पर ले सकते हैं नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप वीडियो देख सकते हैं. आपको इसकी पूरी जानकारी डिटेल में दी हुई है.
https://youtu.be/lCajbarVJrI

अगर आपको हमारी ये Post मुर्गी पालन कैसे करें Murgi farm कैसे खोले, Loan कैसे ले, रजिस्ट्रेशन करे अच्छी लगी तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे. अगर आपके साथ और कोई इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि उनका भी फायदा हो पाए.

Murgi Palan – FAQs

मुर्गी फार्म बनाने में कितना खर्च आता है ?

Ans – मुर्गी फार्म बनाने में लगभग आपको 50000 से ₹100000 तक का खर्च लग सकता है.

मुर्गी के बच्चे का रेट क्या होता है ?

Ans – मुर्गी के एक बच्चे का रेट उसकी आयु पर निर्भर करता है अगर वह बच्चा 1 दिन का है तो 15 से ₹20 में आपको एक मुर्गी का बच्चा मिल जाएगा.

मुर्गी के बच्चे कहां मिलते हैं ?

Ans – मुर्गी के बच्चे को खरीदने के लिए किसी भी मुर्गी फॉर्म में जाकर उसके छोटे-छोटे बच्चे को खरीद सकते हैं.

सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी कौन सी है ?

Ans – अगर सबसे प्रसिद्ध मुर्गी की बात करें जो साल में 240 घंटे तक देती है उसका नाम रोड आइलैंड रेड है.

कड़कनाथ मुर्गी के चूजे कहां मिलेंगे

Ans – कड़कनाथ मुर्गी के बच्चे को खरीदने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं. अगर आप सर्च बॉक्स में कड़कनाथ मुर्गी फॉर्म नियर मी लिखेंगे तो आपके आसपास जितने भी कड़कनाथ मुर्गी के बच्चों को बेचने वाले फॉर्म होंगे  वह सभी आ जाएंगे.

यहाँ पोस्ट पढ़े :-

[New] 2023 घर बैठे सिलाई का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare

[New] 2023 चप्पल का Business कैसे करें – Chappal Ka Business Kaise Start Kare

[New] 2023 पानी पूरी का Business कैसे Start करे – कम पूंजी में गोलगप्पे का बिज़नस कैसे करें

[New]2023 UP Me Job Kaise Paye – उत्तर प्रदेश में जॉब कैसे करे – UP Job Search

Previous articleDudh Ka Business Kaise Kare – दूध का बिज़नस, डेयरी उद्योग कैसे शुरू करे
Next articleअंडे का बिज़नेस कैसे करे, Egg Agency कैसे ले, अंडा थोक व्यापारी – Ande ka Business Kaise Kare
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

5 COMMENTS

    • मुर्गी के एक बच्चे का रेट उसकी आयु पर निर्भर करता है अगर वह बच्चा 1 दिन का है तो 15 से ₹20 में आपको एक मुर्गी का बच्चा मिल जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here