कम लागत में Best बिजनेस आइडिया, शुरू करते ही हर महीने होगी 20 हजार की कमाई

कम लागत में Best बिजनेस आइडिया, शुरू करते ही हर महीने होगी 20 हजार की कमाई

Business Idea: अभी के समय में यूनिक बिजनेस आइडिया खोजना और उसे शुरू करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन अगर आप भी बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं और इसके लिए आप एक लो-कॉस्ट बिजनेस की तलाश में है, जो कम पैसे में शुरू हो जाए और आप महीने के 20 हजार या उससे भी ज्यदा कमा सको, तो आज इस पोस्ट में आपके लिए एक ऐसा भी पैसे कमाने की आईडिया है.

ऑनलाइन कोचिंग: दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पसंद के subject में माहिर होना होगा. जैसे कि Maths, Science, Language, Music, Art, etc.

बिज़नेस आईडिया के लिए WhatsApp Group जॉइन करेयहाँ से जॉइन करे

ऐसे शुरू करे ऑनलाइन कोचिंग 

  • इसके लिए आपको एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप/कंप्यूटर की जरूरत होगी. आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी अलग से ऑफिस की जरूरत नहीं होगी.
  • आप अपने students से monthly या weekly fees ले सकते हैं और उन्हें अपना खुद का schedule set करने का flexibility भी दे सकते हैं. देखिए दोस्तों यह काम आपकी टीचिंग स्किल्स और स्टूडेंट की सैटिस्फैक्शन के ऊपर निर्भर करता है कि आपके पास आगे और कितने स्टूडेंट्स आते हैं.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यदा पैसे की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे इसे शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए marketing और advertisement की भी कोई जरूरत नहीं है, आप अपने contacts और social media का इस्तेमल कर सकते हैं.
  • तो दोस्तों आपको अपने स्किल्स का इस्तमाल करके इस तरह का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले थोड़ा रिसर्च करना होगा और सही तरीके से प्लान बनाना होगा. इस बिजनेस से आपको अपने स्किल्स का इस्तमाल करने का भी मोका मिलेगा और साथ ही साथ माहीने के 20 -25 हजार तक की कमाई भी होगी.
  • अगर आपको ये बिजनेस आइडिया पसंद आया है तो आप इसमें और भी इनोवेट कर सकते हैं. आप अपना टीचिंग स्किल्स के साथ-साथ ऑनलाइन स्टडी मटेरियल या नोट्स भी प्रोवाइड कर सकते हैं. इससे आपकी popularity और reputation भी बढ़ा सकती है और आपके पास और भी स्टूडेंट्स आएँगे.
  • अगर आपको टीचिंग में expertise नहीं है, तो आप किसी दुसरे टीचर को बुला सकते है और अपने प्लेटफार्म पर बच्चो को पढवा सकते है. वहाँ से जो पैसा आएगा उसी पैसे में से उन टीचर्स को उनकी पेमेंट दे सकते है. इससे आपकी भी कमाई हो जाएगी और उन टीचर्स की भी कमाई हो जाएगी और साथ में बच्चो का भी फयदा हो जाएगा. 

यह भी पढ़े: पैसे का रोना छोड़ो पढाई करते करते 30-40 हजार कमाओ वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट के – Best Online Business Idea

अगर आपको टीचिंग लाइन में नहीं जाना है तो आप पैसे कमाने के लिए यह काम कर सकते है

आप अपनी किसी भी सर्विस को ऑनलाइन प्रोवाइड कर सकते हैं जैसे कि logo design, content writing, social media management, web development, etc. आपको अपने स्किल्स और इंटरेस्ट के हिसाब से अपने बिजनेस आइडिया को सेलेक्ट करना होगा.

Bonus तरीका 

एक और तारिका है कि आप अपने बिजनेस को ऑफलाइन भी एक्सपैंड कर सकते हैं. आप अपने घर के पास ही एक छोटा सा कोचिंग सेंटर या ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं जहां छात्र आपको आमने-सामने मिल सकते हैं. इससे आप अपने बिजनेस को एक्सपैंड कर सकते हैं और और भी ज्यादा स्टूडेंट्स को अपने पास ला सकते हैं.

इन सभी तरीको के साथ आप अपने बिजनेस को सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन आदि. इससे आपके बिजनेस की visibility बढ़ेगी और आपको और भी स्टूडेंट्स मिलेंगे.

तो इस तरह से आप एक लो-कॉस्ट बिजनेस को शुरू करके महीने के 20 – 25  हजार तक की कमाई कर सकते हैं और अपने skills और passion का भी इस्तेमल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: [New] 2023 सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

Previous articleHello Google Kaise Ho – हाई गूगल कैसे हो ? 2024
Next articleपैसे का रोना छोड़ो पढाई करते करते 30-40 हजार कमाओ वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट के – Best Online Business Idea
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here