पैसे का रोना छोड़ो पढाई करते करते 30-40 हजार कमाओ वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट के – Best Online Business Idea

पैसे का रोना छोड़ो पढाई करते करते 30-40 हजार कमाओ वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट के - Best Online Business Idea

पैसे का रोना छोड़ो पढाई करते करते 30-40 हजार कमाओ: दोस्तों आज आप लोगो के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आया हूँ कि आप पढाई करते करते ऑनलाइन काम कर के 30-40 हजार रुपए महीनी आराम से कमा सकते है.

देखिए दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है मगर हमारे देश की जनसंख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को पैसे कमाने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना उन लोगों को करना पड़ रहा है जो पढ़ाई करते हैं. क्योंकि समय पर नौकरी नहीं मिलने पर फैमिली का भी सपोर्ट धीरे-धीरे कम होने लगता है.
इसीलिए आपको इस पोस्ट में एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं, जिससे आप 30-40 महीना बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमा सकते हैं.

बिज़नेस आईडिया के लिए WhatsApp Group जॉइन करेयहाँ से जॉइन करे

Freelancing है सबसे मस्त तरीका 

आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन सर्विस जैसे आर्टिकल लिखना, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, और डाटा एंट्री के लिए फिर Freelancers को Hire करते हैं अगर आपको इनमें से किसी एक चीज में Expertise है तो आप अपने स्किल को Freelancing के थ्रू Monetize कर सकते हैं.

अभी के समय में फ्रीलांसिंग का काम करके पूरी दुनिया में 4 से 5 करोड़ लोग अच्छा खासा पैसे कमा रहे.  फ्रीलांसिंग का काम करने में सबसे बेस्ट बात यह होती है कि काम खत्म होते ही पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है 

यह भी पढ़े: कम लागत में Best बिजनेस आइडिया – शुरू करने के कुछ महीने बाद हर महीने होगी 20 हजार की कमाई

यहाँ Freelancing का काम करके 30-40 हजार कमाओ 

Freelancing में काम कुछ इस प्रकार किया जाता है कि क्लाइंट को कोई भी काम करवाना होता है जैसे वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, आर्टिकल राइटिंग, डाटा एंट्री, सोशल मीडिया मैनेजमेंट तो वह फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आते हैं और वहां आकर हम जैसे लोगों से बात करते हैं और कहते हैं हमारा यह काम आप कर दो इसके बदले मैं आपको इतने पैसे दूंगा यही होता है Freelancing.

वैसे तो Freelancing का काम करने के लिए तो बहुत सारे वेबसाइट है जहां पर आप काम कर सकते है. मगर 4,5 ऐसे वेबसाइट हैं जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फ्रीलांसिंग के लिए यूज किए जाते हैं और लोगों का सबसे ज्यादा ट्रस्ट इन वेबसाइट पर बना हुआ है तो आइए जान लेते हैं उन वेबसाइट के बारे में. 
Upwork, Fiverr, Freelancer, Guru.com 

इस तरह से बनाओ एक फ्रीलांसिंग अकाउंट 

दोस्तों Upwork, Fiverr, Freelancer या Guru.com जैसे फ्रीलांसिंग  वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इन बातों का ध्यान रखना होगा 

  • सबसे पहले गूगल पर इनमें से किसी एक वेबसाइट को ओपन करिए 
  • जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तब आपको साइन इन ओर साइन अप का ऑप्शन आएगा 
  • अगर आपने पहले से अकाउंट बना रखा है तो आप साइन इन कर सकते हैं लेकिन अगर आप एक नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको साइन अप करना पड़ेगा 
  • साइन अप करने के लिए आपसे जीमेल या गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट मांगा जाएगा
  • जैसे ही अपना अकाउंट बना लेते हैं तब आपको अपने प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना होगा.
  • प्रोफाइल को समय-समय पर अपडेट करते रहना होगा

फ्रीलांसिंग से 30-40 हजार कमाने के लिए यह ट्रिक अपनाओ 

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि यहां आपको इन्वेस्टमेंट की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ अपने टाइम और डेडीकेशन की जरूरत है एक बार जब आप अपने स्किल और रेपुटेशन को बिल्ड कर लेंगे तो आपको क्लाइंट्स खुद ही अप्रोच करेंगे और आपकी इनकम 30-40 हजार से भी ज्यादा हो जाएगी.

आपको जिस चीज की स्किल है उसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, Linkedin और इंस्टाग्राम के थ्रू भी प्रमोट कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं. 

ओवरऑल देखा जाए तो फिर Freelancing एक आसान और फ्लैक्सिबल बिजनेस आइडिया है और बिना कोई इन्वेस्टमेंट के 30-40 हजार रुपए महीने तक कम सकते हैं. लेकिन आपको अपने स्किल को समय के साथ इंप्रूव करते रहना होगा अपने क्लाइंट के साथ है रेगुलर कम्युनिकेशन और फीडबैक को मेंटेन करना होगा.

Previous articleकम लागत में Best बिजनेस आइडिया – शुरू करने के कुछ महीने बाद हर महीने होगी 20 हजार की कमाई
Next articleइंस्टाग्राम पर फॉलोवर ज्यादा होने से क्या मिलता है : आज जान लो
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

17 COMMENTS

  1. Wow, superb weblog layout! How lengthy have you been blogging
    for? you made running a blog glance easy. The overall look of your web site is wonderful, let alone the content!
    You can read similar here prev next and those was wrote by Janee81.

  2. Sir mujhe music instrument chahiye but mere parents merepe vishwas nhi krte so plss aap mujhe 5000 dedo itne me mera music instrument aa jayega

  3. I loved as much as you will receive carried
    out right here. The sketch is attractive, your authored subject matter stylish.

    nonetheless, you command get bought an impatience over that
    you wish be delivering the following. unwell unquestionably come further formerly again since
    exactly the same nearly a lot often inside case you shield this increase.

  4. I’m really inspired together with your writing skills as neatly as with the format to your weblog.

    Is that this a paid subject or did you customize
    it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it’s
    uncommon to look a nice weblog like this one today..

  5. Hey there! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche.
    Your blog provided us valuable information to work on.
    You have done a wonderful job!

  6. Aw, this was a very nice post. Spending some time and actual effort to make a great article… but
    what can I say… I procrastinate a whole lot and don’t manage to get anything done.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here