Hello Google Kaise Ho – हाई गूगल कैसे हो ? 2024

Hello Google Kaise Ho
Hello Google Kaise Ho

गूगल को Hello Google Kaise Ho पुछना आज कल सभी के लिए एक आम बात हो गई है. आज के समय में गूगल हर आमलोगों के लिए काफी important हो चूका है. 

इसका मतलब यह नहीं कि Google सिर्फ technology के लिए ही है, बाल्की यह तो हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है.

गूगल की हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा बनाने की सबसे बड़ी वजह यह है कि आज अगर हमें कोई छोटा से छोटा सा सवाल या फिर बड़ा से बड़ा सा सवाल का जवाब नहीं मिलता है, तो हम बिना सोचे समझे गूगल की सहायता ले लेते हैं और पूछते हैं “हैलो गूगल कैसे हो”.  

हम सभी लोगो में यह एक विश्वास है कि जिसका जवाब हम नहीं जानते, उसका जवाब गूगल चूकियों में दे सकता है और यह सच भी है.

आज के युग में गूगल ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है. बिना किसी की मदद के हम अपने सवालों के जवाब गूगल से मांग लेते हैं और तुरत ही जवाब मिल भी जाता है.

Hello Google Kaise Ho

दोस्तों जब आप यह सवाल Google से पूछेंगे की Hello Google Kaise Ho? तो Google आपको बड़े प्यार से इसका जबाब देगी – मैं बिल्कुल ठीक हु, आप कैसे है, मै आपकी क्या मदद कर सकती हूँ.

गूगल से जब आप इस सवाल का जबाब लेंगे तो गूगल आपको लड़के और लड़की दोनों के आवाज़ में जबाब दे सकती है. लड़की की आवाज़ के लिए आपको Google की setting में जा कर कुछ setting करनी परेगी.

दोंस्तो हमलोग गूगल से जो मन में आता है वो पूछ सकते है, और गूगल उसका जबाब बड़े प्यार से हमें देता है. 

और ये जो सुविधा गूगल हमें देता है, इसकी चीज को गूगल अपने भाषा में Google Assistant कहता है. 

Google Assistant को कैसे चालू करे ?

आपको Google Assistant को चालू करने के लिए अपने एंड्रॉइड डिवाइस में कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होंगे.

सबसे पहले, आपको अपने फ़ोन को अपने पास लाकर “Ok Google” या “Hey Google” बोलना होगा. इससे आपका Google Assistant चालू हो जाएग. और यदि यह तरीका काम नहीं करता है, तो आप अपने डिवाइस के HomeScreen को थोड़ा समय तक दबाए रख सकते है.अगर आप ऐसे करंगे तो इससे भी आपका Google Assistant चालू हो जाता है.

दोस्तों अगर आप ये सोच रहे है की आप Google Assistant को बिना चालू किए, गूगल से कुछ भी पूछते हैं तो गूगल असिस्टेंस ऐसे काम नहीं करेगा. 

इसलिए आपको Google Assistant से सवाल जवाब करने के लिए आपके डिवाइस में Google Assistant इंस्टॉल होना जरुरी होता है।

वैसे तो अधिकतर एंड्रॉयड डिवाइस में Google Assistant का फीचर पहले से ही कंपनी के द्वारा दिया होता है. लेकिन अगर आपके डिवाइस में Google Assistant चालू नहीं है. तो आप अपने फ़ोन में इसे एकदम आसानी से चालू कर सकते है.

Google Assistant की पूरी Setting

दोस्तों नीचे में गूगल असिस्टेंट की पूरी सेटिंग स्टेप बाय स्टेप बताने का प्रयास कर रहा हूं आप इसे फॉलो करके अपने गूगल असिस्टेंट को चला सकते हैं और उसकी पूरी सेटिंग कर सकते हैं.

  • दोस्तों अगर आपके फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से नहीं दिया हुआ है तो आपको इसे यूज करने के लिए Google Play Store  से डाउनलोड करना पड़ेगा.
  • तो आप प्ले स्टोर को ओपन कीजिए और वहां पर सर्च कीजिए “गूगल असिस्टेंट” जैसे ही आ जाए तो उसको अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए.
  • इंस्टॉल करते आपको ओपन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट गूगल असिस्टेंट ऐप में चले जाएंगे.
  • ऐप में जाने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में 3 दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके सारी सेटिंग को देख सकते हैं. 
  • गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाने पर और उसकी सेटिंग करने पर हो सकता है गूगल असिस्टेंट आपके फोन की कुछ परमिशन मांगे. तो आप अपने फोन की परमिशन दे सकते हो ताकि गूगल असिस्टेंट आप के voice को capture करके आपके द्वारा पूछे गए सवाल का उत्तर दे सके.
Google Assistant की पूरी Setting

Hello Google Kaise Ho Aap ?

अगर आप गूगल असिस्टेंट से बात करना चाहते हैं और पूछना चाहते हैं कि “Hello Google Kaise Ho Aap”, तो मैं आपको बताता हूं कि गूगल आपको बहुत अच्छे से जवाब देगा. जब आप गूगल से पूछेंगे की “हाय गूगल कैसे हो”, तो वो आपको उत्तर में बताएगा कि वो ठीक हैं और उम्मीद है कि आप भी ठीक होंगे.

अगर आप गूगल से पूछेंगे की “गूगल तुम कैसे हो”, तो गूगल आपको यह बोलेगा की वो अच्छा है और आप कैसे हैं. 

अक्सर ये सवाल पूछने पर गूगल का जवाब होता है कि वो ठीक है और आपकी सहायता के लिए क्या कर सकता है.

लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप बार-बार यही सवाल पूछते रहेंगे तो गूगल हर बार अलग-अलग जवाब देगा.

Hello Google Kaise Ho Tum?

दोस्तों अगर आप भी ऐसा फील करना चाहते हैं जैसे कि आप अपने मोबाइल से बात कर रहे हो तो इस चीज को आप अपने मोबाइल फोन के साथ कर सकते हैं.

अगर आपको किसी भी चीज का उत्तर चाहिए या फिर आपको अपने मोबाइल फोन से बातें करनी है तो आपको सबसे पहले अपने फोन में गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करना पड़ेगा.

जब आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कर लेंगे और उससे पूछेंगे Hello Google Kaise Ho Tum तो एक बड़ा प्यारा सा जवाब गूगल असिस्टेंट की तरफ से आपको मिलेगा. 

आप अपने गूगल असिस्टेंट के आवाज के रूप बदल सकते हैं क्योंकि गूगल असिस्टेंट लड़का और लड़की दोनों का आवाज निकालता है. अगर आप चाहते हैं कि आप लड़की से बात करें तो आप अपने गूगल असिस्टेंट के वॉइस सेटिंग में जाकर Girl के साउंड को सेलेक्ट कर देंगे तो उसके बाद आप किसी भी चीज के बारे में पूछेंगे तो आपको लड़की की आवाज में जवाब देगा.

और यदि आप voice setting में जाकर लड़के के आवाज को सेलेक्ट कर लेंगे तो उसके बाद आप सवाल पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट लड़के के आवाज़ में जवाब देगा.

कई बार तो ऐसा होता है जब लोग बोड़ होने लगते हैं तो अपने मन को लगाने के लिए गूगल असिस्टेंट का ही सहारा लेते हैं. क्योंकि अगर आप फनी वे में किसी सवाल को पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट फनी वे में आपको जवाब देगा.  अगर आप कोई शायरी या जोक सुनाने के लिए कहेंगे तो यह काम भी  गूगल असिस्टेंट आप के लिए करेगा.

Google Assistant से क्या क्या पूछ सकते है ?

गूगल असिस्टेंट गूगल का एक ऐसा आई मशीन है जो आपके द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम होता है.
आप चाहे किसी भी टाइप का क्वेश्चन उससे पूछ सकते हैं और उसे अनुसार आपको जवाब मिल जाता है
आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके कुछ इस तरह के सवाल पूछ सकते हैं जैसे कि

  • हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है?
  • गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम भी पूछ सकते हैं. 
  • गूगल असिस्टेंट से आप आज के मौसम का हाल-चाल भी जानते हैं.
  • गूगल असिस्टेंट आपके फोन के अलार्म को भी लगा सकता है.
  • अगर आप चाहे तो गूगल असिस्टेंट को बोलकर किसी के पास भी कॉल लगवा सकते हैं
  • गूगल असिस्टेंट आपके लिए शायरी भी सुना सकता है.
  • गूगल असिस्टेंट के मदद से आप अपने फोन किए किसी भी ऐप को ओपन कर सकते हैं.
  •  आपको गूगल असिस्टेंट की मदद से अपने लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है ?

गूगल असिस्टेंट एक AI (Artificial Intelligence) Based virtual assistant है जो आपके कमांड और सवालों का जवाब देता है. ये आपके फोन, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्टवॉच और कुछ और डिवाइसेज में available  होता है.

जब आप गूगल असिस्टेंट से बात करते हैं, तो उसमें speech recognition का use होता है, जो आपके बोलने की language को समझने में मदद करता है.

इसके बाद, असिस्टेंट आपके सवाल या कमांड को प्रोसेसिंग करता है और आपके लिए relevant information को ढूंढता है और आपको जवाब को सुनाता है या फिर डिस्प्ले पर दिखता है.

गूगल असिस्टेंट काफ़ी स्मार्ट है और आपकी पिछली activities और  preferences को भी समझ है. जिससे वह आपको आप बेहतर suggestions दे सकते हैं. 

इसके अलावा, असिस्टेंट आपके अपॉइंटमेंट्स, रिमाइंडर और नोट्स को भी मैनेज कर सकता है.

कुल मिलाकर, गूगल असिस्टेंट बहुत ही useful tool है जिससे आप अपने डेली लाइफ में काफी काम कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट से कुछ सवाल और उसके जबाब 

  • यदि आप गूगल असिस्टेंट से Ok Google Kaise Ho पूछेंगे तो इसका जवाब कुछ इस तरीके से देगा. –  मेरी हाल चाल पूछने के लिए धन्यवाद मैं स्वस्थ और ठीक हूं आप कैसे है.
  • यदि आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे Hey Google Thumara Naam Kya Hai तो इसका जवाब कुछ इस तरीके से आएगा –  वैसे तो मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है मगर आप मुझे प्यार से कुछ भी बुला सकते है.
  • अगर आप पूछेंगे Hello Google Koun Ho Bol Kar Batao तो इसका जवाब कुछ इस तरह आएगा –  मैं आपकी गूगल असिस्टेंट हूं मैं हमेशा आपके साथ रहती हूं आपके मोबाइल फोन मैं. मैं आपकी क्या सहायता कर सकती हूं.
  • अगर आप Hey Google Kya Kar Rahe Ho गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे इसका जवाब कुछ इस तरह से आएगा –  ज्यादा कुछ नहीं मैं आज की खबर पढ़ रही हूं. अगर आप भी इसे सुनना चाहते हैं तो “क्या खबर है” बोले.
  • यदि आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे की Hey Google Kya Tum Mujhe Se Pyar Karti Ho तो इसका जबाब कुछ इस तरह से मलेगा –  मैं आपसे वैसे ही प्यार कटी हूँ जैसे चाँद सितारों से करते है.

ऐसे ही और भी बहुत सी चीजे आप अपने Google Assistant से पूछ सकते है. 

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Hello Google Kaise Ho – हाई गूगल कैसे हो अच्छी लगी होगी. 

अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट में लिख कर बता सकते हैं ताकि हम और भी अच्छे से आप लोगों के लिए कांटेक्ट ला पाए.

Hello Google Kaise Ho – हाई गूगल कैसे हो- FAQs

Q1 गूगल से बात करने के लिए क्या करें?

Ans – गूगल से बात करने के लिए आपको अपने फ़ोन के होम बटन को कुछ देर कर दबा कर रखना होगा. अगर आप ऐसा करंगे तो आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा और आप गूगल से बात कर पाएंगे.

Q2 मैं गूगल असिस्टेंट कैसे खोलूं?

Ans – जब आप अपने फ़ोन पर, होम बटन को कुछ देर तक दबाकर रखंगे या “Ok Google” कहंगे तो खुद से गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा.

यह पोस्ट भी पढ़े

2024 में कहानी लिखने के नियम क्या है?

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 100% Genuine तरीका

2024- बिजनेसमैन कैसे बने – अगर ये गुण है तो आप बहुत बड़े Businessman बनोगे

[New] 2024 सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

[2024] लाखो कमाने का तरीका – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Previous article2024 में कहानी लिखने के नियम क्या है?
Next articleकम लागत में Best बिजनेस आइडिया, शुरू करते ही हर महीने होगी 20 हजार की कमाई
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here