किस कंपनी के शेयर खरीदे 2024 में | कौन से शेयर में निवेश करें – एकदम Simple भाषा में जानो

किस कंपनी के शेयर खरीदे
किस कंपनी के शेयर खरीदे

जब हम स्टॉक मार्केट में नए  होते हैं और स्टॉक मार्केट में लिस्टेड किसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यही तीन-चार सवाल आते हैं

किस कंपनी के शेयर खरीदे (Kis company ke share Kharide), कंपनी कैसी है इसकी जांच कैसे करें,  पैसे लगाने के बाद क्या वह कंपनी अच्छा रिटर्न दे पाएगी,  कंपनी का फंडामेंटल कैसे चेक करें, पेनी स्टॉक क्या है और इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं. इसके अलावा भी बहुत से सवाल होते हैं

तो आज इस पोस्ट में आपको किस कंपनी के शेयर खरीदे की पूरी जानकारी एकदम आसान भाषा में मिलने वाली है.

Table of Contents

किस कंपनी के शेयर ख़रीदे 

दोस्तों किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले हमें उस कंपनी की फंडामेंटल एनालिसिस अच्छे से कर लेनी चाहिए साथ में हमको यह भी समझना होगा कि कंपनी का बिजनेस मॉडल कैसा है.

इसके अलावा भी कुछ और चीजों को हम चेक कर सकते हैं.

  • हमें जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना होता है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में कुछ इंफॉर्मेशन लेना चाहिए.
  • वह कंपनी किस तरह की प्रोडक्ट बनाती है या उस कंपनी की सर्विस कैसी है उसके बारे में भी जानना चाहिए.
  • हमें यह भी जाना होगा कि उस कंपनी के ऑनर के पास उस कंपनी का कितना प्रतिशत शेयर है. 
  • हमें उस कंपनी के Annual Balance Sheet पर उस कंपनी को साल के अंत में कितना प्रॉफिट हुआ इसका भी ध्यान रखना होता है.
  • हम जिस कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे उसी कंपनी से रिलेटेड उनके कितने Competitor है इसकी भी जानकारी हमें होनी चाहिए. 

स्टॉक मार्किट में किसी कंपनी का Fundamental कैसे Check करे 

दोस्तों क्या आप जानते हैं  स्टॉक मार्केट आज के समय में लगभग 7,000 से ज्यादा कंपनियां Listed है.  

इनमें से लगभग 5000 से ज्यादा कंपनियां BSE  में लिस्टेड है और लगभग 2000 कंपनियां NSE में Listed है. 

NSE & BSE Ka Full Form

  • BSE – Bombay Stock Exchange
  • NSE – National Stock Exchange 

NSE और BSE पर जितनी कंपनियां लिस्टेड होती है उन सभी पर सेबी (SEBI) कड़ी नजर रखती है ताकि यह कंपनियां इन्वेस्टर के साथ कुछ फ्रॉड ना कर पाए. 

दोस्तों अब इतनी सारी कंपनियां इन दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है तो इन सारी कंपनियों के बारे में उनके फंडामेंटल का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. 

मगर आप कुछ इन चीजों पर ध्यान दे देते हैं तो आप आसानी से किसी भी  कंपनी के फंडामेंटल के बारे में जान पाएंगे.

2023 – What Is Scalping Trading In Hindi – Scalping Trading Meaning, Strategy In Hindi

किसी भी कंपनी का बिज़नेस मॉडल कैसे चेक करे

दोस्तों किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी के बिजनेस मॉडल के बारे में अच्छे से पता कर लो. 

आखिर वह कंपनी काम क्या करती है,  किस सेक्टर में है वह कंपनी, क्या वह सेक्टर आगे चल पाएगा, वह कंपनी किस टाइप की प्रोडक्ट बनाती है,  उस कंपनी की सर्विस कैसी है, क्या वह कंपनी सिर्फ इंडिया में ही माल बेचती है या फिर इंडिया से बाहर भी एक्सपोर्ट करती है, क्या वहां कंपनी खुद को समय के अनुसार अपडेट कर रही हैं, उस कंपनी का Competitor कौन-कौन है.

किसी भी कंपनी के बारे में पता करने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप उस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाइए जिस कंपनी में आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं.  वहां आपको उस कंपनी से रिलेटेड सभी जानकारी मिल जएगी क्या काम करती है.

एक बहुत फेमस वेबसाइट है जिस पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और वहां से किसी भी कंपनी की जानकारी निकालते हैं.  उस वेबसाइट का नाम है  Money Control. 

इस वेबसाइट पर उस कंपनी के बारे में हर तरह की जानकारी निकाल पाएंगे यह वेबसाइट भरोसेमंद भी है क्योंकि बहुत से लोग जो स्टॉक मार्केट में ट्रेड या निवेश करते हैं वह यहीं से जानकारी लेते हैं.

कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसके Product और Service के बाड़े में पता होना चाहिए 

दोस्तों आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले हैं वह कंपनी किस तरह की प्रोडक्ट बनाती है और उसकी सर्विसेज कैसी है इसकी हमें अच्छे से पता होनी चाहिए.  

हो सकता है वह कंपनी बहुत तरह के प्रोडक्ट बनाती हो  मगर हमें उसमें मेन प्रोडक्ट को देखना है जिससे उस कंपनी का सबसे ज्यादा रेवेन्यू आता है.  कहने का मतलब है इन सारे प्रोडक्ट में वह कौन से प्रोडक्ट है जिसकी सेल सबसे ज्यादा होती है.

Example के लिए किसी भी एक कंपनी को लेते हैं.

मान लेते हैं वह कंपनी नेस्ले (Nestle) हैं.  तो जैसा की आप सभी को पता है कि नेस्ले कंपनी बहुत तरह के प्रोडक्ट बनाती है.

जैसे – Nescafe, Fancy Feast, Nido, Maggi, Friskies, Neastea, Nestle, Alpo, Smarties, Crunch, Milo, KitKat, Aero.

नेस्ले कंपनी के अंदर ही इतनी सारी कंपनियां आती है जो अलग-अलग तरह की प्रोडक्ट बनाती है. तो अब मान लीजिए नेस्ले कंपनी के इतने सारे प्रोडक्ट हैं और उनमें से कोई भी एक प्रोडक्ट मार्केट में आना बंद हो जाए तो आप खुद सोच कर देखो क्या नेस्ले कंपनी को ज्यादा फर्क पड़ेगा.  थोड़ा बहुत फर्क पड़ सकता है मगर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि नेस्ले कंपनी के अंदर बहुत से और भी कंपनियां हैं जो मार्केट में लगातार अपने प्रोडक्ट को सेल कर रही हैं. 

तो अगर नेस्ले कंपनी के इतने सारे प्रोडक्ट्स में से कोई एक प्रोडक्ट भी नेस्ले के बिजनेस को लॉस करता है, तो इसके बाकी और सभी प्रोडक्ट इसके लॉस को बैलेंस कर लेंगे और इस तरह से आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा भी सिक्योर रहेगा.

किसी कंपनी का शेयर खरीदने के पहले उसके Import और Export Check कर लेना चाहिए 

जब भी आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहे उससे पहले उस कंपनी के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट को एक बार जरूर चेक कर ले.

वह  कंपनी जो प्रोडक्ट बनाती है वह प्रोडक्ट केवल इंडिया में ही सेल होती है या इंडिया से बाहर भी सेल होती है.  अगर इंडिया से बाहर भी उस कंपनी का प्रोडक्ट सेल होती है इसका मतलब हुआ कि वह कंपनी ग्लोबल है. 

वह कंपनी प्रोडक्ट बनाने के लिए कितना सामान दूसरे मंगवाती है और कितना देश के बाहर भेजती  है यह जान लेना भी जरूरी होता है.

उस कंपनी पर कर्ज कितना है यह चेक करे

किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी पर कर्ज (Debt)  कितना है इसका पता लगा लेना बेहद जरुरी है. 

क्योंकि जब कोई कंपनी Debt Free होती है तो वह फ्री माइंड से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाती है.  हर साल वह कंपनी अपने प्रॉफिट को बढ़ाने की कोशिश करती है क्युकी उस पर कर्ज का दबाव नहीं रहता है.

लेकिन मान लेते हैं कोई एक कंपनी है जिसने कर्ज लिया हुआ है लेकिन वह कंपनी हर साल अपना अपना प्रॉफिट इनक्रीस कर दी जा रही है तो आप पर ऐसे कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं.  क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कंपनी बैंक से लोन लेकर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहती हैं और उसी से मुनाफा कमाकर बैंक को कर्ज वापस कर देती है.

तो हमें किसी कंपनी पर कर्ज कितना है सिर्फ इसी को नहीं देखना है हमें उस कंपनी के हर साल के प्रॉफिट को भी देखना है. कंपनी का प्रॉफिट कितना हुआ इसकी जानकारी खुद कंपनी अपनी सालाना फाइनेंसियल रिपोर्ट (Financial report) में देती है.

Invest करने से पहले कंपनी का Financial Report पढ़े 

किसी भी कंपनी के बारे में जानने के लिए या फिर उस कंपनी का फंडामेंटल रिसर्च करने के लिए बेहद इंर्पोटेंट होता है उसके फाइनेंसियल रिपोर्ट को पढ़ना.  उसके फाइनेंसियल रिपोर्ट को पढ़कर उसके प्रॉफिट – लॉस, कंपनी कैसी है, उसमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो या नहीं इन सब की जानकारी निकाल सकते हैं .

किसी भी कंपनी के फाइनेंसियल रिपोर्ट को पढ़ने के लिए आपको तीन चीजें जाननी होगी.

  •  बैलेंस शीट – Balance Sheet
  •  प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट – Profit And Loss Statement
  •  कैश फ्लो स्टेटमेंट – Cash Flow Statement

1. किसी कंपनी का बैलेंस शीट (Balance Sheet) कैसे देखे 

किसी भी कंपनी की बैलेंस शीट को देखने के लिए आप उस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां पर कंपनी हर साल अपनी बैलेंस शीट पब्लिश्ड करती है. 

दूसरा तरीका है आप Moneycontrol  नाम की वेबसाइट पर जाकर भी किसी भी कंपनी का बैलेंस शीट देख सकते हैं. Moneycontrol एक ऐसी वेबसाइट है जो स्टॉक मार्केट की सारी खबर देती है और बहुत से लोग इस वेबसाइट को फॉलो करते हैं.

कंपनी की बैलेंस शीट को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि उस कंपनी के पास कितने Assets और Liabilities  है.

Assets क्या होता है ( What Is Assets In Hindi) 

Assets का मतलब होता है संपत्ति. Assets को दूसरी भाषा में कंपनी की भौतिक संपत्ति कहां जाता है.  मतलब कंपनी के पास लैंड, फैक्ट्री, मशीन, प्रोडक्ट बनाने की मशीन, कंप्यूटर, कंपनी का कॉपीराइट ब्रांड वैल्यू etc जैसे जितने सामान है उसको कंपनी का  Assets कहते है.  

Liabilities क्या होता है ( What Is Liabilities In Hindi)

Liabilities को सिंपल भाषा में बताया जाए तो यह एक बोझ होता है कंपनी के ऊपर.  कंपनी जब लोन लेती है तो यह लोन कंपनी के ऊपर एक Liabilities कहलाती है जिसे आगे चलकर कंपनी को चुकानी होती है.  

Example के लिए एक कंपनी का बैलेंस शीट आपको दिखा रहा हूं जिसे देखकर आपको Idea लग जाएगा कि बैलेंस शीट कैसा दिखाई देता है.

2. किसी कंपनी का Profit & Loss Statement (P&L Report) कैसे देखे

सभी कंपनिया अपना P&L Report  हर साल निकालती है जिसमें कंपनी को यह बताना पड़ता है कि कंपनी को कितना Profit और कितना का Loss हुआ है. ताकि Investor इस बात का decision ले पाए की वह उस कंपनी में इन्वेस्ट करें या नहीं.

जब भी किसी कंपनी का P&L Report  निकलता है तब उस Report में  कंपनी के द्वारा यह बताया जाता है कि उस कंपनी का Loss  कितना हुआ और Profit कितना हुआ. P&L Report चेक करने के लिए हमेशा इस साल के निकले हुए P&L Report की तुलना पिछले साल के निकले हुए P&L Report से करनी चाहिए. ताकि इस बात का पता चल सके कि पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी को लॉस हुआ या प्रॉफिट हुआ है.

P&L Report  में यह भी देख सकते है 

  • पिछले साल के P&L Report में कंपनी को लॉस हुआ है तो क्या इस साल के P&L Report में कंपनी को प्रॉफिट हुआ है.
  • अगर पिछले साल कंपनी को प्रॉफिट हुआ है तो क्या इस साल कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में बढ़ा है.

3. किसी कंपनी का कैश फ्लो स्टेटमेंट (Cashflow Statement Report) कैसे देखे

Cashflow Statement का मतलब होता है कंपनी के पास उसके किसी Product की Selling के बाद कितना पैसा नगद के रूप में आ चुका है और कितना पैसा बाकी लगा हुआ है इसकी जानकारीCashflow Statement में दी जाती है.

जैसे मान लेते हैं A एक कंपनी है जिसने B नाम की एक कंपनी को ₹5 लाख  का माल बेचती है लेकिन B नाम की कंपनी ने ₹5 लाख का माल तो उठा लिया लेकिन उसने नगद पैसे नहीं दिए और उसने उधार लगा दिया.

 तो जब A कंपनी का Cashflow Statement आएगा तब उसके प्रॉफिट में उस ₹5 लाख को भी ऐड कर दिया जाएगा जो कि उधर लगा हुआ है.

तो यहां ₹5 लाख तो Cashflow Statement के प्रॉफिट में ऐड हो चुका है मगर वह ₹5 लाख अभी B नाम की कंपनी ने A नाम की कंपनी को नहीं दिया है.

तो इसी की जानकारी कैश फ्लो स्टेटमेंट में दी जाती है कि कंपनी के पास कितना पैसा प्रोडक्ट सेलिंग के बाद आ चुका है और कितना पैसा अभी मार्केट में है. 

तो अगर आप इन तरीकों को Follow करते हैं तो आप किसी भी कंपनी का  पूरा डाटा निकाल सकते हैं और यह जान सकते हैं कि वह कंपनी कैसी है.

दोस्तों मेरी एक सलाह रहेगी आप लोगों को 

  • कभी भी दूसरे की कहने पर अपना पैसा शेयर मार्केट में मत लगाना. अपना खुद का रिसर्च करो और अगर आपको उस कंपनी पर विश्वास होता है तभी अपना पैसा उसमें लगाओ.
  • Loan लेकर कभी भी शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आप बहुत बड़ी प्रॉब्लम में आ सकते हैं.
  • हमेशा अपने पूरे पैसे का 10% से 20% ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें 

अगर आपको हमारी ये Post किस कंपनी के शेयर खरीदे या कौन से शेयर में निवेश करें अच्छी लगी तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे. अगर आपके साथ और कोई और भी Invest करना चाहते है तो उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि उनका भी फायदा हो पाए.

किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 में – FAQs

वर्तमान में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

Ans – अभी के समय की बातें की जाए तो भारत में बहुत सी कंपनियां हैं जो अच्छा कर रहे हो उसी में से एक नाम है टाटा जो कि एक Blue-Chip Company है. 
किसी भी Company में Invest करने से पहले उस कंपनी के बारे में खुद से Research कर लेना चाहिए और जब आपको उस कंपनी पर कॉन्फिडेंस आ जाए तभी उस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए.

क्या अडाणी के शेयरों में निवेश करने का यह अच्छा समय है?

Ans – जैसा कि आप सभी को पता है अदाणी एक बहुत मजबूत कंपनी है मगर इस कंपनी पर कर्ज़ भी बहुत ज्यादा है. अभी कुछ दिन पहले Hindenburg की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी के शेयर में बहुत बड़ी गिरावट आई हुई है.
तो अगर इस तरह देखा जाए तो अदाणी का शेयर अभी सस्ता हो चुका है. 
लेकिन सिर्फ किसी शेयर के सस्ता हो जाए हमें उसमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए हमें खुद भी उस कंपनी के बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए और जब उस कंपनी पर कॉन्फिडेंस आ जाए तभी उस  में Invest करना  चाहिए .

यहाँ पोस्ट पढ़े :-

[2023] पैसे कमाने की ट्रिक – Paise Kamane Ka Tarika (Trick)

[New] 2023 Sbi Atm Se Paise Kaise Nikale – एटीएम से पैसा कैसे निकले Step-by-Step

2023 – होलसेल मेडिकल स्टोर कैसे खोलें – Medicine Ka Wholesale Business Kaise Kare

[New] 2023 पिज़्ज़ा का बिज़नेस कैसे करे | Pizza Ka Business Kaise Shuru Kare, Banane Ki Vidhi

[2023] लाखो कमाओ – Noodle Ka Business Kaise Kare | Noodles Making Business, Idea, Plan In Hindi

Previous article[2024] Cafe कैसे खोले | Coffee Shop Kaise Khole | Coffee Shop Business Plan In Hindi
Next article[2024] शेयर मार्केट कैसे सीखे ? | Learn Share Market In Hindi
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here