WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – 100% Genuine तरीका

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp एक बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल लोगों को SMS करने के लिए किया जाता है.  आजकल सभी के मोबाइल फोन में व्हाट्सएप होता है. यह  एक ऐसा Application है जिसके माध्यम से आप किसी से भी जिसका नंबर आपके पास है अगर उसने Whatsapp पर अपना अकाउंट बना रखा है तो आप उसे चैट कर सकते हैं, फोटो शेयर कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं. 

लेकिन आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए.  शायद आप इस बात को पहले से नहीं जानते होंगे कि व्हाट्सएप के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं तो इसीलिए आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप के सहायता से आप किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन का होना बेहद जरूरी है.  आपके पास एक मोबाइल फोन के साथ साथ किसी भी कंपनी का इंटरनेट रिचार्ज होना चाहिए तभी आप को व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

वैसे तो देखा जाए तो अपने देश भारत में लगभग 60 परसेंट लोगों के पास मोबाइल फोन और जिनके पास भी मोबाइल फोन है उनके फोन में व्हाट्सएप जरूर होगा लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि व्हाट्सएप से पैसे भी कमा सकते हैं.

यहां मैं आपको एक लिस्ट दे रहा हूं. आप कितने तरीके से व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं.

  • App Refer and Earn करके Whatsapp पर पैसे कमा सकते है.
  • Whatsapp पर ही Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते है.
  • Messho के जरिए whatsapp से पैसे कमा सकते है.
  • URL Shortener का काम करके Whatsapp पर पैसे कमा सकते है.
  • PPD Network के साथ काम कर के Whatsapp से पैसे कमा सकते है.
  • Blogging पर whatsapp से Traffic भेज कर पैसे कमा सकते है. 
  • Youtube से Whatsapp की मदद ले कर पैसे कमा सकते है.

App Refer and Earn करके Whatsapp पर पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आप App Refer And Earn method का सहारा ले सकते है. अगर आप इस Method से काम करंगे तो कुछ न कुछ पैसे आराम से कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजों पर काम करना होगा जैसे

  • सबसे पहले आपको किसी एक ऐसे ऐप को डाउनलोड करना होगा जो Refer And Earn तरीके को सपोर्ट करती है. मेरे कहने का मतलब है आप एक App  का चुनाव कीजिए जो अभी के समय में रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को चला रही है.
  • इसके बाद उस ऐप पर अपना एक अकाउंट बना ले. अकाउंट बनाने के बाद आप अपने दोस्तों में उस ऐप का रेफरल लिंक भेज सकते हैं. आपके व्हाट्सएप पर जितने भी नंबर है उन सब को यह रेफरल लिंक भेज सकते हैं या फिर आप किसी और भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • जब आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक से वह खुद का अकाउंट खुलेगा और उसमें आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करके उन्हें खुद का अकाउंट खुलेगा तो इसके बदले आपको वह App कुछ पैसे कमीशन के तौर पर देती है. 
  • आपका दोस्त ऐप इंस्टॉल करने के बाद और उस पर अकाउंट बनाने के बाद जितना ज्यादा उस एप्लीकेशन का Use करेगा, कमीशन के तौर पर उतना पैसा आपको मिलते रहेगा.

तो यह एक आसान तरीका है जिसके माध्यम से आप Whatsapp से पैसे कमा सकते है.  लेकिन इसमें आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आपने जो Referral link दिया है और उसमें जो Referral Code भेजा है उसी का इस्तेमाल करके आपके दोस्त ने अकाउंट बनाया हुआ है तभी जाकर आपको पैसे मिलेंगे.

[New] 2023 सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se
[2023] लाखो कमाने का तरीका – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Whatsapp से Affiliate Marketing कर के पैसे कैसे कमाए 

दोस्त Whatsapp से  Affiliate Marketing कर के पैसे कमाने के लिए आपको इन सब चीजों का ध्यान रखना होगा.

Affiliate Program Join करना 

आपको सबसे पहले एक Affiliate Program खोजना होगा जो की Affiliate Marketing को प्रमोट करती है जैसे कि Amazon, Flipkart, Clickbank. आप इन सब कंपनी को यूज कर सकते हो अपनी Affiliate Marketing के लिए.

Affiliate Link को whatsapp पर प्रमोट करना 

जब आप इन सभी प्लेटफार्म के Affiliate Program का हिस्सा बन जाएंगे तब आपको अपने Whatsapp पर जितने भी ग्रुप है या फ्रेंड है उन्हें यह Affiliate Link भेजना होगा और उन्हें उस लिंक से खरीदने के लिए मनाना होगा. 

Product का Selection 

जब भी आप किसी प्रोडक्ट का सिलेक्शन करें तब लोगों के जरूरतों के अनुसार ही प्रोडक्ट का सिलेक्शन करें ताकि जगह उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को उनके पास भेजेंगे तो 80% चांस होता है कि वह उसी लिंक से खरीद लेंगे. क्योंकि उन्हें उस समय उसी सामान की जरूरत होती है.

लोगो के साथ बाते करते रहना (Most Important)

जब प्रोडक्ट का सिलेक्शन हो जाए और जब बात Whatsapp पर प्रमोट करने की आती है तब आपको सबसे पहले लोगों से बात करना होगा और उन्हें समझाना होगा कि आखिर वो जो सामान खरीद रहे है वह सामान वह बस यूं ही खरीद लेंगे लेकिन यदि वह आपके द्वारा भेजे गए लिंक से सामान कर देंगे तू आपका भी कुछ फायदा हो जाएगा.  

आप यहां पर उन्हें यह भी कह सकते हैं कि जो सामान हाथों को ₹1000 का पढ़ रहा है वही सामान अगर आप मेरे एफिलिएट लिंक से करते हैं तो ₹1000 ही लगेंगे लेकिन मुझे वहां से जो कमीशन मिलेगा मैं उसमें से 20% हिस्सा आपको दे दूंगा.

अगर आप इस तरह से करते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट का 80% कमीशन और उस व्यक्ति को जिसने प्रोडक्ट करता है उसे 20% का फायदा हो जाएगा.

ज्यदा से ज्यदा लोगो के पास Product Promote करे

ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रमोट करने के लिए आप सिर्फ Whatsapp Group या Whatsapp पर जितने friends है, वहीं तक सीमित मत रहो. इसके अलावा भी आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो जहां से आपको अच्छी खासी Lead मिल जाएगी और वहां से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.

Messho के जरिए whatsapp से पैसे कैसे कमाए ? 

दोस्तों Messho एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी प्रोडक्ट के दाम को बढ़ा कर बेच सकते हो. मान लो कोई कपड़ा ₹1000 का है तो आप उसने अपना कमीशन ऐड करके ₹1100 रुपए में बेच सकते हो.  इस तरह से आपको ₹100 का फायदा हो जाता है तो इसके लिए भी आप Whatsapp Group की सहायता ले सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको Messho Application को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा.

इंस्टॉल करने के बाद आपको अपनी सारी जानकारी इसमें देनी होगी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और भी कुछ चीज है.

फिर आपको Messho Application में अपने बैंक अकाउंट को Add करना होगा ताकि आप अपना पेमेंट रिसीव कर पाया.

यह सारी चीजें हो जाने के बाद आप इस एप्लीकेशन के किसी भी प्रोडक्ट को व्हाट्सएप पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.

URL Shortener का काम करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 

URL Shortener का इस्तेमाल करके Whatsapp से आप भी पैसे कमा सकते हैं. URL Shortener एक ऑनलाइन टूल होता है जो किसी भी लंबे वेब लिंक को छोटे लिंग में बदल देता है. 

तो आप URL Shortener का Use करके पैसा कुछ इस तरह से कमा सकते हो कि जब आप छोटे से लिंक पर क्लिक करोगे तो वह link एक दूसरे वेब पेज पर Redirect होने लग जाता है.

और वह जब दूसरे वेब पेज पर ही Redirect होता है तो उसी रीडायरेक्शन के बीच में यानी की Redirect होने के 3-4 सेकंड पहले एक छोटा सा ads दिखाई देता है. तो वह जो ads दिखाई देता है उसी  ads  का पैसा आपको मिलता है.

कुछ URL Shortener Website है जहा से आप किसी भी बड़े link को छोटे link में बदल सकते है

PPD Network के साथ काम कर के Whatsapp से पैसे कमा सकते है

PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजें समझना होगा चलिए उसके बारे में जान लेते हैं.

PPD Network का मतलब होता है Pay Per Download. अगर इसको सिंपल भाषा में बताऊं तो जब कोई आदमी किसी चीज को PPD Network से डाउनलोड करता है तो उस  डाउनलोडिंग के बदले आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं.

लेकिन यह सभी चीजें कैसे होती है इसके बारे में आपको विस्तार से बताता हूं.

PPD Network एक Pay Per Download Website होता है जहां पर आपको अलग अलग टाइप के फाइल को Upload करने की छूट दी जाती है. वह चाहे कोई भी एक्सेल फाइल हो मूवी फाइल हो या किसी भी टाइप का फाइल हो.

जब आप उस फाइल को PPD Network पर Upload कर देते हैं तो आपको उस फाइल के बदले 1 डाउनलोड लिंक दिया जाता है जिस लिंक का उपयोग करके लोग आपकी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं. तो जब लोग वहा से आपके डाउनलोड link से उस फाइल को डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे.

जब आप एक File Upload करते हैं तो जब जब उस फाइल का डाउनलोड होता है उसके लिए आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं. एक फाइल के डाउनलोड पर आपको कितना पैसा मिलेगा या उस फाइल के डिमांड और उसकी अच्छी जानकारी पर निर्भर करती है की फाइल की quality कीतनी अच्छी है. 

तो अगर आप PPD Network पर कोई फाइल अपलोड करते हैं वहां से आपको एक download link मिल जाता है. और उस डाउनलोडिंग लिंक को आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप या फिर व्हाट्सएप पर जितने लोग हैं उनको भेजते हैं और वह उस लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आपको इसके लिए पैसे मिलेंगे. 

यहाँ निचे में PPD Network के नाम की लिस्ट दे रहा हु अगर आप चाहे तो यहाँ आपना Account बना सकते है.

  • Filebucks
  • Upload Cash
  • Doller Upload
  • Usercloud

मेरा एक सुझाव रहेगा कि आप सिर्फ Whatsapp Group पर ही निर्भर मत रहो आप और भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके Download Link को प्रमोट कर सकते और वहां से अच्छी खासी पैसे कमा सकते हो.

व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कमाने के कुछ तरीके मैंने निचे बताए हैं चलिए उसको पढ़ते है:

व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कैसे कमाए
व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing: Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करके कमीशन कमा सकते हैं. आप affiliate links को व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

Sponsored Content: अगर आपके व्हाट्सएप स्टेटस में बहुत सारे फॉलोअर्स हैं तो आप  sponsored content को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं.

AdSense: अगर आपके व्हाट्सएप स्टेटस पर बहुत सारे व्यूज हैं तो आप AdSense के through भी पैसे कमा सकते हैं. आपको Google AdSense account बनाना पड़ेगा और उसके बाद आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में ads लगा सकते हैं.
मेरे कहने का मतलब है की आपको एक पोस्ट blogger पर लिखना होगा. और उस पोस्ट का link अपने whatsapp स्टेटस में लगा देना होगा. जिससे कोई भी उस link से उस पोस्ट पे जाएगा तो उसको वहाँ ads दिखाई परेगा और आप पैसे कमा पाएगे.

Direct Selling: अगर आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेच रहे है तो आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में उसका प्रमोशन कर सकते हैं. आपको अपने प्रोडक्ट्स की इमेज और डिटेल्स व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर करनी होगी. जिससे लोग आपके प्रोडक्ट्स को स्टेटस में देखंगे और अगर उनको पसंद आएगा तो आप से कांटेक्ट कर लेंगे. 

सभी तारिके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर बहुत सारे फॉलोअर्स और व्यू लाने होंगे. तो इसलिए जरुरी है की पहले आप बहुत सारे नए नए दोस्त बनाइए और उनको अपने whatsapp पर ले कर आइए.

उम्मीद है आपको हमारी यह  पोस्ट Whatsapp से पैसे कैसे कमाए अच्छी लगी होगी.  अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव समझ में आता है तो हमें अपना फीडबैक जरुर ताकि हम और भी अच्छी-अच्छी Contentआप लोगों के लिए ला पाए.  

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 100% Genuine तरीका – FAQs

Q1 Whatsapp से एक दिन में कितना पैसे कमा सकते है ?

Ans – देखिए दोस्तों Whatsapp से आप एक दिन में कितना पैसे कमा सकते है ये आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है. आप अपने whatsapp group या friends के पास किसी चीज को जितना ज्यदा भेज कर प्रमोट करंगे आपके पैसे कमाने के चांस उतना ज्यदा रहेंगे.

यहाँ पोस्ट पढ़े

[2023] शेयर मार्केट कैसे सीखे ? | Learn Share Market In Hindi

किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 में | कौन से शेयर में निवेश करें – एकदम Simple भाषा में जानो

2023 – What Is Scalping Trading In Hindi – Scalping Trading Meaning, Strategy In Hindi

2023 – होलसेल मेडिकल स्टोर कैसे खोलें – Medicine Ka Wholesale Business Kaise Kare

[New] 2023 पिज़्ज़ा का बिज़नेस कैसे करे | Pizza Ka Business Kaise Shuru Kare, Banane Ki Vidhi

Previous article2024 में बिजनेसमैन कैसे बने | Business बनाने के गुण
Next article2024 में कहानी लिखने के नियम क्या है?
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here