घर बैठे सिलाई का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare

Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare
Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare

दोस्तों आपने देखा होगा जो सिलाई का काम करते हैं उनके यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है, क्योंकि यह एक ऐसा काम है जिसे हर कोई नहीं कर सकता. 

सिलाई का काम हर किसी के बस की बात नहीं है अगर आपसे एक छोटी सी गलती हो जाए सिलाई करते वक्त तो पूरा कपड़ा खराब हो सकता है. इसलिए यहां कंपटीशन भी कम है क्योंकि कपड़े सिलने वाले लोगों की संख्या कम है और सिलवाने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है.

तो चलिए आज इस पोस्ट में Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare की जानकारी पूरे विस्तार में जानते हैं जिससे आप भी घर बैठे सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं.

Table of Contents

Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare

कपड़ा इंसानों की सबसे जरूरी चीजों में से एक है. आज के समय में गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने तन को ढकने के लिए 1-2 जोड़ी कपड़ा जरूर सिलवाता है.

फैशन के दौर में लोगों की चॉइस दिन पर दिन बदलती जा रही है, इसलिए उन्हें रेडीमेड कपड़े में वह डिजाइन नहीं मिल पाता है जैसा वह चाहते हैं. वहां काम आता है सिलाई का, जहां आप अपने मनपसंद अनुसार कपड़े को सिलवा सकते हैं. इसलिए सिलाई का बिजनेस करना एक फायदेमंद बिजनेस हो सकता है .

तो अगर आप अपनी सिलाई का बिजनेस खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अलग-अलग तरह के कपड़े सिलने आना चाहिए. अगर आप सभी तरह के कपड़े को सिल लेते हो, तो आपके लिए यह काम आसान हो जाएगा और आप आसानी से अपने कस्टमर के सभी डिमांड्स को पूरा कर सकते हो.

Ghar Baithe Silai Ka Kaam Kahan Milega

अगर आपको सभी तरह के कपडे सिलने आ जाती है, तो अब बात आती है की आपको काम कैसे मिलेगा.

घर बैठे सिलाई का काम आप 3 तरीके से कर सकते हो:-

  1. Local Level पर सिलाई का काम का करना 
  2. Online सिलाई का काम करना 
  3. किसी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट ले कर सिलाई का काम करना 

Ghar Baithe Silai Ka Kaam Kaise Payen

अगर आपको घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप Local Level पर सिलाई का काम शुरू करो. इसका मतलब यह है कि आप कहीं एक जगह अपनी दुकान खोल लो या फिर अपने घर पे ही वहां के Local लोगो के कपड़े Order ले कर सिलना शुरू कर दो. 

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कि आप अपने गांव या शहर के मार्केट में अपना एक दुकान खोलो, और वहां के लोकल लोगों के कपड़े सिलना शुरू कर दो. अगर आपका काम अच्छा रहता है तो आपके पास दूर-दूर तक के कस्टमर भी आएंगे.

Ghar Baithe Online Silai Ka Order Kaise Le

ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें और ऑनलाइन सिलाई आर्डर कैसे प्राप्त करें इन दोनों प्रश्नों का जवाब मैं आपको आसान कर के देता हूँ.

अगर आप ऑनलाइन सिलाई का काम करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको खुद कपड़े खरीदने होंगे ताकि आप अलग अलग तरह के हर साइज़ के कपड़े सिल पाव.

जब आप इन कपड़ों को सिल लो तब आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे पॉपुलर वेबसाइट पर इन कपड़ों के इमेज डाल सकते हो ताकि वहां लोग जब आपके  कपड़े को देखें और उनको पसंद आए तो वहां से वह order प्लेस कर पाए.

अगर आप सक्सेसफुल एक आर्डर पा लेते हो तो जिस वेबसाइट से आपके कपड़े का ऑर्डर हुआ है उस वेबसाइट का एक डिलीवरी पर्सन आपके पास उस कपड़े को लेने आता है. अगर आप चाहो तो इन कपड़ों को पैक करके भी दे सकते हो या फिर Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट खुद पैकेजिंग का भी काम करती है तो वह खुद पैक कर आपके कपड़े को उस पर्सन तक पहुंचा देती है.

यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के कुछ दिनों बाद वेबसाइट आपको आपके कपड़े के बदले जो रुपए बनता है, अपनी कुछ कमीशन रख कर दे देता है.

Ghar Baithe Silai Ka Job Kaise Kare

घर बैठे सिलाई का जॉब करने के लिए एक तरीका यह भी है कि आप कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री से संपर्क कर सकते हो. कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री आपको थोक में कपड़े दे देती है जिसको आपको सिल कर देना होता है, जिसके बदले कम्पनी आपको प्रति सिलाई पर पैसे देती है.

ये ऐसे तरीके हैं जहां आपको बिना कही गए, घर से ही कपड़े सिल कर देने होते हैं.

Ghar Baithe Silai Ke Business Me Profit Kitna Hota Hai

आपने देखा होगा जो सिलाई का काम करते हैं, उनके यहां हमेशा कपड़े सिलवाने वाले लोगो की भीड़ लगी रहती है. इस भीड़ से ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हो कि इस बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है. 

अगर यहां आप लोकल लेवल पर काम करते हो तो यहां आपको कपड़े खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.  जिन्हें कपड़ा सिलवाना होता है वह खुद कपड़े खरीद कर लाते हैं और आपको सिलने के लिए दे देते हैं. जिसका चार्ज आप लेते हो. 

अगर महीने में प्रॉफिट की बात करें तो एक ट्रेलर महीने का ₹20000 – ₹25000 तक आसानी से कमा लेता है.

Silai Ke Kam Ki Marketing Kaise Kare

किसी भी काम में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज है उस काम की मार्केटिंग करना. अगर आप सिलाई के काम में बाकी लोगों से ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हो तो आपको अपने काम की मार्केटिंग आच्छे से करनी परेगी.

इस काम की मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कुछ बैनर और पोस्टर छपवा कर चारों तरफ लगवा देना ताकि लोगों की नजर उस पर पड़े और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बाड़े में जान पाए.

कुछ छोटे कार्ड भी आप छपवा सकते हो ताकि जो लोग आपके पास अपने कपडे सिलवाने आए उनको अपना छोटा कार्ड दे पाव ताकि उनके माध्यम से भी आपका प्रचार हो पाए.

मार्केटिंग में इन सभी बातों से सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट बात यह है कि आप अपने कस्टमर के साथ व्यवहार हमेशा अच्छा रखो ताकि जब उसको अगली बार कपड़े सिलवाने की जरूरत पड़े तो वह आपके पास ही आए.

अगर आप चप्पल का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसे पढ़े

Silai Ka Saman Kaha Se Kharide

अगर आप सिलाई का काम शुरू करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको सिलाई में Use होने वाली सभी सामग्रियों को खरीदना होगा. 

सिलाई के बिज़नेस में सबसे पहले Use होने वाली मशीन है सिलाई मशीन. इस मशीन को आप ऑफलाइन, ऑनलाइन किसी भी मार्केट से खरीद सकते हो. इसकी कीमत आपको लगभग रु 5000 से लेकर ₹30000 तक पर सकती है.

इसी के साथ सिलाई में यूज आने वाली चीजें जैसे – नीडल, धागा, बटन जैसे चीजो को भी आप ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से ले सकते हो.

अगर आपके पास इन सब सामानों को खरीदने के लिए पूंजी नहीं है तो आप हमारें इस पोस्ट को पढ़िए
[New]2023 UP Me Job Kaise Paye – उत्तर प्रदेश में जॉब कैसे करे – UP Job Search

अगर आपको हमारी ये Post Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare अच्छी लगी तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे. अगर आपके साथ और कोई इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि उनका भी फायदा हो पाए. 

Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare

Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare – FAQs

सिलाई का कोर्स कितने महीने का होता है ?

Ans – सिलाई का कोर्स 3 से 6 महीने तक का हो सकता है.

सिलाई का बिज़नेस कहाँ करे ?

Ans – सिलाई का बिज़नेस आप अपने गावं या शहर के मार्किट में करे. जहा भी लोगो का आना जाना हमेशा लगा रहता है आप वहा इस बिज़नेस को कर सकते है.

यहाँ पोस्ट पढ़े :-

[New] 2023 पानी पूरी का Business कैसे Start करे – कम पूंजी में गोलगप्पे का बिज़नस कैसे करें

[New] 2023 चप्पल का Business कैसे करें – Chappal Ka Business Kaise Start Kare

[2023] Cafe कैसे खोले | Coffee Shop Kaise Khole | Coffee Shop Business Plan In Hindi

Previous article[New] 2024 चप्पल का Business कैसे करें – Chappal Ka Business Kaise Start Kare
Next articleDudh Ka Business Kaise Kare – दूध का बिज़नस, डेयरी उद्योग कैसे शुरू करे
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here