असली पैसा तो इस काम में है, जितना मर्जी पैसे छाप लो – Zero Investment Business

असली पैसा तो इस काम में है, जितना मर्जी पैसे छाप लो - Zero Investment Business
असली पैसा तो इस काम में है, जितना मर्जी पैसे छाप लो – Zero Investment Business

Zero Investment Business: दोस्तों अभी के समय में लोग पैसे कमाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं लेकिन फिर भी वे पैसे नहीं कमा पा रहे हैं. लेकिन आज मैं जो तरीका आपको बताने वाला आपको यह पता चल जाएगा कि असली पैसा तो इस काम में है. इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि वह कौन सा बिजनेस आइडिया है जिससे आप पैसे छाप सकते हो

अभी मैं जो पैसे छापने वाला बिजनेस आइडिया बताने जा रहा हूं अगर यह आइडिया आपको नहीं भी पसंद आता है तो इसके बाद जो पोस्ट आएगा मुझे पूरी उम्मीद है आपको वह आईडिया जरूर पसंद आएगा.

बिज़नेस आईडिया के लिए WhatsApp Group जॉइन करेयहाँ से जॉइन करे

असली पैसा तो इस काम में है

अभी के समय में हमारे देश के लगभग 90% युवा अपने घर से बाहर किसी दूसरे राज्य में या कहीं अपने घर से बहुत दूर रहते हैं. उन लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है अच्छा खाना मिल पाना. घर से दूर रहने पर वैसा खाना नहीं मिल पाता है जो घर पर पका पकाया हेल्दी और स्वादिष्ट खाना मिलता है. तो अगर आपको खाना पकाने का शौक है और आपके हाथ का खाना आपके फैमिली और दोस्त लोगों को पसंद आता है तो आप Home-Based Food Business शुरू कर सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी स्पेशल ट्रेनिंग या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. आप अपनी एक्जिस्टिंग कुकिंग स्किल और क्रिएटिविटी का उपयोग करके भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े: पैसे का रोना छोड़ो पढाई करते करते 30-40 हजार कमाओ वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट के – Best Online Business Idea

कैसे करे शुरू 

इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको अपने neighbourhood में लोगों के फूड प्रेफरेंस और डिमांड के बारे में थोड़ा रिसर्च करना होगा और लोगों से यह भी बात करना होगा कि क्या उन्हें खुद खाना बनाकर खाने में प्रॉब्लम आती है. अगर उनका उत्तर हां मिलता है तो फिर आप अपने स्पेशल डिशेज को बनाकर अपने नए neighbours और अपने एरिया के लोगों को सैंपल के तौर पर खीला सकते हैं और उनसे फीडबैक ले सकते हैं. 

अगर आपको पॉजिटिव रिस्पांस मिलता है तो आप अपने होम बेस्ड फूड बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. 

इस बिजनेस में आपको इन्वेस्टमेंट की कोई जरूरत नहीं है. आप जहां रहते हैं उसी में Existing kitchen का उपयोग करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. खाना बनाने का इंग्रेडिएंट्स लोकल मार्केट से जब आप थोक में खरीदेंगे तो उसका रेट भी कम लगेगा.

इस बिज़नेस से कितना पैसा कमा सकते है 

अभी के समय में Home-based Food Business की डिमांड काफी ज्यादा है.  अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं और एक बार जब आप अपने बिजनेस को एस्टेब्लिश कर लेंगे तो अपनी इनकम महीने के 40-50 हजार या उससे भी ज्यादा हो सकती है.

बस यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा आप अपने कस्टमर के प्रेफरेंस और फीडबैक के हिसाब से अपने खाने को कस्टमाइज करते रहना होगा और खाने की क्वालिटी को हमेशा मेंटेन करके रखना होगा.  लोगों को ऐसा स्वाद आना चाहिए जैसा खाना वह घर पर खाते हैं. पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.

यह भी पढ़े:
कम लागत में Best बिजनेस आइडिया, शुरू करते ही हर महीने होगी 20 हजार की कमाई
क्यों भटक रहे हो इधर-उधर, ये काम शुरू करो और 30-40 हजार महीने कमाओ – Best Business Idea

Previous articleपैसे का रोना छोड़ो पढाई करते करते 30-40 हजार कमाओ वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट के – Best Online Business Idea
Next articleक्यों भटक रहे हो इधर-उधर, ये काम शुरू करो और 30-40 हजार महीने कमाओ – Best Business Idea
Sunil yuvan
दोस्तों मेरा नाम सुनिल युवान है, और मै बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूँ l मैंने BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY (MUZAFFARPUR) से Physic(h) से B.sc किया है l साथ में FACTS EDUCATION SOLUTION PRIVATE LIMITED से ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION किया हैं, और आगे मेरी पढाई M.sc के लिए जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here