भारत ही नहीं पूरे विश्व में कपड़ा के बाद सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली वस्तु चप्पल है. आज के समय में कितना भी गरीब से गरीब व्यक्ति क्यों ना हो वह अपने लिए 1 जोड़ी चप्पल की व्यवस्था जरूर करता है. अगर देखा जाए तो एक नॉर्मल आदमी 1 साल में 4 जोड़ी चप्पल अपने लिए खरीदता है, आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हो कि चप्पल का व्यापार कितना बड़ा है.
तो अगर आप भी चप्पल का Business Start करना चाहते है तो ये बहुत अच्छी बात है, क्युकी यह Business आपको हर महीने लाखो रुपये कमा कर दे सकता है.
तो चलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Chappal Ka Business Kaise Start Kare.
Chappal Ka Business Kaise Start Kare
जूता चप्पल एक ऐसी वस्तु है जिसकी जरूरत हर उम्र के लोगों को होती है चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को अपने लिए 1 जोड़ी चप्पल चाहिए. तो आप चप्पल के बिजनेस को आप 2 तरीकों से कर सकते हो:-
- खुद चप्पल बनाकर
- होलसेल से कम दाम में चप्पल को खरीद कर और फिर उसे मार्केट में बेचकर
इन दो तरीकों से आप चप्पल का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो. इसमें अगर आप खुद चप्पल बनाकर बेचते हो तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा, लेकिन अगर आप होलसेल से बनी बनाई चप्पल को खरीद कर मार्केट में भेजते हो तो उसमें आपका मुनाफा थोड़ा कम होगा.
Chappal Banane Ka Business Kaise Start Kare
अगर आप चप्पल खुद बनाकर बेचना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले चप्पल बनाने में लगने वाले कच्चे माल जैसे – हवाई रबर शीट्स, स्ट्रैप्स शीट्स जैसे चीजो की आवश्यकता परेगी.
आप इन दोनों मटेरियल को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी ले सकते हैं. इन दोनों मटेरियल की व्यवस्था होने के बाद अब आपको चप्पल बनाने वाली मशीन की आवश्यकता होगी. अब इस मशीन में भी चार-पांच अलग-अलग तरह के मशीन होते हैं जिनका नाम आप अच्छे से नीचे पढ़ लो.
- सोल काटने वाली मशीन ( Sole Cutting Machine )
- होल करने वाली मशीन ( Hole Maker Machine )
- चप्पल ग्राइंडिंग मशीन ( Grinder Driller Machine )
- चप्पल डाई प्रिंटिंग मशीन ( Slipper Printing Machine )
- चप्पल हैंड ऑपरेटेड मशीन (Hand Operated Tool Machine)
Hawai Chappal Banane Ki Machine Ka Price
1. Hawai Chappal Sole Cutting Machine का Use और इसकी Price :-
सोल कटिंग मशीन का यूज हवाई रबर को काटकर उसको एक चप्पल से रूप में फिक्स आकार देने के लिए किया जाता है. यह मशीन बिजली पर चलती है आप इस मशीन से कई तरह की चप्पल और उसकी अलग-अलग साइज बना सकते हैं.
इस मशीन का दाम आपको मार्केट में 1L (लाख) तक पर सकती है.
2. Hole Maker Machine का Use और इसकी Price :-
होल मेकर मशीन का यूज चप्पल बनाते समय इसमें छेद करने के लिए किया जाता है.
इस मशीन का दाम आपको मार्केट में 12000 से ₹14000 तक पड़ सकता है.
3. Grinder Driller Machine का Use और इसकी Price :-
ग्राइंडर डीलर मशीन का यूज चप्पल में आए खुरदुरे पण और छोटे छोटे गढ़े को चिकना करने के लिए किया जाता है, ऐसा करने से चप्पल देखने में अच्छा लगता है. यह मशीन भी बिजली पर चलने वाली मशीन है.
इस मशीन की कीमत मार्केट में 8 से ₹9000 तक हो सकती है.
4. Slipper Printing Machine का Use और इसकी Price :-
इस मशीन का उपयोग चप्पल को प्रिंट करने के लिए किया जाता है ताकि चप्पल दिखने में अच्छे लगे.
इस मशीन की कीमत आपको मार्केट में 2 से ₹3000 तक पड़ सकती है.
5. Hand Operated Tool Machine का Use और इसकी Price :-
इस मशीन का उपयोग चप्पल के सोल में स्क्रैप को लगाने के लिए किया जाता है
यह मशीन आपको मार्केट में 4 से ₹5000 तक मिल सकती है.
Hawai Chappal Raw Material & Price
हवाई चप्पल बनाने के लिए उपयोग में आने वाले सभी चीजों को पहले दो भाग में बैठते हैं. पहले भाग में चप्पल बनाने के लिए उसमें लगने वाले कच्चे माल और दूसरे भाग में पैकेजिंग में लगने वाले सभी वस्तुओं को रखते हैं.
चप्पल बनाने के लिए आपको हवाई रबर शीट्स, स्ट्रैप्स शीट्स जैसे चीजो की आवश्यकता पड़ती है. हवाई रबर शीट्स की कीमत मार्किट में आपको 300 से 500 रु प्रति शीट तक पर सकती है. अब बात करते है स्ट्रैप्स शीट्स की तो इसकी कीमत उसके Quality पर निर्भर करती है इसलिए इसकी Price आपको अलग अलग मिलेगी.
अगर आप फैब्रिकेटेड स्ट्रैप्स लेते है तो आपको इसकी कीमत 4-8 रु प्रति मीटर तक लग सकती है वही आप अगर रबड़ वाली पट्टी का उपयोग करना चाहते हैं तो इसकी कीमत आपको 75 से ₹100 प्रति दर्जन लग सकती है.
जब आपकी चप्पल बनकर तैयार हो जाएगी तब आपको पैकेजिंग की आवश्यकता पड़ेगी तो उसके लिए आपको प्लास्टिक, कार्ड बोर्ड बॉक्स जैसे चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जो मार्केट में आसानी से मिल जाती है.
Chappal Banane Ka Raw Material Kahah Milega
चप्पल बनाने में लगने वाले सभी रॉ मैटेरियल आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएगी. आपको हर जगह उसकी कीमत में तुलना करनी है, आपको जहा कम रेट में रॉ मटेरियल मिल जाती है वहां से थोक में उठा ले.
अगर आप ऑनलाइन Raw Material मंगवाना चाहते है तो आप IndiaMart से मंगवा सकते है
Chappal Banane Ki Machine Kahan Milegi
चप्पल बनाने की मशीन आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट में मिल जाएगी. अगर आप ऑनलाइन मार्केट में चप्पल बनाने की मशीन खरीदना चाहते हैं तो आप इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं.
Chappal Ka Business Kaise Rahega
चप्पल का बिजनेस करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि अगर आप चप्पल को खुद से बनाते हैं तो आपको प्रत्येक चप्पल के पिस पर 25 से ₹30 तक का प्रॉफिट होगा लेकिन अगर आप मैन्युफैक्चरर्स नहीं बनना चाहते हैं और किसी होलसेल से चप्पल खरीद कर मार्केट में बेचना चाहते हैं तो आपको वहा प्रत्येक पीस पर 15 से ₹20 तक का प्रॉफिट हो सकता है.
Chappal Ka Business Kaise Shuru Kare
देखिए दोस्तों चप्पल का बिजनेस करना कोई बहुत ज्यादा कठिन काम नहीं है इसके लिए आपको ना तो चप्पल बनाने की जरूरत है और ना ही खुद की चप्पल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी खोलने की जरूरत है.
आप सीधा सीधा एक काम कर सकते हो, जो भी चप्पल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पहले से चप्पल बनाती है आप उनसे अपनी चप्पल बनाने के लिए डील कर सकते हो क्योंकि अभी के समय में कई सारे ऐसे चप्पल के ब्रांड हैं जिनकी खुद की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नहीं है लेकिन वह फिर भी दूसरे चप्पल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से अपने ब्रांड की चप्पल बनाते हैं और उसे बाजार में बेच सकते हैं.
Chappal Ka Business Kaisa Hai, Kitna Investment Lagega
चप्पल का बिजनेस करना एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है, अगर आपने इसको अच्छे से मैनेज कर लिया तो आपको यह बिजनेस महीने में लाखों रुपए तक कमा कर दे सकता है. आप चप्पल की बिजनेस को किन-किन तरीकों से कर सकते हो इसके बारे में मैंने ऊपर पूरे विस्तार से बताया हुआ है.
अगर इस बिजनेस में लगने वाले इन्वेस्टमेंट की बात करें तो अगर आप एक चप्पल मैन्युफैक्चरर कंपनी बनना चाहते हैं मतलब आप खुद से ही चप्पल बनाकर मार्केट में बेचना चाहते हैं, तो इसमें आपको 5L से ₹10L (लाख) तक का निवेश करना पड़ सकता है.
अगर आप चप्पल डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं, मतलब कि जहां चप्पल मैन्युफैक्चरर हो रही है वहां से आप चप्पल खरीद कर अपने पास थोक में रखते हैं और अपने यहां से मार्केट में छोटे छोटे दुकानदारों को चप्पल बेचते हैं तो इसमें आपका इन्वेस्टमेंट 3 लाख से 4 लाख तक लग सकता है.
अगर आप खुद की चप्पल की दुकान खोलकर चप्पल बेचना चाहते हैं तो इस काम में आपको एक से 50 हज़ार से 2 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है.
● अगर आप पानीपूरी का बिज़नेस करना चाहते है तो इसे पढ़े
तो आप इस तरह से चप्पल का व्यापार शुरू कर सकते हैं. अगर आपको हमारी ये Post Chappal Ka Business Kaise Start Kare अच्छी लगी तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे. अगर आपके साथ और कोई इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि उनका भी फायदा हो पाए.
Chappal Ka Business – FAQs
सोल कटिंग मशीन प्राइस ?
इस मशीन का दाम आपको मार्केट में 1लाख तक पर सकता है.
होल ड्रिलिंग मशीन प्राइस इन इंडिया ?
इस मशीन का दाम आपको मार्केट में 12000 से ₹14000 तक पड़ सकता है.
क्या चप्पल का बिज़नेस करना लाभदायक है ?
चप्पल का बिजनेस करना एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है, अगर आपने इसको अच्छे से मैनेज कर लिया तो आपको यह बिजनेस महीने में लाखों रुपए तक कमा कर दे सकता है.
चप्पल से बिज़नेस से एक दिन में कितना कमा सकते है ?
देखिए दोस्तों चप्पल से बिज़नेस से आप एक दिन में कितना कामा सकते है ये आपके सेल्लिंग से ऊपर निर्भर करता है. आपके दुकान से जितना ज्यदा चप्पल की Selling होगी उतनी ही ज्यदा आपकी कमाई होगी. लेकिन अगर Average देखा जाए तो आप अपने चप्पल की दूकान से एक दिन में 1000 रूपए तक तो कमा ही सकते है.
यहाँ पोस्ट पढ़े :-
▶ पानी पूरी का Business कैसे Start करे – कम पूंजी में गोलगप्पे का बिज़नस कैसे करें
▶ UP Me Job Kaise Paye – उत्तर प्रदेश में जॉब कैसे करे – UP Job Search