Pizza Ka Business Kaise Kare : आज से 10 साल पहले का समय ऐसा हुआ करता था जहां हमारे देश के लोग फास्ट फूड के बारे में ज्यादा जानते भी नहीं थे और आज का एक ऐसा समय है जहा हमारे देश के लगभग 90% लोग हर दिन बिना फास्ट फूड खाए नहीं रह पाते हैं.
समय के साथ हमेशा फास्ट फूड के प्रकारों में बदलाव होते आ रहे हैं मगर पिज्जा एक ऐसा फास्टफूड है जो विदेशों से लेकर अपने देश भारत तक अपना एक विशाल मार्केट बना चुका है.
अभी के समय में मार्केट में जितने भी फास्ट फूड के बिजनेस है उन सभी में पिज़्ज़ा का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रचलित है और हर समय इसकी डिमांड बनी रहती है तो इसलिए इस बिजनेस को करना बेहद फायदेमंद होता है.
चलिए जानते हैं पिज्जा का बिजनेस कैसे करें इस बिजनेस को करके आप कैसे महीने के ₹30,000 से ₹40,000 कमा सकते हैं साथ ही जानेंगे पिज़्ज़ा बनाने के लिए सामान कहां से खरीदें इसकी दुकान खोलने के लिए लोकेशन कैसे सेलेक्ट करें और इसका लाइसेंस कैसे लें.
Pizza Ka Business Kya Hai
पिज़्ज़ा का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिस की डिमांड समय के साथ हमेशा बढ़ते ही रहने वाली है. अगर आप Pizza Ka Business शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने यहां केवल पिज़्ज़ा ना बेच कर उसके साथ हॉट ड्रिंक्स, गोल्ड ड्रिंक्स, फ्रूट जूस, चाय, कॉफी, बर्गर जैसे चीजें भी साथ में बेच सकते हैं. इसके अलावा भी साथ में कई सारी चीजें बेच सकते.
Pizza Ka Business Kaise Kare
देखो दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए दो तरीके है, इन दो तरीकों से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो
- 1st – फ्रेंचाइजी लेकर
- 2nd – खुद बनाकर
1st – फ्रेंचाइजी लेकर अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करोगे तो इसमें आपको ज्यादा मेहनत या परेशानी नहीं होगी, क्योंकि यहां आप किसी एक बड़े ब्रांड से उनकी फ्रेंचाइजी खरीद लेते हो और उनके पिज़्ज़ा को अपनी दुकान से सेल करते हो.
तो अगर आप फ्रेंचाइजी लेकर पिज़्ज़ा का बिजनेस करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको उस कंपनी के फ्रेंचाइजी ब्रोकर से बात करना होगा. फ्रेंचाइजी लेते वक्त किसी भी कंपनी की कुछ शर्ते होती है जिससे आप अच्छे से पढ़ कर एग्रीमेंट साइन करें.
2nd – अगर आपको पिज्जा बनाना आता है और आप अच्छे से पिज़्ज़ा बना लेते हो तब तो यह बिजनेस आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि जब आप फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस को करेंगे तब आपका प्रॉफिट कम होगा लेकिन वहीं पर अगर आप खुद से पिज्जा बनाकर बेचते हैं तो यहां आप का प्रॉफिट ज्यादा होगा लेकिन साथ ही आपका मेहनत भी लगेगा.
अगर आपको पिज़्ज़ा बनाना आता है तो पिज़्ज़ा बनाते वक्त इसमें लगने वाली जितनी भी समान है उनकी भी जानकारी आपको होगी. अगर नहीं है तो नीचे विस्तार से आप जान सकते है.
Pizza Banane Ke Liye Kya Kya Chahiye
पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री: मान लीजिए अगर आपको 4 लोगों के लिए पिज़्ज़ा बनाना है तो इसमें लगने वाली सामग्री कुछ इस प्रकार होगी
- पिज़्ज़ा बेस 2 लीजिए
- टमाटर सॉस आधा कप लीजिए
- शेजवान सॉस आधा कप लीजिए
- शिमला मिर्च आधा कप बारीकी से कटा हुआ लीजिए
- प्याज ¾ कप लीजिए
- पत्ता गोभी एक कप बारीकी से कटा हुआ लीजिए
- स्वीट कॉर्न आधा कप उबला हुआ लीजिए
- नमक स्वादानुसार लीजिए
- काली मिर्च 2 Tsp (चमच)
- प्याज ¾ कप लीजिए
- चिल्ली फ्लेक्स 1 चमच लीजिए
- मोजरेला चीज 1 कप लीजिए
- तेल 2 Tbsp लीजिए
- नींबू का रस 2 Tsp लीजिए
- पनीर आधा कप पिसा हुआ लीजिए
● [2023] लाखो कमाओ – Noodle Ka Business Kaise Kare | Noodles Making Business, Idea, Plan In Hindi
Pizza Banane Ki Vidhi Kya Hai
पिज्जा बनाने की विधि : अगर आपको पिज़्ज़ा बनाने आती है तब तो आप आसानी से पिज़्ज़ा बना लेंगे मगर आप नए हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से पिज़्ज़ा बना सकते हैं.
- देखिए दोस्तों पिज्जा बनाने के लिए आपको सबसे पहले जितने भी प्रकार के आप सब्जी इस्तेमाल करने वाले हैं उन सभी को अच्छे से बारीकी बारीकी काटना होगा.
- बारीकी से सब्जी काटने के बाद अब आपको पनीर को अच्छे से मिक्स अप करना होगा और अपने सब्जी में इस पनीर को मिला देना होगा.
- अब आपको पिज़्ज़ा का बेस लेना है और उसके ऊपर अच्छी तरह से सब्जी और पनीर का मिक्सर डालते जाना है साथ में टोमेटो सॉस भी डालते जाना है.
- अब आपको अमूल बटर लेना है और पनीर – सब्जी के मिक्सर के ऊपर डाल देना है.
- इसके बाद आपको माइक्रोवेव ओपन करना है और उसमें पिज़्ज़ा को रख देना है और 6 मिनट का टाइमर सेट कर देना है .
- 6 मिनट के बाद आपका पिज्जा बनकर तैयार हो जाता है. अब तैयार होने के बाद आप कस्टमर आने पर इसे बेच सकते हैं. एक बात का हमेशा ध्यान रखेंगे आपका माइक्रोवेव बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए.
Domino’s Pizza Ki Franchise Kaise Le
- अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसमें जॉब करना पड़ेगा इसमें आपको मैनेजर या फिर सुपरवाइजर की नौकरी करना जरूरी होता है इसके बाद आप डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी आसानी से ले पाएंगे.
- अगर आप पहले से इसमें जॉब नहीं कर रहे हैं फिर भी आप डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे देश भारत में जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड इसकी फ्रेंचाइजी देती है.
- इसके लिए आप उसकी वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन डाल सकते हैं अगर आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाती है तो फिर उनके तरफ से उनके लोग आते हैं जो आपके लोकेशन की जांच करते हैं. अगर आप की लोकेशन सही रहती है तो आपको आगे की प्रोसेस के लिए भेज दिया जाता है.
- अगर आपको डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेना है तो आप शॉपिंग मॉल, ऑफिस बिल्डिंग, एयरपोर्ट, जू, टोल रोड जैसी जगहों पर अपनी दुकान की Location Select कर सकते हैं.
- आपके लोकेशन की जांच होने के बाद अगर आप का प्रोसेस आगे बढ़ता है तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, और आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं.
- उसके बाद अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं तो आपके सारे डॉक्यूमेंट जमा कर लिए जाते हैं और आपसे एक एग्रीमेंट साइन करवाया जाता है. एग्रीमेंट साइन करने से पहले उसके टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ लेना दोस्तों.
- इन सभी चीजों के कंप्लीट होने के बाद अब आपको कुछ महीनों के लिए ट्रेनिंग पर रखा जाता है.
- आपकी ट्रेनिंग जैसे ही कंप्लीट हो जाती है आपको डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी मिल जाती है.
● 2023 में लाखों कमाए | मिठाई का बिज़नेस कैसे करे – Sweet Shop Business Idea, Plan In Hindi
● [New] 2023 पनीर का बिज़नस कैसे शुरू करे – Paneer Making Business Plan, Cost, Profit In Hindi
Pizza Ke Business Ki Marketing Kaise Kare
अपने Pizza Ke Business Ki Marketing के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके की सहायता ले सकते हैं.
- ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए आपको कुछ पोस्टर या बैनर छपवा कर जगह-जगह लगाने होंगे जिससे आपकी ऑफलाइन में मार्केटिंग हो जाएगी.
- अगर आप ऑनलाइन अपने बिजनेस की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फिर गूगल के द्वारा आप अपने दुकान की एडवर्टाइजमेंट करा सकते हैं.
- ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट कराने के लिए आपको अपने दुकान के कुछ फोटो ग्राफिक डिजाइनर से बनवाने होंगे या फिर आप खुद ही Canva, Pixellab जैसे एंड्राइड एप्लीकेशन से पोस्टर डिजाइन कर सकते हैं.
- अपने दुकान की एक ऑफिसियल वेबसाइट भी बना लेना सही होता है ताकि लोग अगर गूगल पर Search करें Domino’s Pizza Near Me तो आपकी दुकान की जानकारी उन्हें पता चल सके.
- साथ में आपको गूगल मैप पर भी अपने दुकान की लोकेशन पब्लिक कर देना है ताकि लोगों की Domino’s Pizza Near Me Search Result में आपकी दुकान की लोकेशन और नाम आए .
Pizza Ke Business Ke Liye License Kaise Le
किसी भी Business को खुले तौर पर करने के लिए उससे संबंधित लाइसेंस बनवाना बेहद आवश्यक है. Pizza के बिजनेस के लिए आपको गुमास्ता लाइसेंस के साथ एक FSSAI License बनवाना होगा. बिना इस लाइसेंस के आप खुले तौर पर इस बिजनेस को नहीं कर पाएंगे यह गैरकानूनी माना जाता है.
FSSAI License बनाने के लिए आप FSSAI के Official Website पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
अगर आपको हमारी ये Post 2023 में पिज़्ज़ा का बिज़नेस कैसे करे, Pizza Ka Business Kaise Shuru Kare अच्छी लगी हो तो हमें निचे comment कर के जरुर बताए. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे comment में लिख कर जरुर पूछे. अगर आपके साथ और कोई इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उनका भी फायदा हो पाए.
यह पोस्ट भी पढ़े :-
▶ [New] 2023 Dudh Ka Business Kaise Kare – दूध का बिज़नस, डेयरी उद्योग कैसे शुरू करे
▶ [New] 2023 घर बैठे सिलाई का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Start Kare
▶ [New] 2023 चप्पल का Business कैसे करें – Chappal Ka Business Kaise Start Kare
▶ [New] 2023 पानी पूरी का Business कैसे Start करे – कम पूंजी में गोलगप्पे का बिज़नस कैसे करें