दोस्तों अगर आप गांव में रहते हैं और अपने गांव से ही बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, आज के समय पर बहुत से आदमी है जो गांव में रहते हैं वह बहुत तरह की बिजनेस करते हैं साथ में खेती भी करते है और लाखों रुपए भी कमाते हैं।
अगर आप अभी गांव में रहकर कम खर्चे में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही बेहतरीन होने वाला है।
यहां हम आपको गाँव में किया जाने वाला सबसे मस्त बिज़नेस के बारे में अच्छे से समझाएंगे की कौन-कौन से छोटे बिजनेस गांव से शुरू किया जा सकते हैं और उसमे कितना खर्चा होता है और उनमें होने वाली कमाई कितनी के बारे में भी अच्छे से जानेंगे।
गांव के बेस्ट बिजनेस आइडिया ( Village Business Ideas)
दोस्तों अब हम बात करते हैं कि गांव के बेस्ट बिजनेस आइडिया के बारे में जो कि आप आसानी से कम लागत में कर सकते हैं एवं उसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
1. डेयरी फॉर्मिंग का बिज़नेस
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है गांव में पशुपालन पहले से ही होता आ रहा है, यदि आप डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है। इस बिजनेस में आप हजारों रुपए से लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
डेरी फार्मिंग बिजनेस आप शुरुआत में दो-चार गाय या भैंस से शुरू कर सकते हैं। अभी के समय में भारतके कई गांवों मैं डेरी फार्मिंग का बिजनेस किसानों द्वारा किया जाता है और उनके द्वारा इस बिजनेस में काफी अच्छा मुनाफा भी कमाया जाता है।
डेरी फार्मिंग बिजनेस में कितना खर्चा आएगा
डेरी फार्मिंग बिजनेस में लागत की बात करें तो आप चाहे तो यह बिजनेस 4 – 5 गाय से शुरू कर सकते हैं, अगर आप गए से बिजनेस शुरू करते हैं तो आपकी लागत 1 लाख तक पहुंच सकती है, और वहीं भैंस से बिजनेस का शुरू करते हैं तो आपकी लागत 2 लाख के ऊपर तक पहुंच सकती है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी भैंसे रखते है।
डेरी फार्मिंग बिजनेस में कमाई
डेरी फार्मिंग बिजनेस में अगर हम अब कमाई की बात करें तो आप प्रतिदिन ₹1000 से लेकर ₹3000 तक कमा सकते हैं। जिसमें आप दूध गोबर घी आदि बेच सकते हैं।
2. हर्बल या एलोवेरा की खेती का बिजनेस
दोस्तों आज के समय पर एलोवेरा तुलसी अश्वगंधा जैसे जो औषधिय फैसले हैं। उनकी मांग लगातार मार्केट में बढ़ती जा रही है। अगर आपके पास खेती करने के लिए उपयुक्त जमीन है तो आप हर्बल या एलोवेरा की खेती कर सकते हैं। इस खेती में आप डायरेक्ट अपनी फसल को कंपनियों को बेच सकते हैं।
हर्बल या एलोवेरा की खेती करने के कितना पैसे खर्च होगा
हर्बल या एलोवेरा की खेती में लागत की अगर हम बात करें तो आपके प्रति एकड़ इसकी लागत ₹30000 से लेकर ₹70000 तक पड़ सकती है। अगर आपके पास अधिक जमीन है तो आप इसे बड़े स्तर पर भी उगा सकते है।
हर्बल या एलोवेरा की खेती में कमाई कितनी होगी
हर्बल या एलोवेरा की खेती में अगर हम कमाई की बात करें तो प्रति एकड़ आप सालाना 2 लाख से लेकर 3 लाख तक कमा सकते हैं। अपनी जमीन का कृषि विभाग से संपर्क करके एक बार प्रशिक्षण जरूर लेवे। जब आपकी फसल तैयार हो जाए तब कंपनियों में डायरेक्ट फसल बेच सकते हैं।
3. मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज शॉप
जैसे कि आप सबको पता ही आज के समय पर हर किसी के पास मोबाइल होता ही है चाहे वह गांव का व्यक्ति हो चाहे वह शहर का व्यक्ति हो, जब किसी व्यक्ति का मोबाइल खराब होता है तो उसकी रिपेयरिंग सेंटर मोबाइल को ले जाना पड़ता है।
जैसा कि आपको पता है यह शहर में जगह-जगह पर आपको मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर मिल जाएंगे परंतु गांव में यह बहुत ही कम मात्रा में मिलते हैं, अगर आपको मोबाइल का ज्ञान है और आप मोबाइल रिपेयर कर सकते हैं।
तो आप अपने गांव में मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते हैं इसके साथ-साथ आप रिचार्ज भी कर सकते हैं, यह बिजनेस छोटी सी दुकान से शुरू कर सकते हैं एवं कम लागत में शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में लागत
बात करें मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में लागत की तो अगर आप अपने शॉप को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं तो इसमें आप काउंटर रिपेयरिंग का सामान और ट्रेनिंग ले सकते हैं। आप यह शॉप अपनी कैपेसिटी के अनुसार खोल सकते हैं जब भी इस बिजनेस में लागत ₹25000 से लेकर ₹50000 के बीच में आ सकती है।
इस बिजनेस में कमाई
अगर आप अपना मोबाइल रिपेयरिंग शॉप इसी जगह खोलते हैं जहां पर 2 से 3 गांव के रास्ते जाते हैं, वहां पर अधिक से अधिक लोग निकालते हैं, और अगर आपके पास दिन भर में 5 से 6 बार रिपेयरिंग के लिए फोन आते हैं, तो आप दिन के ₹500 से लेकर ₹2000 तक कमा सकते हैं।
4. कोचिंग सेंटर
दोस्तों कर आप किसी गांव के किसी छोटे कस्बे में रहते हैं, और आप शिक्षित हैं तो आप अपने गांव में कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। यह बिजनेस आपके लिए पार्ट टाइम बिजनेस हो सकता है, जैसा कि आप सभी को पता ही है गांवों में बच्चे पढ़ने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं।
ऐसे में अगर आप अपने गांव में ही कोचिंग सेंटर खोल लेते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही सक्सेसफुल साबित हो सकता है। कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको किसी बड़े स्तर पर जाने की जरूरत नहीं होती आप इसे अपने घर के कमरे से भी शुरू कर सकते हैं।
कोचिंग सेंटर का बिज़नेस करने में टोटल खर्चा
दोस्तों कोचिंग सेंटर में अगर हम लागत की बात करें तो आपको सिर्फ व्हाइट बोर्ड, टेबल कुर्सी खरीदने का खर्चा आता है, इसमें कुल खर्च 5000 से लेकर 10000 के बीच आ सकता है।
कोचिंग सेंटर से कमाई
अगर आप हर एक स्टूडेंट से₹500 से लेकर 1000 तक फीस लेते हैं तो और आपके पास 25 से 30 बच्चे हो जाते हैं तो आप महीने के ₹30000 तक आसानी से कमा सकते हैं। अपने कोचिंग सेंटर को प्रमोट भी करिए आसपास के गांव में ताकि ज्यादा कमाई हो।
5. जनरल स्टोर या किराना दुकान
दोस्तों गांव में अगर बिजनेस की बात करें तो आप जनरल स्टोर या किराना स्टोर खोल सकते हैं। आज के समय पर किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर एक ऐसा बिजनेस बन गया है जो कहीं पर भी आसानी से चलाया जा सकता है चाहे वह गांव हो या चाहे वह शहर हो।
गांव मैं रहकर अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप जनरल स्टोर एवं किराना स्टोर दोनों में से एक खोल सकते हैं या फिर आप दोनों ही खोल सकते हैं, अब बात करते हैं जनरल स्टोर एवं किराना स्टोर बिजनेस में लागत की।
इस बिजनेस में लागत
अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की लागत लगने वाली है। यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप अपने जनरल स्टोर किराना स्टोर में कितना सामना रखते हैं।
5. पोल्ट्री फार्मिंग (मुर्गी पालन ) का बिजनेस
दोस्तों गांव में मुर्गी पालन करना बहुत ही सरल है, इसमें कमाई की कई साधन आपको मिल जाते हैं जैसे कि मुर्गी के अंडे एवं चिकन भी आप बेच सकते हैं। अगर आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, तब भी आप यह बिजनेस कर सकते हैं।
इस बिजनेस को आप छोटे स्तर से प्रारंभ कर कर बड़े स्तर तक आसानी से बहुत कम समय पहुंच सकते हैं। इस बिजनेस में छोटे-छोटे चीजों को खरीदा जाता है एवं उसे खिला-खिला कर बड़ा किया जाता है एवं उसे मार्केट में बेच दिया जाता है।
मुर्गी पालन के बिजनेस में लागत
मुर्गी पालन बिजनेस शूरुआत में आप छोटे स्तर से करीब 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपए के बीच में कर सकते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा होने के बाद आप धीरे-धीरे इसे बड़े स्तर पर कर सकते हैं।
मुर्गी पालन की बिजनेस में कमाई
मुर्गी पालन के बिजनेस में कमाई आपकी 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपए प्रति महीना हो सकती है अगर आप सही तरीके से इस बिजनेस में ध्यान देते हैं तो।
6. आटा चक्की या मसाला मिल बिजनेस
जैसा कि आप सभी को पता ही है, गांव में गेहूं मिर्ची धनिया आदि की पैदावार खूब होती है। आप इनकी चक्की या पिसाई में लगाकर कमाई कर सकते हैं।
आज भी कई गांव में गेहूं के लिए आटा चक्की नहीं है, तो आप आटा चक्की खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं, एवं आपके क्षेत्र में धनिया मिर्ची की खूब पैदावार होती है तो आप मसाला पीसने के लिए चक्की लगा सकते हैं एवं कमाई कर सकते हैं।
आटा चक्की या मसाला मिल के बिजनेस में लागत
इस बिजनेस में सिर्फ आपका इन्वेस्टमेंट चक्की यानी मशीन के लिए ही लगेगा आप इसे अपने घर के एक कमरे में रखकर चला सकते हैं। गेहूं पीसने एवं मिर्ची धनिया पीसने की मशीन लाने के लिए आपका खर्च 40 हजार से लेकर 1 लाख तक पहुंच सकता है।
आटा चक्की या मसाला मिल बिजनेस में कमाई
इस बिजनेस में कमाई आपको हर महीना ₹15 हजार से लेकर ₹40 हजार के बीच हो सकती है या इससे अधिक भी हो सकती है। आप चाहे तो गेहूं पीसने के लिए शादी पार्टियों के ऑर्डर भी ले सकते हैं ।
7. लेडीज टेलर का काम
अगर आप बहुत ही कम निवेश में बिजनेस करना चाहते हैं वह भी अपने घर से तो लेडीज टेलर का काम बहुत ही एक अच्छा विकल्प है, इस काम को आप एक पार्ट टाइम रूप में भी कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिलाई का ज्ञान होना चाहिए।
अगर आपके पास सिलाई के ज्ञान नहीं है तो आप किसी टेलर के पास से सिलाई की ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस दिनेश को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छी सिलाई मशीन होनी जरूरी है। जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।
इस बिजनेस में लागत
इस बिजनेस में अगर हम लागत की बात करें तो यह बहुत ही कम होने वाला है एक सिलाई मशीन अच्छी से अच्छी क्वालिटी की ₹15 हजार से ₹30 हजार के बीच में आ जाती है अगर आप और महंगी चाहते हैं तो और महंगी भी मिल जाती है।
इस बिजनेस में कमाई
इस बिजनेस में अगर हम कमाई की बात करें तो आप प्रतिदिन ₹500 से लेकर 1 हजार रुपए तक कमा सकते हैं अगर आप इसे फुल टाइम करते हैं एवं अगर आप इसे पार्ट टाइम करते हैं तो आपकी कमाई थोड़ी कम हो सकती है।
8. रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस
गांव में रेडीमेड गारमेंट बिजनेस एक बहुत ही अच्छा चलने वाला बिजनेस है, आप अपने गांव के चौराहे पर रेडीमेड गारमेंट शॉप खोल सकते हैं एवं अच्छी कमाई कर सकते हैं।
मान लीजिए अगर आपके आसपास के गांव के लोग गारमेंट के समान के लिए शहर जाते हैं तो वह शहर न जाते हुए आपके शॉप पर आना पसंद करेंगे। इस तरह से यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही आरामदायक हो सकता है एवं लाभकारी हो सकता है।
गारमेंट के बिजनेस में कितना खर्चा होगा
गारमेंट के बिजनेस में लागत आपके ऊपर निर्भर करती है, आप अपने बजट के अनुसार अपनी शॉप में गारमेंट का सामान थोक में भर सकते हैं।
गारमेंट के बिजनेस में कमाई
गारमेंट की बिजनेस में कमाई आपकी बहुत अधिक होती है क्योंकि इस बिजनेस में 80% तक प्रोडक्ट पर मार्जिन होता है।
9. मछली पालन का बिजनेस
आज के समय पर मछली पालन का बिजनेस बहुत ही ज्यादा तेज गति से ग्रो हो रहा है, मछली पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कई प्रकार की मछलियां एवं उनके अंडों की आवश्यकता पड़ती है, एवं आप चाहे तो किसी तालाब या फिर अपने खेत में मिनी तालाब बनवा सकते हैं यह बिजनेस वहां भी कर सकते हैं।
मछली पालन के बिजनेस में लागत
मछली पालन के बिजनेस में लागत आपकी ₹50 हजार रुपए तक पहुंच सकती है, यह आपको 15 करेगा कि आप यह बिजनेस किस स्तर पर कर रहे हैं।
मछली पालन बिजनेस में कमाई
मछली पालन बिजनेस में कमाई आपकी बहुत ही ज्यादा होने वाली है क्योंकि मार्केट में मछलियों के दाम बहुत ही ज्यादा होते हैं।
10 . चाय की दुकान में बिजनेस
भारत में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज को पसंद किया जाता है तो वह है चाय अगर आपके गांव के क्षेत्र में ऐसा एरिया है जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते जाते हैं तो वहां पर आप अपनी चाय की दुकान खोल सकते हैं।
चाय का भारत में इतना क्रेजी की हर कोई व्यक्ति चाय पीना बहुत ही पसंद करता है। चाय के साथ-साथ आप अपनी दुकान पर नाश्ता भी रख सकते हैं हाय जानते हैं चाय के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कितना होता है।
चाय के बिजनेस में लागत कितनी होती है
चाय के बिजनेस में अगर हम लागत की बात करें तो आप आसानी से₹5000 के अंदर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
चाय की बिजनेस में कमाई कितनी होती है
चाय के बिजनेस में कमाई की बात करें तो यह आपको प्रतिदिन₹500 से लेकर 1000 रुपए तक यह बिजनेस कमा कर दे सकता है।
Conclusion
गांव में बिजनेस करने के कई बेहतरीन अवसर हैं बस जरूरत है सही प्लानिंग, मेहनत की। छोटे स्तर से शुरू करके आप धीरे-धीरे बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। ऊपर बताए गए गांव के बिजनेस आइडिया कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाले हैं। अगर आप इन्हें सीखकर और समझकर करे तो गांव में रहकर भी लाखों रुपये कमा सकते हैं
FAQs
1. क्या गांव में बिजनेस करना फायदेमंद है?
Ans – हाँ, अगर आप सही योजना के साथ बिजनेस करें तो गांव में भी अच्छा मुनाफा हो सकता हैं।
2. कौन सा बिजनेस गांव के लिए सबसे अच्छा है?
Ans – डेयरी फार्मिंग, पोल्ट्री,, ऑर्गेनिक खेती, और किराना स्टोर गांव में सबसे अच्छे बिजनेस हो सकता हैं।
3. क्या कम पैसे में गांव में बिजनेस शुरू किया जा सकता है
Ans – हाँ आप कम पैसे से भी शुरुआत कर सकते हैं जैसे सिलाई सेंटर या मोबाइल रिपेयरिंग।
4. क्या सरकार से कोई मदद मिलती है?
Ans – हाँ कई सरकारी योजनाएं हैं जैसे मुद्रा योजना, PMEGP आदि जो छोटे बिजनेस को लोन देती हैं।
आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye : बस 6 में से 1 तरीका चुनो और उससे पैसे कमाओ
कम लागत में Best बिजनेस आइडिया – शुरू करने के कुछ महीने बाद हर महीने होगी 20 हजार की कमाई
Hamidiye su kaçak tespiti Düzenli bakım, büyük ölçekli su hasarlarını önler. https://yooreal.com/read-blog/3030
5m follower
5k
Kısıklı Elektrikçi Emine H. – “Klima montajı için geldi. Hem montaj hem de elektrik bağlantısını mükemmel yaptı.” https://www.optikgazete.com/firma-rehberi/usta-elektrikci-888.html
usacl8
https://www.facebook.com/groups/453529250587466/?ref=share&mibextid=KtfwRi
16
Goreme open air museum Michael T. ★★★★☆ Via Ferrata climbing was thrilling! Safety gear top-notch. Not for acrophobics though – heights are REAL here. http://woorichat.com/read-blog/58578
nbkji3
Etiler su kaçağı tespiti Doğru Teşhis: Yanlış teşhislerden bıkmıştık. Ekip tesisat sorunumuzu hemen doğru teşhis etti. https://social.biblepay.org/read-blog/24422
Bulgurlu su kaçağı tespiti Su kaçağı sorunumu kırmadökme olmadan çözdüler, çok memnunum. https://joylife.in/read-blog/8099
Kartal su kaçağı tespiti Dairemizdeki su sızıntısını özel kameralarla buldular. Duvarları kırmadan sorunu çözdüler. Ayfer B. https://social.sustpressclub.org/read-blog/17002
Alibeyköy su kaçak tespiti Terastaki su kaçağını termal kamerayla tespit ettiler. İzolasyonu bozmadan sorunu çözdüler. Figen T. https://network.vietagri.online/read-blog/20460
Florya su kaçak tespiti Hızlı, güvenilir ve profesyonel bir hizmet. Tavsiye ederim. https://sociol.co/read-blog/7879
Tarabya su kaçağı tespiti Tuvaletteki gizli kaçağı akustik cihazlarla tespit ettiler. Çok temiz ve düzenli çalıştılar. Recep K. https://occ.orioncode.sg/read-blog/28424
9m0vru
Beylikdüzü su kaçağı tespiti Sürekli su basıncı düşüşleri gizli kaçakların habercisi olabilir. https://neorural.es/read-blog/3680
Acıbadem su kaçağı tespiti Ekip çok nazik, evi kirletmeden işi hallettiler. Teşekkürler! https://hades.xyphien.com/read-blog/14728_beykoz-su-kacak-tespiti.html
Website Bokep, KONTOL SCAM KONTOL SCAM
Üsküdar su kaçağı tespiti Testo termal kamera ile su kaçağı buldular, Üsküdar’da işlem çok hızlı ve kesin sonuç verdi. https://omsaptarshi.com/uskudar-su-kacagi-tespiti/
Profesyonel su kaçağı tespiti Evdeki su kaçağı canınızı mı sıkıyor? Üsküdar su kaçağı tespiti ekibimiz akıllı cihazlarla kaçağı anında tespit eder. https://sedigital.in/uskudarda-su-kacagi-tespiti-nasil-yapilir/