ATM Se Paise Kaise Nikale :- अभी के समय में बैंक में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि अगर आपको इमरजेंसी केस में बैंक से पैसे निकालने हो तो आपको कम से कम 1.5 घंटे से 2 घंटे तक तो लाइन में खड़ा होना ही पड़ेगा तब जा कर आप पैसे निकाल पाएंगे.
इसलिए अभी के समय में पैसे निकालने का सबसे आसान तरीका है ATM Machine. अगर आपके पास ATM Card है तो आप बड़ी आसानी से उस कार्ड का उपयोग कर ATM Machine से अपने पैसे निकाल सकते हैं.
तो चलिए आज मैं आपको सरल भाषा में बताता हूं की ATM Card से पैसे कैसे निकाले और पैसे निकालते समय किन किन बातों का ध्यान रखें.
ATM Card Se Paise Kaise Nikale
हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास एटीएम कार्ड तो है मगर वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने में घबराते हैं. उनके मन में हमेशा यह सवाल बना रहता है की एटीएम कार्ड से पैसे निकालते समय कही इनका पैसा इधर-उधर ना हो जाए.
कोई दूसरा व्यक्ति उनका पैसा एटीएम मशीन से निकाल ना ले, इस सवाल का मन में आना स्वाभाविक है क्योंकि पिछले कुछ समय में ऐसी घटनाएं हो चुकी है. तो आज इस पोस्ट में मैं आपको सरल से सरल भाषा में ATM Card Se Paise Kaise NIkale की पूरी जानकारी फोटो के साथ शेयर करूंगा इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
ATM क्या है
ATM क्या है :- सबसे पहले जानते हैं ATM होता क्या है. देखिए दोस्तों ATM का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine) होता है. जब आप अपना बैंक में खाता खुलवाते हैं, उस समय आपको ATM Card लेने का भी फॉर्म दिया जाता है जिसे भरकर आप ATM Card के लिए भी apply कर सकते हैं.
अगर आप बैंक से ATM Card लेते हैं तो आपको सालाना ₹200 से लेकर ₹250 तक ATM Charge बैंक को देना पड़ता है.
एटीएम कार्ड लेने के बहुत सारे फायदे होते हैं आप इससे कहीं भी बिना बैंक गए पैसे निकाल सकते हैं. आप तो किसी भी मॉल या दुकान में सामान खरीद कर सीधा कार्ड से ही पेमेंट कर सकते हैं या फिर अगर आप ऑनलाइन कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो वहां भी सीधा एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
Sbi Atm Se Paise Kaise Nikale
एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा. अक्सर एक सवाल हमेशा मन में बना रहता है कि अगर मेरा ATM Card, SBI Bank का है तो क्या मैं किसी दूसरे बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता हूं. तो इसका जवाब है “हां”. आप बिल्कुल किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से आप अपना एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकाल सकते हो.
ATM Machine दो तरह का होता है एक टच स्क्रीन वाला एटीएम मशीन और दूसरा बटन वाला एटीएम मशीन लेकिन अभी के समय में ज्यादातर एटीएम मशीन टच स्क्रीन वाले ही होते हैं.
यहां मैं पैसे निकालने के लिए जिस ATM Card का उपयोग करने वाला हूं वह Sbi का ATM Card है. आप इसी तरह हर बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.
STEP 1 : अपना ATM Card, ATM मशीन के अन्दर डालें
जब आप ATM Machine के पास जाएंगे तब आपको वहां स्क्रीन पर Insert Your Card लिखा हुआ दिखाई देगा. इसका मतलब होता है “ATM Card अंदर डाले हैं”.
अपना कार्ड मशीन में डालने से पहले एक बात का ध्यान रखे. आप अपने एटीएम पर देखेंगे तो उस पर एक चिप जैसा बना हुआ होगा जब भी ATM Machine में अपना कार्ड डालें उस समय उस चिप के फेस को ऊपर की तरफ रखें.
Note: कुछ एटीएम मशीन में कार्ड डालने के तुरंत बाद कार्ड निकालना होता है उसके बाद आप पैसे निकाल सकते हैं मगर बहुत से एटीएम मशीन में आपका ट्रांजैक्शन पूरा होने तक आपका कार्ड मशीन के अंदर ही लगा रहता है. अभी के समय में 90% एटीएम मशीन में पैसा निकालते समय आपका कार्ड एटीएम मशीन में ही लगा रहता है और कुछ ऐसा लिखा हुआ दिखाई पड़ता है.
इसका मतलब होता है जब तक आप का ट्रांजैक्शन हो रहा है तब तक कृपया अपना कार्ड मशीन के अंदर से ना निकाले.
STEP 2 : Language चुने और Number Enter करे
जब आप अपना कार्ड एटीएम मशीन में डाल देते हैं तब आपको सबसे पहले भाषा चुनने का ऑप्शन दिया जाता है आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा को चुन सकते हैं मैं यहां हिंदी भाषा को चुन रहा हूं.
इसके बाद आपको 10 से लेकर 99 तक के बीच का कोई भी नंबर डालकर Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं.
STEP 3 : ATM Pin Enter करे और Banking का Option चुने
अब आपको अपना ATM Pin डालना है और फिर उसके बाद वाली स्क्रीन जो आएगी उस पर बैंकिंग वाला ऑप्शन चुनना है. एक बात का हमेशा ध्यान रखें जब आप अपना ATM Pin डालें तब आसपास देख ले कि आपके बगल में कोई खड़ा तो नहीं है.
STEP 4 : Withdrawal (निकासी) और Account Type चुने
जब आप अपना एटीएम पिन डाल देंगे तब आपको Withdrawal (निकासी) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. उसके बाद जो स्क्रीन आएगी उसमें आपको Account Type चुनना होता है, इसका मतलब होता है कि आपका Account (खाता) किस प्रकार का है चालू खाता (Current Account) है या बचत खाता (Saving Account) है.
STEP 5 : Amount Enter करे
अब फाइनली आपको जितना पैसा निकालना है उतना पैसा इंटर करें और फिर Yes वाले बटन पर Click कर दे. 2 से 3 सेकंड में आपका ट्रांजैक्शन प्रोसेस होकर कंप्लीट हो जाएगा.
STEP 6 : पैसा निकाल ले और साथ में ATM Card भी
पैसे निकलने के प्रोसेस होने में 2 से 3 सेकंड का समय लगता है उसके बाद आपका पैसा तुरंत ही बाहर निकल जाता है. एक बात का हमेशा ध्यान रखिए जब भी पैसा निकालें तो उसी समय पैसा एक बार मिला ले कि आपने जितना पैसा निकाला है उतना पैसा है या नहीं.
पैसा लेने के बाद अब आप अपना एटीएम कार्ड भी निकाल ले उसके साथ ही एक छोटी सी पर्ची भी निकलती है जिस पर अपने कितना पैसा निकाला उसकी जानकारी होती है वह भी ले ले और कीपैड पर एक लाल कलर का किलियर बटन होता है उस पर दो से तीन बार लिखकर दें अब आपका काम हो चुका है.
एटीएम से पैसा निकालते समय किस बात का ध्यान रखें
एटीएम से पैसा निकालते समय अपने आसपास किसी को खारा ना होने दें. जब आप एटीएम में पैसा निकालने जाएंगे तब वहां एक गार्ड हमेशा खड़ा रहता है जो यह देखता रहता है कि एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति एटीएम के अंदर जाकर पैसा निकाल पाए. विशेष रुप से आपको अपने एटीएम पिन पर ध्यान देना है कहीं आपका एटीएम पिन किसी को पता ना चल जाए इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है.
जब भी एटीएम में पैसा निकालने जाए और जब आपका ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाए मतलब आपने जितना पैसा निकालना चाहा था उतना पैसा आपने निकाल लिया, उसके बाद आप अपने कार्ड को एटीएम मशीन से निकालने के बाद एटीएम मशीन में एक कीपैड होता है जिस पर एक लाल कलर का बटन होता है जिस पर Clear लिखा हुआ होता है उसको दो से तीन बार क्लिक कर दें.
अगर आपको हमारी ये Post Sbi Atm Se Paise Kaise Nikale – एटीएम से पैसा कैसे निकले अच्छी लगी हो तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उनका भी फायदा हो पाए.
Sbi Atm Se Paise Kaise Nikale FAQs
Q. एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाला जाता है?
Ans- एटीएम से पैसे निकालने की पूरी जानकारी मैंने ऊपर पोस्ट में विस्तार से दिया है. एक बार पूरा पोस्ट पढ़ ले आपके मन में कोई सवाल नहीं बचेगा.
Q. एटीएम से पैसे नहीं निकले तो क्या करें?
Ans- एटीएम से पैसे ना निकले और आपके अकाउंट से वह पैसा कट चुका है तो आप नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इसकी जानकारी बैंक को दे दे. बैंक कुछ जांच पड़ताल करने के बाद कुछ दिनों में वह पैसा आपको रिफंड कर देगी.
Q. मैं पहली बार अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कैसे करूं?
Ans- अगर आपने पहली बार एटीएम कार्ड लिया है और उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी मैंने विस्तार से ऊपर की पोस्ट में बताइए कि आप कैसे अपना पैसा बिना बैंक गए एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं.
Q. 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?
Ans- अगर आप बैंक से एटीएम लेते है तो आपको इसके बदले सालाना कुछ पैसे भी देने परते है. आपको सालाना 200rs से लेकर 300rs तक देने पर सकते है.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
ordering enclomiphene generic canada
cheapest buy enclomiphene usa where to buy
sans ordonnance pas cher kamagra
kamagra ups expédition fedex.
buying androxal mastercard buy
generic androxal quick shipping
how to buy dutasteride uk london
get dutasteride cheap europe
get flexeril cyclobenzaprine purchase england
cheapest buy flexeril cyclobenzaprine using mastercard
how to buy gabapentin generic effectiveness
gabapentin walmart price
get itraconazole cost per tablet
itraconazole lowest cost pharmacy
fildena overnight us delivery
buy fildena canada mail order
how to order avodart cost uk
get avodart cost effectiveness
buy cheap staxyn cheap store
staxyn fed ex
buy xifaxan price at walmart
order xifaxan uk generic
how to buy rifaximin purchase in canada
buy cheap rifaximin cost on prescription
kamagra nz koupit online
objednat kamagra sobotní doručení